बैठक में समिति ने लिया अहम निर्णय.
Loksadan। कोरबी चोटिया :- जिले के दुरुस्त वनांचल एवं पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोरबी में इस वर्ष भव्य रूप से श्री श्री दुर्गा पुजा एवं दशहरा उत्सव मनाया जाएगा,
इसके लिए ग्राम पंचायत सरपंच राजू राम मरावी,की अध्यक्षता में दशहरा उत्सव समिति का गठन किया गया, समिति की पहली महत्वपूर्ण बैठक आज दिनांक 2 सितंबर मंगल वार को स्थानीय ग्राम पंचायत भवन में आयोजित की गई थी, जिसमें उत्सव की रूपरेखा और कार्यक्रमों को अंतिम स्वरूप दिया गया, आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा दशहरा पर्व को वृहद स्वरूप से मनाने का निर्णय लिया गया, आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा दशहरा पर्व को भव्य व ऐतिहासिक रूप देने का निर्णय लिया गया, इसमें विशेष रूप से रावण के पुतले का निर्माण, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और व्यवस्थाओं पर मुख्य रूप से चर्चा की गई, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रामीण क्षेत्रों से भारी संख्या में लोगों की उपस्थिति रहने की संभावना है, कोरबी का दशहरा उत्सव। वर्षों से आसपास के क्षेत्रों में आकर्षण का केंद्र रहा है रावण दहन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को देखने हजारों की संख्या में लोग एकत्रित होते हैं, इस बार नौगठित समिति और भव्य स्वरूप देने के लिए योजनाबद्ध प्रयास कर रही है,
समिति में शामिल प्रमुख सदस्य गण,
नवगठित कोरबी के श्री श्री दशहरा उत्सव समिति में कई सामाजिक कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि और सामान्य नागरिक शामिल किए गए हैं, इसमें मुख्य रूप से राजू राम मरावी अध्यक्ष, सरपंच ग्राम पंचायत कोरबी, मुरारी लाल जायसवाल उप सरपंच ग्राम पंचायत कोरबी, अतुल जायसवाल, गोल्डी उरांव, प्रेम सिंह मरावी, अरुण सारथी, शिव जायसवाल, पत्रकार सुशील जायसवाल, जवाहर सिंह, अश्वनी जायसवाल, एवं समिति के पदाधिकारि और पंचायत प्रतिनिधि सहित गणमान्य नागरिक मुख्य रूप से उपस्थित थे!