कांवड़ यात्रा बनी आस्था का महाकुंभ, भोपालपटनम में गूंजे जयकारे, सज गया शिवधाम।

बीजापुर – श्रावण मास के चौथे सोमवार को नगर की धरती पर भक्ति और आस्था की अनुपम छवि देखने को मिली, जब नगर के प्राचीन शिव मंदिर में भव्य कांवड़ यात्रा का आयोजन हुआ। यह आयोजन केवल एक धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि श्रद्धा, सेवा और समर्पण का अद्भुत संगम बन गया। सुबह की पहली किरण के साथ ही श्रद्धालुओं का कारवां इंद्रावती नदी के तिमेड़ घाट पर इकट्ठा होने लगा। वहां विधिवत मंत्रोच्चार के बीच मां गंगा और भगवान शिव का आह्वान किया गया। इसके बाद करीब 500 कांवड़िए अपने कांधे पर भगवा और पुष्पों से सजी कांवड़ लिए ‘हर हर महादेव’ और ‘बम-बम भोले’ के जयघोष के साथ यात्रा पर निकल पड़े। साथ ही, इस बार की यात्रा में 200 महिलाओं की टोली ने सिर पर कलश रखकर तीन किलोमीटर की पदयात्रा की, जो भोलेनाथ के प्रति उनकी निष्ठा और शक्ति का परिचायक बनी।

पूरे मार्ग में भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था। गोल्लगुड़ा के ग्रामीणों ने रास्ते में फूल बरसाकर, जयघोष के साथ और जलपान कराकर कांवड़ियों का स्वागत किया। नगर पंचायत भोपालपटनम द्वारा पेयजल की समुचित व्यवस्था की गई थी, जिससे यात्रा में शामिल भक्तों को गर्मी से राहत मिली। वहीं पुलिस विभाग ने सुरक्षा व्यवस्था को भली- भांति संभाला। तिमेड से नगर तक जवानों की तैनाती की गई थी और यात्रा का मार्ग पूरी तरह नियोजित और नियंत्रित रहा। स्वास्थ्य विभाग की टीम विशेष रूप से सतर्क रही, और कई स्थानों पर डिहाइड्रेशन से पीड़ित कांवड़ियों को प्राथमिक उपचार भी प्रदान किया गया।

शिव मंदिर परिसर इस अवसर पर किसी तीर्थ स्थल जैसा दिखाई दे रहा था। मंदिर को फूलों, पारंपरिक तोरणों और भगवा ध्वजों से इस तरह सजाया गया था कि श्रद्धालु मंदिर की देहरी पर आते ही आध्यात्मिक भावों से भर उठते थे। मंदिर के गर्भगृह में भक्तों की लंबी कतारें लगी थीं, और सभी ने विधिपूर्वक पवित्र जल से शिवलिंग पर जलाभिषेक कर भगवान भोलेनाथ से आशीर्वाद मांगा। पूजा-अर्चना और दर्शन के बाद, मंदिर समिति द्वारा श्रद्धालुओं को दक्षिण भारतीय व्यंजन ‘पुलिहारा’ का प्रसाद वितरित किया गया, जो स्वाद में उत्कृष्ट था।

इस संपूर्ण आयोजन को लेकर शिव मंदिर समिति के अध्यक्ष कमल सिंह कोर्राम ने जानकारी देते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा की यह परंपरा वर्ष 2022 से लगातार जारी है, और हर वर्ष इसमें श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि हो रही है। उन्होंने बताया कि इस यात्रा में अब बच्चे, युवा, महिलाएं और बुजुर्ग सभी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं, जिससे यह आयोजन एक धार्मिक उत्सव से कहीं आगे, सामाजिक एकजुटता का माध्यम बन गया है।

  • Related Posts

    गरियाबंद में दर्दनाक हादसा: खुले कुएं में गिरने से तेंदुए की मौत, वन विभाग जांच में जुटा

