Loksadan। कोरबा। सक्रिय पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय पत्रकार एकता सम्मेलन आज शुक्रवार, 5 सितम्बर को फॉरेस्ट रेस्ट हाउस कसनियां, कटघोरा में सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा। इस सम्मेलन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आयोजन को लेकर पत्रकार जगत में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. पवन कुमार सिंह (जिला अध्यक्ष, जिला पंचायत कोरबा) और श्री प्रकाश चंद्र जाखड़ (जनपद उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा) होंगे। वहीं विशिष्ट अतिथियों में पूर्व विधायक मोहित राम केरकेट्टा, नगर पालिका अध्यक्ष राज जायसवाल, समाजसेवी नरेंद्र साहू, वन परिक्षेत्राधिकारी कुमार निशांत, पूर्व जनपद सदस्य प्रदीप जायसवाल, पूर्व उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद बजरंग पटेल और विधायक प्रतिनिधि कुलदीप मरकाम शामिल रहेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के प्रदेश अध्यक्ष गणेश दास महंत करेंगे।
सम्मेलन में प्रदेशभर से पत्रकारों की उपस्थिति रहेगी। इस अवसर पर उन पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने अपनी लेखनी और निष्पक्ष कार्यशैली से समाज में विशेष पहचान बनाई है। साथ ही पत्रकारिता के क्षेत्र में आ रही चुनौतियों, न्यूज़ कवरेज के दौरान पेश आने वाली समस्याओं और संगठन की मजबूती पर विस्तृत चर्चा होगी।
सक्रिय पत्रकार संघ का मानना है कि पत्रकारों की एकजुटता ही उनकी सबसे बड़ी शक्ति है। यही कारण है कि यह सम्मेलन न सिर्फ पत्रकारों की आवाज़ को और बुलंद करेगा, बल्कि संगठन को मजबूत करने और नई इकाइयों के गठन जैसे अहम मुद्दों पर भी दिशा तय करेगा।