✍️ भागीरथी यादव
जश्न रिसॉर्ट में 12 अक्टूबर को हुए हाई-प्रोफाइल इवेंट के बाद उपजे विवाद में आखिरकार प्रमुख पक्षकार अनिल द्विवेदी को बड़ी राहत मिली है। मारपीट और विवाद से जुड़े मामले में हाईकोर्ट ने 6 नवंबर को उन्हें अग्रिम जमानत प्रदान कर दी। यह वही कार्यक्रम था जिसमें हरियाणा की लोकप्रिय परफॉर्मर सपना चौधरी ने प्रस्तुति दी थी, और घटना के बाद मामला शहर में सुर्खियों का केंद्र बन गया था।
कैसे बढ़ा विवाद?
सूत्रों के मुताबिक, देर रात आयोजित शो के दौरान अचानक डांस एक्ट छोटा कर दिए जाने से आयोजक पक्ष नाराज हो गया। परफॉर्मेंस बढ़ाने को लेकर शुरू हुई बहस देखते ही देखते तीखी नोकझोंक में बदल गई।
इसी दौरान रिसॉर्ट से जुड़े केनी और गोल्डी मौके पर पहुंचे, जहां स्थिति और बिगड़ गई और मामला पुलिस तक जा पहुंचा।
रात करीब 1 बजे अनिल द्विवेदी ने FIR दर्ज करवाई, जिसके कुछ ही घंटों बाद रिसॉर्ट संचालकों की ओर से काउंटर FIR भी दर्ज करा दी गई। इस केस में केनी, गोल्डी और ईशान को पहले ही राहत मिल चुकी थी, और अब अनिल को भी जमानत मिलने के बाद दोनों पक्षों की कानूनी टकराहट कुछ नरम पड़ती दिख रही है।
—
जश्न रिसॉर्ट—विवादों का पुराना ठिकाना?
जश्न रिसॉर्ट पहले भी विवादों में घिरता रहा है—
होली कार्यक्रम में हुए हंगामे के बाद पुलिस ने FIR दर्ज की थी
देर रात पार्टी
लाउड म्यूजिक
शराब परोसने से शांति भंग
इसी कारण आसपास के लोग प्रशासन से कड़ी निगरानी और कार्रवाई की मांग करते रहे हैं।
—
जमानत मिलने से वर्तमान टकराव की तीव्रता भले ही घटती दिख रही हो, लेकिन जश्न रिसॉर्ट का विवादों से जुड़ा अध्याय अभी पूरी तरह खत्म होता नहीं दिखता।







