रायपुर : हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी के परिणाम सुधार के लिए ठोस प्रयास करें : शिक्षा मंत्री श्री गजेन्द्र यादव

 

 

 

Loksadan.   स्कूल शिक्षा मंत्री श्री गजेन्द्र यादव ने लोक शिक्षण संचालनालय के अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक

 

रायपुर, 02 सितम्बर 2025

स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी कार्य मंत्री श्री गजेन्द्र यादव ने आज लोक शिक्षण संचालनालय के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि इस वर्ष हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं के परिणामों में सुधार लाने के लिए अभी से ठोस और प्रभावी प्रयास किए जाएं। इसके लिए स्कूलों की नियमित मॉनिटरिंग की जाए तथा पठन-पाठन की गुणवत्ता पर विशेष निगरानी रखी जाए। मंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि आवश्यकता पड़ने पर शिक्षकों को प्रशिक्षण एवं समुचित सलाह उपलब्ध कराई जाए।

बैठक में श्री सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी सचिव स्कूल शिक्षा एवं लोक शिक्षण संचालक श्री ऋतुराज रघुवंशी ने विभागीय संरचना, शासकीय स्कूलों और छात्रों की संख्या, शिक्षकों की स्थिति, शैक्षणिक पद, बजट प्रावधान, अधोसंरचना तथा विद्यार्थियों के लिए संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। मंत्री श्री यादव ने निःशुल्क गणवेश, निःशुल्क पाठ्यपुस्तक, शिक्षा का अधिकार अधिनियम और निःशुल्क सरस्वती साइकिल योजना की जानकारी लेकर इन योजनाओं को सुचारू रूप से लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान को भी पूरी गंभीरता से लागू करने पर जोर दिया।

श्री यादव ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता सुधार में सामुदायिक सहयोग बेहद आवश्यक है। इसके लिए स्कूलों में सामाजिक अंकेक्षण आयोजित किए जाएं, ताकि समाज की भागीदारी से शिक्षा व्यवस्था और सुदृढ़ हो सके। उन्होंने राज्य में आयोजित रजत जयंती समारोह के अवसर पर प्रस्तावित गतिविधियों पुस्तक वाचन दिवस, बाल पंचायत, एल्युमिनी मीट, शिक्षक दिवस और प्रदर्शनीक के आयोजन की रूपरेखा पर भी अधिकारियों से चर्चा की।

शिक्षा मंत्री ने जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने जिलों से शिक्षकों की संपूर्ण जानकारी, पदस्थापना तथा रिक्त पदों का विवरण संचालनालय को प्रस्तुत करें। इससे स्कूलों की स्थिति में सुधार हेतु आवश्यक कदम उठाए जा सकेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में सैनिक स्कूलों और केंद्रीय विद्यालयों की संख्या बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएं। बैठक में लोक शिक्षण संचालनालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

 

  • Manoj Thakur

    Related Posts

    मुंगेली में NHM संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का 23वें दिन जल सत्याग्रह

      लोक सदन   आपने बनाया है तो संवारोगे कब” थीम पर कल भाजपा कार्यालय के सामने जोरदार रैली   मुंगेली- एनएचएम के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की बेमियादी हड़ताल सोमवार को 23वें दिन भी जारी रही। आगर खेल परिसर से रैली निकालकर कर्मचारियों ने पुलघाट स्थित आगर नदी में उतरकर जल सत्याग्रह किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।   कर्मचारियों का कहना है कि अब वे केवल आश्वासन नहीं, बल्कि ठोस निर्णय चाहते हैं। जब तक 10 सूत्रीय मांगें पूरी नहीं होतीं, आंदोलन जारी रहेगा। बुधवार को संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी “आपने बनाया है तो संवारोगे कब” थीम पर सवाल रैली निकालकर ज़िला भाजपा कार्यालय के सामने प्रदर्शन करेंगे।   जिला अध्यक्ष पवन निर्मलकर ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा चुनावी वादों को भूल चुकी है। “मोदी की गारंटी” के नाम पर संविदा कर्मचारियों को 100 दिनों में नियमित करने का वादा किया गया था, लेकिन 20 महीनों और 160 से अधिक ज्ञापन देने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।   संघ पदाधिकारी डॉ. शशांक, डॉ. वाद्यकार, डॉ. पाण्डेय और डॉ. भास्कर ने कहा कि कर्मचारियों का गुस्सा अब चरम पर है। यदि जल्द मांगें पूरी नहीं हुईं तो विधानसभा घेराव के साथ-साथ मंत्रियों और विधायकों के घरों के बाहर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।   इस अवसर पर बड़ी संख्या में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे।

