Loksadan
कोरबा। पुरानी बस्ती को-ऑपरेटिव बैंक गली स्थित श्री विनायक गणेशोत्सव समिति द्वारा इस वर्ष भी भव्य गणेशोत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन लगातार 11वें वर्ष आयोजित किया जा रहा है। समिति ने जानकारी दी है कि गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर 26 अगस्त 2025 को गणेशजी की प्रतिमा का आगमन होगा और विविध धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
समिति द्वारा बताया गया कि प्रतिदिन विभिन्न आकर्षक प्रस्तुतियां, भजन-कीर्तन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकी और आतिशबाजी का आयोजन होगा। स्थानीय कलाकारों सहित आमजन भी इस आयोजन में भाग ले सकेंगे।
गणेशोत्सव का भव्य विसर्जन 5 सितंबर 2025 को शोभायात्रा के साथ संपन्न होगा। आयोजन समिति ने नगरवासियों से इस धार्मिक और सांस्कृतिक उत्सव में शामिल होकर इसे सफल बनाने की अपील की है।
👉 इस दौरान गणेशोत्सव स्थल पर सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए जाएंगे।





