उदयनिधि स्टालिन ने देखी रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’, ट्वीट कर बताया कैसी लगी

सुपरस्टार रजनीकांत की मचअवेटेड फिल्म ‘कुली’ कल यानी 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म का इंतज़ार रजनीकांत के फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि इसी दिन यह फिल्म ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वॉर 2’ से बॉक्स ऑफिस पर टकराएगी। पिकअप वैन के खाई में गिरने से 10 लोगों की मौत, 30 अन्‍य घायल; पीएम मोदी ने जताया दुख ‘कुली’ की रिलीज़ से पहले ही इसकी एडवांस बुकिंग ने शानदार प्रदर्शन किया है, जो इस बात का संकेत है कि फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। इंडस्ट्री में 50 साल पूरे करने पर बधाई फिल्म की रिलीज़ से ठीक पहले, कई जानी-मानी हस्तियाँ सोशल मीडिया पर रजनीकांत को भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में उनके 50 साल पूरे करने पर बधाई दे रही हैं। पूर्व अभिनेता और वर्तमान में तमिलनाडु के उप-मुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने भी एक्स (जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था) के ज़रिए ‘थलाइवर’ को बधाई दी। स्टालिन ने यह भी बताया कि उन्होंने ‘कुली’ फिल्म देख ली है और उन्होंने इसकी खूब तारीफ़ की है, जिससे फैंस का जोश और बढ़ गया है। ‘कुली’ का निर्देशन किसने किया है और फिल्म की कहानी क्या है, इस बारे में अभी ज़्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन रजनीकांत की मौजूदगी ही फिल्म को हिट बनाने के लिए काफी है। अब देखना यह है कि बॉक्स ऑफिस पर ‘कुली’ और ‘वॉर 2’ की टक्कर में कौन बाजी मारता है।

वेब सीरीज़ की समीक्षा: लेखक ने दिया दमदार विषय, लेकिन पात्रों की कार्यशैली में कमी

हाल ही में रिलीज़ हुई एक वेब सीरीज़ की कहानी, जो सच्ची घटनाओं से प्रेरित बताई जा रही है, अपने कथानक में जोखिम की कमी के कारण दर्शकों को निराश कर रही है। वेब सीरीज़ के एक लोकप्रिय संवाद “अगर रिस्क नहीं लेना है तो हम इस जॉब में क्या कर रहे हैं?” को देखें, तो यह सीरीज़ खुद उसी भावना को पूरा करने में असफल दिखती है। समीक्षा के अनुसार, इस सीरीज़ में पात्रों की कार्यशैली में वह रोमांच और जोखिम नज़र नहीं आता, जो दर्शकों को बांधे रख सके। ममतामयी मिनीमाता जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन इस सीरीज़ को लेखक गौरव शुक्ला और भावेश मंडालिया ने लिखा है। यह उन गुमनाम जासूसों की कहानी है, जो देश के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर देते हैं। ये ऐसे जासूस हैं जिन्हें उनके काम के लिए कभी सम्मान या पहचान नहीं मिलती। हालाँकि सीरीज़ का आधार मजबूत है और इसकी कहानी उन गुमनाम नायकों को सम्मान देने की कोशिश करती है, लेकिन प्रस्तुति में जोखिम की कमी इसकी रोचकता को कम कर देती है। दर्शकों को उम्मीद थी कि जासूसी पर आधारित यह सीरीज़ रोमांच और अप्रत्याशित मोड़ों से भरपूर होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। संक्षेप में, सीरीज़ का विषय बहुत अच्छा है, लेकिन उसके क्रियान्वयन में जोखिम और रोमांच की कमी इसकी सबसे बड़ी कमज़ोरी बनकर उभरती है।

स्वतंत्रता दिवस से पहले बीजापुर में फाइनल रिहर्सल सम्पन्न।

बीजापुर – जिले के मिनी स्टेडियम में बुधवार सुबह स्वतंत्रता दिवस के मुख्य कार्यक्रम का अंतिम रिहर्सल उत्साह और अनुशासन के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री भूपेन्द्र अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि कलेक्टर श्री संबित मिश्रा और पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव ने संपूर्ण तैयारियों का अवलोकन किया। सुबह 9 बजे शुरू होकर लगभग दो घंटे तक चले इस रिहर्सल में सीआरपीएफ, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल के महिला एवं पुरुष जवान, नगर सेना, एनसीसी, एनएसएस, रेडक्रॉस, स्काउट-गाइड दलों ने आकर्षक परेड प्रस्तुत कर सलामी दी। रिहर्सल के दौरान ध्वजारोहण, परेड निरीक्षण, मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन, गुब्बारा उड़ान, हर्ष फायर, मार्च पास्ट, शहीद परिवारों का सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण जैसी सभी गतिविधियां क्रमबद्ध तरीके से आयोजित हुईं। 15 अगस्त को ध्वजारोहण करेंगे बस्तर सांसद जिला मुख्यालय में 15 अगस्त को होने वाले मुख्य समारोह के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस दिन बस्तर सांसद श्री महेश कश्यप मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण करेंगे। कलेक्टर श्री संबित मिश्रा ने आयोजन स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को अंतिम दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर एडिशनल एसपी श्री चंद्रकांत गवर्ना, एसडीएम बीजापुर श्री जागेश्वर कौशल समेत जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह के आयोजन की तैयारियों को कलेक्टर-एसपी ने परखा

