नारायणपुर – राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की महिला कर्मचारियों ने इस रक्षाबंधन पर एक अलग अंदाज़ में अपनी पीड़ा और मांगें सरकार तक पहुंचाई हैं। नारायणपुर जिले की महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम राखी भेजकर उन्हें भावनात्मक रूप से जोड़ा और साथ ही नियमितिकरण, लंबित 27% वेतन वृद्धि समेत 10 सूत्रीय मांगों को पूरा करने की अपील की है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ की जिला इकाई नारायणपुर ने यह कदम पूरे प्रदेश के करीब 16 हजार संविदा एनएचएम कर्मचारियों की आवाज़ को बुलंद करने के लिए उठाया है। महिला कर्मचारियों ने राखी के साथ एक संदेश भेजते हुए कहा कि “सरकार से भाई की तरह रक्षा का वचन चाहिए, लेकिन वचन खाली न हो, उसमें स्थायित्व और सम्मान भी हो।”
कर्मचारियों यह भी कहा है कि अगर 15 अगस्त तक उनकी मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया, तो वे 18 अगस्त से अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू करेंगे। उनका कहना है कि यह आंदोलन पूरे प्रदेश में चलेगा और इसमें ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर जिला अस्पतालों तक की सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं।
कर्मचारी संघ ने स्पष्ट किया है कि अगर आपातकालीन सेवाएं बाधित होती हैं तो इसकी जिम्मेदारी शासन- प्रशासन की होगी। कर्मचारियों का कहना है कि वे स्वास्थ्य सेवा को सेवा भावना से निभा रहे हैं, लेकिन वर्षों से संविदा पर कार्य करते हुए न नियमितिकरण मिला, न स्थायित्व और न ही उचित वेतन वृद्धि।