
✍️ भागीरथी यादव
सक्ती। नववर्ष के मौके पर अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। 31 दिसंबर को आबकारी वृत्त सक्ती की संयुक्त टीम ने ग्राम जुड़गा में संचालित एक अवैध महुआ शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दिया। यह कार्रवाई सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष उप्पल को मिली पुख्ता मुखबिर सूचना के आधार पर की गई।
सूचना के अनुसार, नववर्ष के अवसर पर ग्राम जुड़गा के नाले किनारे चोरी-छिपे महुआ शराब का बड़े पैमाने पर निर्माण किया जा रहा था। सूचना मिलते ही आबकारी विभाग ने तत्काल टीम गठित कर मौके पर दबिश दी।
दबिश के दौरान मचा हड़कंप, आरोपी फरार
आबकारी टीम को देखते ही मौके पर मौजूद कुछ संदिग्ध अंधेरे और झाड़ियों का फायदा उठाकर फरार हो गए। हालांकि टीम ने मौके से शराब निर्माण में लगी पांच चालू भट्टियों को नष्ट किया।
115 लीटर तैयार शराब जब्त, सैकड़ों लीटर बनने से रोकी गई
कार्रवाई के दौरान झाड़ियों में छुपाकर रखी गई लगभग 115 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त की गई। इसके साथ ही 20 बोरियों में भरा करीब 500 किलोग्राम महुआ लाहन मौके पर सैंपल लेकर नष्ट किया गया। अधिकारियों के अनुसार, इस लाहन से सैकड़ों लीटर अवैध शराब तैयार की जा सकती थी, जिसे समय रहते रोक दिया गया।
जंगल और नालों में छिप रहे शराब माफिया
आबकारी विभाग ने बताया कि लगातार सख्त कार्रवाई के चलते अब शराब माफिया घरों के बजाय दूर-दराज के नालों और जंगलों में फैक्ट्रियां संचालित कर रहे हैं। विभाग ने साफ किया है कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान आगे भी इसी तरह जारी रहेगा और माफियाओं को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
नववर्ष पर की गई यह कार्रवाई आबकारी विभाग की सख्ती और सतत निगरानी का स्पष्ट संदेश है।






