✍️ भागीरथी यादव
रायपुर। राजधानी रायपुर में एक ऐसा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे शहर को स्तब्ध कर दिया। खम्हारडीह थाना क्षेत्र में एक पति ने पहले अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फिर गहरे भावनात्मक टूटन के चलते खुद भी ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। घटना स्थल से मिले सुसाइड नोट ने सभी को झकझोर कर रख दिया है।
कैसे हुआ दर्दनाक हादसा
ह
मृतक की पहचान बिहार निवासी राजेंद्र गुप्ता के रूप में हुई है, जो रायपुर के चंडी नगर (खम्हारडीह) में किराए के मकान में रहता था और वेल्डिंग का काम करता था। पत्नी रेखा गुप्ता के साथ वह कई वर्षों से राजधानी में रह रहा था। बताया जा रहा है कि कुछ समय से दांपत्य जीवन में तनाव था, लेकिन इतना बड़ा कदम उठाए जाने की किसी को कल्पना भी नहीं थी।
पहले पत्नी की हत्या, फिर रेलवे ट्रैक पर समाप्त की अपनी जिंदगी
राजेंद्र ने शनिवार देर रात किसी विवाद के बाद अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद वह घर से निकल गया और सीधे लभांडी रेलवे पटरी पर पहुँचा। वहाँ उसने तेज रफ्तार ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी।
घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन सीएसपी रमाकांत साहू, तेलीबांधा पुलिस और खम्हारडीह थाना पुलिस मौके पर पहुँची। दोनों जगह पुलिस की मौजूदगी के बीच माहौल बेहद भारी था।
भावनाओं से भरा सुसाइड नोट मिला
राजेंद्र के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें वह लिखता है—
> “मैं अपनी बीबी और बच्चों के बिना नहीं रह सकता… इसलिए मैं भी आत्महत्या कर रहा हूँ।
मेरी मौत के बाद बच्चों को मेरे परिजनों के पास पहुँचा दिया जाए।”
सुसाइड नोट का यह भावनात्मक और दर्दभरा ज़िक्र मामले को और भी मार्मिक बना देता है।
दो मासूम बच्चों पर टूटा दुखों का पहाड़
इस दंपत्ति के दो छोटे बच्चे हैं, जिन पर अचानक से अनाथ होने का दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पुलिस बच्चों को सुरक्षित रखकर परिजनों से संपर्क कर रही है।
इलाके में पसरा मातम, जांच जारी
घटना की जानकारी फैलते ही चंडी नगर और आसपास के इलाकों में मातम जैसा माहौल बन गया। पड़ोसी भी सदमे में हैं कि एक परिवार देखते ही देखते कैसे बिखर गया। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।