    ✍️ भागीरथी यादव     छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से एक बेहद संवेदनशील और चिंताजनक मामला सामने आया है। पांडुका वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम टोनहीडबरी में एक तेंदुए की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को कुएं से बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार, गांव से लगे खेत में बने एक खुले कुएं में ग्रामीणों ने तेंदुए को पड़ा देखा। पास जाकर देखने पर उसकी मौत की पुष्टि हुई। आशंका जताई जा रही है कि तेंदुआ रात के समय शिकार की तलाश में आबादी की ओर आया होगा और अंधेरे में संतुलन बिगड़ने या शिकार का पीछा करते हुए खुले कुएं में गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी तुरंत सक्रिय हो गए। गरियाबंद के वन मंडलाधिकारी (DFO) शासिगानंदन स्वयं अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरी स्थिति का जायजा लिया। उनकी निगरानी में ही तेंदुए के शव को सुरक्षित तरीके से कुएं से बाहर निकाला गया। वन विभाग ने तेंदुए की मौत के वास्तविक कारणों की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल प्राथमिक तौर पर इसे दुर्घटना माना जा रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह की आधिकारिक पुष्टि हो सकेगी। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि कहीं इलाके में शिकारियों द्वारा कोई जाल तो नहीं बिछाया गया था। इस घटना ने एक बार फिर वन्यजीवों की सुरक्षा और ग्रामीण क्षेत्रों में खुले कुओं से होने वाले खतरों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

    नवागढ़ थाना घेराव: आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप, सतनामी समाज का उग्र प्रदर्शन

      नवागढ़ क्षेत्र में उस समय तनावपूर्ण स्थिति बन गई जब आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित सतनामी समाज के पदाधिकारियों, ग्रामीणों और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में नवागढ़ थाना पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि घटना से जुड़े स्पष्ट सबूत और पीड़ितों के बयान मौजूद होने के बावजूद आरोपियों को जानबूझकर संरक्षण दिया जा रहा है। प्रदर्शन के दौरान समाज के लोगों ने आरोप लगाया कि आरोपी पक्ष लगातार पीड़ित युवकों और उनके परिवार को जान से मारने की धमकियां दे रहा है। इन धमकियों के चलते पीड़ित परिवार भय और दहशत के साये में जीने को मजबूर है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो किसी बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता। सतनामी समाज और भीम आर्मी ने पुलिस प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच कर सभी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने तथा पीड़ित परिवार को सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि जल्द ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। थाना परिसर में भारी भीड़ और बढ़ते आक्रोश को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि शिकायत की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इस घटनाक्रम को लेकर क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है और प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

    अन्य खबरे

    गरियाबंद में दर्दनाक हादसा: खुले कुएं में गिरने से तेंदुए की मौत, वन विभाग जांच में जुटा

    गरियाबंद में दर्दनाक हादसा: खुले कुएं में गिरने से तेंदुए की मौत, वन विभाग जांच में जुटा

    नवागढ़ थाना घेराव: आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप, सतनामी समाज का उग्र प्रदर्शन

    नवागढ़ थाना घेराव: आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप, सतनामी समाज का उग्र प्रदर्शन

    मड़ई मेले में चाकूबाज़ी से सनसनी, युवक की हत्या

    मड़ई मेले में चाकूबाज़ी से सनसनी, युवक की हत्या

    भिलाई में औद्योगिक हादसा: सिसकोल प्लांट में क्रेन ऑपरेटर की दर्दनाक मौत

    भिलाई में औद्योगिक हादसा: सिसकोल प्लांट में क्रेन ऑपरेटर की दर्दनाक मौत

    नशे के खिलाफ मनेंद्रगढ़ पुलिस का सख्त संदेश, थाना प्रभारी दीपेश सैनी ने युवाओं को दिखाई सही राह

    नशे के खिलाफ मनेंद्रगढ़ पुलिस का सख्त संदेश, थाना प्रभारी दीपेश सैनी ने युवाओं को दिखाई सही राह

    डी. वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, मनेंद्रगढ़ में पराक्रम दिवस और वसंत पंचमी का प्रेरणादायी उत्सव

    डी. वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, मनेंद्रगढ़ में पराक्रम दिवस और वसंत पंचमी का प्रेरणादायी उत्सव