Loksadan। कोरबी चोटिया:- ग्राम पंचायत पाली के दर्री पारा, में पिछले दौ सप्ताह पूर्व संक्रामक बीमारी उल्टी दस्त के प्रकोप से लगभग एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों को अपने चपेट में ले लिया था, जिससे दो लोगों की अकाल मौत हो गई है.
और इधर दिनांक 21 अगस्त गुरुवार से गांव में भारी संख्या के तादात में हाथियों का झुंड डेरा डाल दिया है, जिससे ग्रामीण अपने घर से बाहर रोजमर्रा वस्तुओं के लिए निकलना मुश्किल हो गया है।