“त्योहारों के मौसम में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन अक्टूबर में पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा।”

Loksadan।  दुर्ग और हज़रत निज़ामुद्दीन के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन की घोषणा की गई है, जो आगामी त्योहारों के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जाएगी। यह ट्रेन दुर्ग से गाड़ी संख्या 08760 और हज़रत निज़ामुद्दीन से गाड़ी संख्या 08761 के रूप में चलेगी।

 

 

*ट्रेन का समय और ठहराव:*

 

– 08760 दुर्ग–हज़रत निज़ामुद्दीन पूजा स्पेशल:

 

– दुर्ग से प्रस्थान: 10:45 बजे

 

– रायपुर आगमन/प्रस्थान: 11:20 / 11:25

 

– उसलापुर (बिलासपुर): 13:20 / 13:30

 

– हज़रत निज़ामुद्दीन आगमन: अगले दिन 11:10 बजे

 

– 08761 हज़रत निज़ामुद्दीन–दुर्ग पूजा स्पेशल:

 

– हज़रत निज़ामुद्दीन से प्रस्थान: 12:30 बजे

 

– आगरा कैंट: 15:40 / 15:45

 

– दुर्ग आगमन: अगले दिन 15:00 बजे

 

*यात्रा तिथियां:*

 

– 08760 दुर्ग–हज़रत निज़ामुद्दीन पूजा स्पेशल: 05 अक्टूबर से 23 नवंबर 2025 तक, हर रविवार को दुर्ग से रवाना होगी।

 

– 08761 हज़रत निज़ामुद्दीन–दुर्ग पूजा स्पेशल: 06 अक्टूबर से 24 नवंबर 2025 तक, हर सोमवार को निजामुद्दीन से चलेगी।

 

रास्ते में यह ट्रेन रायपुर, उसलापुर (बिलासपुर), पेंड्रा रोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी मुरवारा, दमोह, सागर, झांसी, आगरा कैंट, मथुरा जंक्शन और पलवल स्टेशनों पर ठहरेगी।

  • Manoj Thakur

    Related Posts

    छिन्दपुर स्कूल में लापरवाही : प्रभारी प्रधानपाठक व भृत्य पर गंभीर आरोप

      ✍🏼 लोकसदन प्रतिनिधि, कोरबा   कोरबा। शासकीय माध्यमिक विद्यालय छिन्दपुर में शैक्षणिक व्यवस्था चरमराई हुई है। विद्यालय में कार्यरत प्रभारी प्रधानपाठक सागर टंडन और भृत्य उमाशंकर पाटले पर मनमाने…

    🌞 आज का राशिफल – 28 अगस्त (गुरुवार)

    Loksadan:-   🐏 मेष (Aries) आज का दिन आपके लिए उत्साह और ऊर्जा से भरा रहेगा। आप अपने कार्यक्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ छू सकते हैं। जिन कामों को लंबे समय…

    अन्य खबरे

    छिन्दपुर स्कूल में लापरवाही : प्रभारी प्रधानपाठक व भृत्य पर गंभीर आरोप

    छिन्दपुर स्कूल में लापरवाही : प्रभारी प्रधानपाठक व भृत्य पर गंभीर आरोप

    🌞 आज का राशिफल – 28 अगस्त (गुरुवार)

    🌞 आज का राशिफल – 28 अगस्त (गुरुवार)

    दर्री क्षेत्र अंधकार में डूबा — बिजली कटौती और वोल्टेज की समस्या से जनता बेहाल

    दर्री क्षेत्र अंधकार में डूबा — बिजली कटौती और वोल्टेज की समस्या से जनता बेहाल

    छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस सेवा के 7 अधिकारी बने आईपीएस, गृह मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना, देखें लिस्ट….

    छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस सेवा के 7 अधिकारी बने आईपीएस, गृह मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना, देखें लिस्ट….

    सक्रिय पत्रकार हजरत खान को जान से मारने का कोशिश,सिर पर रॉड से किया प्राण घातक हमला,आई गंभीर चोंट,वारकर भागे आरोपी।

    सक्रिय पत्रकार हजरत खान को जान से मारने का कोशिश,सिर पर रॉड से किया प्राण घातक हमला,आई गंभीर चोंट,वारकर भागे आरोपी।

    हाथियों की चिंघाड़ से थर्राया कोरबी अंचल क्षेत्र!  खदेड़ते समय हुआ युवक चोटील का शिकार!

    हाथियों की चिंघाड़ से थर्राया कोरबी अंचल क्षेत्र!   खदेड़ते समय हुआ युवक चोटील का शिकार!