
रिपोर्ट : सुशील जायसवाल
कोरबी/चोटिया। पसान थाने के तहत कोरबी चौकी क्षेत्र के ग्राम झिनपुरी में 11 दिसंबर की दोपहर बड़ी घटना सामने आई। शराब के नशे में धुत बलजोर सिंह मरावी (26) घर में रखे धान को बेचने ले जा रहा था। पिता दुर्जन सिंह मरावी (55) ने इसका विरोध किया, तो बेटा आवेश में आकर तलवार से गर्दन पर जानलेवा वार कर बैठा।
समय रहते पिता ने गर्दन झुका ली, जिससे उनकी जान बच गई, लेकिन एक कान कटकर झूल गया। घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी सुरेश कुमार जोगी दल-बल के साथ पहुंचे और घायल को तुरंत पोड़ी उपरोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।
पुलिस ने आरोपी पुत्र के खिलाफ धारा 109 BNS के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय में पेशी के दौरान जमानत न मिलने पर आरोपी को जेल भेज दिया गया।






