
✍️ भागीरथी यादव
हिमाचल – प्रदेश के मंडी शहर में शनिवार देर शाम एक भयावह वारदात सामने आई। सैन मोहल्ला में रहने वाले नंदलाल ने आपसी विवाद के दौरान अपनी पत्नी पर तेजाब फेंककर उसे घर की छत से नीचे धक्का दे दिया।

50 प्रतिशत तक झुलसी महिला को पहले जोनल अस्पताल मंडी और फिर गंभीर हालत के कारण एम्स बिलासपुर रेफर किया गया है। दोनों धर्मपुर क्षेत्र के निवासी हैं और लंबे समय से मंडी में रह रहे थे।
वारदात के बाद नंदलाल घर की ऊपरी मंजिल में छिप गया, लेकिन पुलिस ने दरवाजा तोड़कर उसे गिरफ्तार कर लिया। एएसपी अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह घटना एक बार फिर महिला सुरक्षा और घरेलू हिंसा की गंभीरता को उजागर करती है।