कोरबा 13 अगस्त 2025/ कलेक्टर श्री अजीत वसंत एवं पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी ने आज सीएसईबी फुटबॉल ग्राउण्ड में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतिम रिहर्सल व तैयारियों को परखा। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के दौरान सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मिनट टू मिनट कार्यक्रम का आयोजन करने के निर्देश दिए। स्वतंत्रता दिवस समारोह का अंतिम रिहर्सल में श्री अभिजीत गुरभेले (प्रशिक्षु आईएएस) मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई। उन्होंने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और परेड का निरीक्षण कर कमांडरों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान जिला स्तरीय कार्यक्रम का मिनट्स टू मिनट्स अभ्यास किया गया। कलेक्टर श्री वसंत ने कार्यक्रम स्थल पर मुख्य समारोह हेतु बैठक व्यवस्था, मंच निर्माण, बेरीकेट्स, सुरक्षा आदि व्यवस्था का निरीक्षण कर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम व अन्य तैयारियों का अवलोकन किया एवं उपस्थित सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही बारिश को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन में स्वतंत्रता दिवस समारोह की गरिमा का ध्यान रखने के निर्देश सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी को दिए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री दिनेश कुमार नाग, अपर कलेक्टर श्री देवेंद्र पटेल, एडिशनल एसपी श्री नितीश ठाकुर, सयुंक्त कलेक्टर श्री मनोज कुमार, एसडीएम कोरबा सरोज महिलांगे सहित अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्कूली विद्यार्थी उपस्थित थे। गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह सुबह 8.50 बजे से जिला मुख्यालय स्थित सीएसईबी फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित होगा। मुख्य समारोह में छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य, उद्योग व श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। परेड की सलामी लेने के तत्पश्चात् कैबिनेट मंत्री द्वारा मुख्यमंत्री के जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन करेंगे तथा उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र का वितरण करेंगे।

भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी विस्तार में कोरबा की ऋतु चौरसिया को मंत्री का पद, कई दिग्गज किनारे जिले में बधाई और हैरानी दोनों का माहौल

loksadan रायपुर/कोरबा। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के मार्गदर्शन और प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव के नेतृत्व में प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए 47 नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई। इसमें 4 उपाध्यक्ष, 3 महामंत्री, 8 मंत्री, 4 संगठन सचिव, 6 सह मंत्री और 22 सदस्य शामिल हैं। कोरबा जिले के लिए गर्व का क्षण तब आया जब भाजपा ने जिले की जुझारू महिला नेत्री ऋतु चौरसिया को प्रदेश मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी। राजनीतिक और सामाजिक सक्रियता के लिए जानी जाने वाली ऋतु चौरसिया पूर्व में प्रदेश मंत्री (ओबीसी मोर्चा), प्रदेश सदस्य (पोषण अभियान), पूर्व पार्षद और पूर्व महापौर प्रत्याशी रह चुकी हैं। महामारी के कठिन दौर में उन्होंने अपने पार्षद मानदेय को कोविड मरीजों की मदद के लिए दान कर दिया था और लगातार मरीजों की सेवा व राहत कार्यों में जुटी रहीं। इस निस्वार्थ सेवा और संगठन में सक्रिय भूमिका ने उन्हें पार्टी में मजबूत पहचान दिलाई है। उनके दादा जनसंघी नेता और पिता स्वर्गीय आर.के. चौरसिया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तथा सामाजिक कार्यों से जुड़े रहे हैं। हालांकि इस विस्तार में कोरबा के कई चर्चित नेताओं — जोगेश लांबा, अशोक चावलानी, विकास महतो, ज्योतिनंद दुबे, राजीव सिंह और हितानंद अग्रवाल — को जगह नहीं मिली, जिससे स्थानीय राजनीतिक गलियारों में हैरानी और चर्चा दोनों है।

विद्यार्थियों को मोजा, बेल्ट और टाई का वितरण किया गया

पाली विकासखंड के अंतर्गत संचालित शासकीय प्राथमिक शाला शांतिनगर बोईदा में शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष दुर्गेश मरावी के अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया। साथ ही पालक – शिक्षक सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाने की रूपरेखा तैयार किया गया। मध्यान भोजन,नाश्ता, शाला संचालन, बच्चों की पढ़ाई का स्तर,न्यूनतम अधिगम अन्य कई विषयों पर चर्चा किया गया। बैठक उपरांत उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को मोजा, टाई और बेल्ट वितरण किया गया। टाई,मोजा, बेल्ट पाकर बच्चे काफी उत्साहित हुए और एकरूपता की भावना जागृत हुआ। उपस्थित सदस्यों एवं प्रधान पाठक द्वारा बच्चों को नियमित स्कूल आने, घरों में गृह कार्य पूर्ण करने,अच्छे पढ़ लिखकर अच्छे नागरिक बनने हेतु प्रोत्साहित किया गया। तुलाराम सिदार,रामकृष्ण पटेल, रघुवीर कंवर, नीर सिंह पटेल, प्रधान पाठक मनोज चौबे, शिक्षक संतोष यादव आदि उपस्थित रहे।

