
सुशील जायसवाल
15वें वित्त की राशि पर रोक, युवा कांग्रेस ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
कोरबा।दिनांक : 25 सितम्बर 2025
जनपद पंचायत पोड़ी-उपरोड़ा में 15वें वित्त की करोड़ों की राशि में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और गड़बड़ी सामने आने से आक्रोश गहराता जा रहा है। विधानसभा पाली तानाखार युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंकित सिंह पाल ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

युवा कांग्रेस ने आरोप लगाया कि 4 लाख और 8 लाख की राशि में घोटाले की शिकायतें लगातार मीडिया में उजागर हुईं, लेकिन अब तक जिम्मेदारों पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। वहीं लाफूगढ़, रावां, कोरबी और पाली क्षेत्र की 15वें वित्त की राशि पर रोक से विकास कार्य पूरी तरह ठप हो गए हैं।
इस पूरे मामले पर युवा कांग्रेस ने 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया है। यदि दोषियों पर कठोर कार्रवाई नहीं की गई, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।






