
✍️ भागीरथी यादव
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 11 नवंबर। जिले की पांच रेत खदानों — जसपुर, दहिदा, बरगांव, मिरचिद ‘ए’ और मिरचिद ‘बी’ — के कुल 4.99 हेक्टेयर क्षेत्र के उत्खनन पट्टे के लिए ई-नीलामी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
कलेक्टर खनिज शाखा, सारंगढ़-बिलाईगढ़ द्वारा इलेक्ट्रॉनिक नीलामी (रिवर्स ऑक्शन) के माध्यम से पात्र बोलीदाताओं से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। तकनीकी एवं वित्तीय बोली जमा करने की अंतिम तिथि 13 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है।
बोली केवल ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से स्वीकार की जाएगी। आवेदकों को आधार कार्ड, पैन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जीएसटी व पावर ऑफ अटॉर्नी (फर्म/कंपनी हेतु), नो ड्यूज एवं खनिज बकाया संबंधी शपथ पत्र, कैंसिल चेक, बैंक विवरण, मोबाइल नंबर, ईमेल और डिजिटल सिग्नेचर जैसे दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे।
प्रशासन ने इच्छुक आवेदकों से निर्धारित समय सीमा के भीतर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने की अपील की है।






