
✍️ भागीरथी यादव
कटघोरा।। कसनिया इलाके में हुई फायरिंग की घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों – दुर्गेश पांडेय, हर्ष सिंह और आशीष जांगड़े को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। हालांकि, मामले का मुख्य साज़िशकर्ता शक्ति सिंह अब भी फरार है। पुलिस का कहना है कि उसकी गिरफ्तारी के बाद पूरे षड्यंत्र की परतें खुलेंगी।
शूटर का कबूलनामा
पुलिस पूछताछ में आरोपी दुर्गेश पांडेय ने कबूल किया कि उसे फायरिंग के लिए 10 हजार रुपये की सुपारी दी गई थी। शुरुआती योजना में तोसीफ मेमन को निशाना बनाना था, लेकिन बाद में सीधे उनके घर पर फायरिंग की गई। वारदात के बाद दुर्गेश मौके से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन स्थानीय लोगों की सतर्कता से वह पकड़ में आ गया और पुलिस को सौंप दिया गया।
परिजनों में दहशत, सुरक्षा की मांग
घटना से तोसीफ मेमन और उनका परिवार बेहद डरा और सहमा हुआ है। परिजनों ने लगातार बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रशासन से सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।
हथियार और बाइक जब्त
पुलिस ने मौके से खाली खोखे बरामद किए। वहीं आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बाइक (सोज़ो 12-एम 3082) और कसनिया स्कूल के पास झाड़ियों में छिपाया गया देसी कट्टा भी जब्त किया गया।






