
कौशल विकास यात्रा 2025 के अंतर्गत आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम
कोरबा। कौशल विकास यात्रा 2025 के अंतर्गत मंगलवार को कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में पहुंचे कौशल रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम के तहत एआई लिटरेसी मिशन के अंतर्गत विद्यार्थियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और भविष्य की तकनीकों के प्रति जागरूक किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रशांत बोपापुरकर के मार्गदर्शन में किया गया। इस दौरान विषय विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों और सहायक प्राध्यापकों को कौशल विकास, रोजगार के नए अवसरों तथा बदलते तकनीकी परिदृश्य से अवगत कराया।
आईसेक्ट के प्रवक्ता अरुण कुमार साहू और आकाश राखोंडे ने जानकारी देते हुए बताया कि देश की अग्रणी कौशल एवं उच्च शिक्षा संस्था आईसेक्ट द्वारा आयोजित कौशल विकास यात्रा 2025 का सफल समापन हो गया है। यह यात्रा 6 अक्टूबर 2025 से प्रारंभ होकर 20 राज्यों के 300 जिलों के 500 स्कूलों, कॉलेजों और शैक्षणिक संस्थानों तक पहुँची। यात्रा के माध्यम से लाखों विद्यार्थियों, युवाओं और शिक्षकों को कौशल विकास और भविष्य की तकनीकों की जानकारी दी गई।
इस वर्ष की यात्रा का मुख्य आकर्षण एआई लिटरेसी मिशन रहा, जिसके तहत युवाओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बुनियादी समझ, उपयोगिता और उससे जुड़ी संभावनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया।








