
लोक सदन
भागीरथी यादव
कोरबा – दर्री नगर पालिक निगम कोरबा ने महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए शहर क्षेत्रांतर्गत सभी मांस विक्रेताओं एवं पशुवध कार्यशालाओं को निर्धारित तिथियों पर दुकानें बंद रखने के निर्देश दिए हैं।

3 सितम्बर 2025 को बोल बम यात्रा,
6 सितम्बर 2025 को अनंत चतुर्दशी,
7 सितम्बर 2025 को जैन पर्व पूर्णिमा एवं संतश्री उत्तम स्वामी का विशेष अवसर के मौके पर सभी पशुवध गृह एवं मांस की दुकानें पूर्ण रूप से बंद रहेंगी।
नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित दुकानदारों एवं संस्थानों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह आदेश राजस्व अधिकारी, नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा जारी किया गया है और इसकी प्रति सभी संबंधित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को भेजी गई है, ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि आदेश का पालन सख्ती से हो।








