
मनेंद्रगढ़। शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में पिछले दो महीनों से भालू अपने दो शावकों के साथ लगातार विचरण कर रहा है, जिससे लोगों में भय और असुरक्षा का माहौल है। इस गंभीर मुद्दे पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने वन विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और कठोर कार्रवाई की मांग की।
पार्टी के जिला एमसीबी अध्यक्ष केवल सिंह ने बताया कि भालू विचरण की घटनाएँ आम चर्चा का विषय बन चुकी हैं, लेकिन विभागीय अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। पूर्व में भालू द्वारा राजस्व विभाग के एक कर्मचारी पर हमला भी किया गया था, जो स्थिति की गंभीरता को दर्शाता है।
उन्होंने आरोप लगाया कि वनमंडलाधिकारी मनीष कश्यप की गैर-जिम्मेदाराना कार्यशैली से आमजन की सुरक्षा और कीमती वन संपदा दोनों खतरे में हैं। इसी बीच क्षेत्रीय वनों में कीमती वृक्षों की अवैध कटाई और लकड़ी तस्करी का धंधा खुलेआम संचालित हो रहा है, जिस पर रोक लगाने में विभाग नाकाम साबित हो रहा है।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की प्रमुख मांगें:
लापरवाह अधिकारी को तत्काल पद से हटाया जाए।
भालू और उसके शावकों को सुरक्षित पकड़कर उपयुक्त वन क्षेत्र में शिफ्ट किया जाए।
लकड़ी तस्करी और अवैध कटाई पर विशेष निगरानी रखकर नियंत्रण किया जाए।
केवल सिंह ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो पार्टी और आमजन आंदोलन की राह अपनाने को मजबूर होंगे।