    ना जान ना पहचान और हो गया धमकाने का झूठा मुकदमा दर्ज, राजनीतिक द्वेष की भेंट चढ़ रहे भाजयुमो नेता बद्री अग्रवाल

    लोकसदन कोरबा:- जिले में तेज तर्रार युवा नेता और भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य बद्री अग्रवाल इन दिनों उपेक्षा का शिकार हो रहे है, 8 जनवरी 2023 कांग्रेस शासन काल के वीडियो को वायरल कर राजनीतिक द्वेष के तहत बिना जांच किए एफआईआर दर्ज करवाया गया है |   भाजयुमो नेता बद्री अग्रवाल ने बताया कि मैं सुबह नवभारत समाचार पत्र पढ़ने से मुझे ज्ञात हुआ कि किसी पोड़ीबाहर निवासी रंजित पटेल नामक किसी व्यक्ति ने धमकाने का आरोप पर सिविल लाइन थाना में अपराध दर्ज हुआ है, मैं किसी रंजीत पटेल नामक व्यक्ति को नही जानता हूँ, ना कभी मिला हूं, ना कभी किसी भी माध्यम से उससे मेरी कोई बात हुई है, उक्त वायरल वीडियो 8 जनवरी 2023 का है जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी, अभी भाजपा संगठन में नियुक्तियों का समय चल रहा है इसको देखते हुए उक्त वीडियो को अब वायरल किया जा रहा है कही न कही ये द्वेष पूर्ण राजनीति की साजिश है छवि धूमिल करने की साजिश है |   *बद्री अग्रवाल ने कोरबा एसपी से की लिखित शिकायत*   पोड़ीबहार निवासी रंजीत पटेल के द्वारा मनगढ़त झूठा एफआईआर दर्ज कराया गया जिससे मेरी प्रतिष्ठा और सम्मान को ठेस पहुंचाई गई हैं |   बद्री अग्रवाल वर्तमान समय में पितृमोक्षार्थ कार्य के लिए गया बिहार में है, ऐसे में रंजीत पटेल को धमकाने का प्रश्न ही उत्पन्न नही होता है, इससे ऐसा प्रतीत होता है कि प्रतिष्ठा को धूमिल करने की नियत से एफआईआर दर्ज करवाया गया है जिससे मै मानसिक और शारीरिक रूप से पीड़ित होना बताया और उचित न्याय करने की मांग की है |

    अन्य खबरे

    माटी अधिकार मंच ने किया गेट जाम, समस्या समाधान हेतु त्रिपक्षीय वार्ता पर बनी सहमति

    माटी अधिकार मंच ने किया गेट जाम, समस्या समाधान हेतु त्रिपक्षीय वार्ता पर बनी सहमति

    राज्य स्तरीय शूटिंग में कोरबा जिले के खिलाड़ियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन। जूनियर और सीनियर वर्ग में जीता 3 मेडल

    राज्य स्तरीय शूटिंग में कोरबा जिले के खिलाड़ियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन। जूनियर और सीनियर वर्ग में जीता 3 मेडल

    मुंगेली में NHM संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का 23वें दिन जल सत्याग्रह

    मुंगेली में NHM संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का 23वें दिन जल सत्याग्रह

    कोरबा जिले के दर्री में सालेम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की बदहाल स्थिति, बच्चों को खुद लाना पड़ता है पानी, पंखे व साफ-सफाई में भी भारी कमी

    कोरबा जिले के दर्री में सालेम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की बदहाल स्थिति, बच्चों को खुद लाना पड़ता है पानी, पंखे व साफ-सफाई में भी भारी कमी

    नगर निगम की लापरवाही, गौसेवकों ने किया स्ट्रीट डॉग का अंतिम संस्कार

    नगर निगम की लापरवाही, गौसेवकों ने किया स्ट्रीट डॉग का अंतिम संस्कार

    आदित्य सिंह उर्फ आदि की गुंडई ने उड़ाया कानून की धज्जियां, फरार आरोपियों पर पुलिस की खामोशी से बढ़ा जनआक्रोश”

    आदित्य सिंह उर्फ आदि की गुंडई ने उड़ाया कानून की धज्जियां, फरार आरोपियों पर पुलिस की खामोशी से बढ़ा जनआक्रोश”