स्वतंत्रता दिवस पर मीट की दुकानें बैन करने पर विवाद:ओवैसी ने कहा- इसका नॉनवेज से क्या रिश्ता

नई दिल्ली।’ महाराष्ट्र के बाद तेलंगाना में भी 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस पर मीट की दुकानें और बूचड़खाने बंद रखने के आदेश विवाद बढ़ गया। पिछले तीन दिन में ओल्ड हैदराबाद सिटी की नगर निगम के अलावा, ठाणे जिले के कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका, छत्रपति शिवाजी नगर पालिका प्रशासन ने ऐसे आदेश दिए। मीट बैन के फैसले पर शिवसेना (यूबीटी) के विधायक आदित्य ठाकरे ने नाराजगी जताई है। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा- यह धर्म का मामला नहीं है और न ही यह राष्ट्रीय हित का मामला है।

चुनाव आयोग और भाजपा पर हमलावर कांग्रेस: वोट चोरी के खिलाफ तीन चरणों में होगा आंदोलन

भाजपा और चुनाव आयोग पर वोट चोरी, चुनावी धोखाधड़ी और मतदाता सूची में हेरफेर के गंभीर आरोप लगाने के बाद, कांग्रेस अब इस मुद्दे को लेकर सड़क पर उतरने की तैयारी में है। पार्टी ने छत्तीसगढ़ में अगले एक महीने तक ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ अभियान चलाने का ऐलान किया है। यह घोषणा एआईसीसी (All India Congress Committee) के जनरल सेक्रेटरीज़ की बैठक के बाद की गई है, जहाँ आंदोलन की पूरी रूपरेखा तैयार की गई है। ममतामयी मिनीमाता जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन तीन चरणों में होगा आंदोलन कांग्रेस ने इस विरोध प्रदर्शन को तीन चरणों में आयोजित करने का फैसला किया है: पहला चरण (14 अगस्त से): कल, 14 अगस्त से छत्तीसगढ़ के सभी जिला मुख्यालयों में विशाल कैंडल मार्च निकाला जाएगा। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता शांतिपूर्ण तरीके से विरोध जताएंगे। दूसरा चरण (22 अगस्त से 7 सितंबर तक): इसके बाद राजस्तरीय रैलियां आयोजित की जाएंगी, जिसमें पार्टी के बड़े नेता शामिल होंगे। इन रैलियों के माध्यम से जनता के बीच वोट चोरी के आरोपों को उठाया जाएगा। तीसरा चरण (अंतिम चरण): आंदोलन के अंतिम चरण में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत, कांग्रेस जनता से वोट चोरी के खिलाफ समर्थन जुटाएगी और इस मुद्दे को बड़े पैमाने पर उजागर करेगी। राहुल गांधी के आरोपों को लेकर कांग्रेस अब मैदान में उतर चुकी है और इस आंदोलन के ज़रिए वह भाजपा और चुनाव आयोग पर दबाव बनाने की कोशिश करेगी।

कांकेर में फिल्मी स्टाइल चोरी: बॉयफ्रेंड घर के बाहर दे रहा था पहरा, अंदर प्रेमिका ने की सेंधमारी

कांकेर जिले में प्रेम और अपराध का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक युवती ने अपने बॉयफ्रेंड के लिए बाइक खरीदने की चाहत में अपने ही पड़ोसी के घर से 2 लाख रुपये की चोरी की है। इस वारदात में दोनों शामिल थे, और पुलिस ने अब दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना नरहरपुर थाना क्षेत्र के डूमरपानी गांव की है। अमेरिका में नए कोविड-19 वैरिएंट ‘एक्सएफजी’ का खतरा बढ़ा, यूरोप में भी फैलाव तेज चोरी की पूरी कहानी पुलिस के अनुसार, 22 वर्षीय करुणा और 24 वर्षीय ताम्रध्वज, दोनों डूमरपानी गांव के रहने वाले हैं। ये दोनों 2019 से प्रेम-प्रसंग में थे। करुणा ने पुलिस को बताया कि वह अपने बॉयफ्रेंड के लिए बाइक खरीदना चाहती थी, जिसके लिए उन्हें पैसों की ज़रूरत थी। चोरी की योजना के तहत, जब वे वारदात को अंजाम दे रहे थे, तब बॉयफ्रेंड ताम्रध्वज घर के बाहर निगरानी कर रहा था, जबकि गर्लफ्रेंड करुणा घर के अंदर घुसकर नकद और सोने-चांदी के जेवरात चुरा रही थी। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद इस प्रेमी जोड़े को पकड़ा और उनके पास से चोरी का माल भी बरामद किया है। इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि किस तरह से प्रेम-प्रसंग में पड़ने वाले युवा गलत राह पर चले जाते हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

बिलासपुर-झारसुगड़ा रूट पर काम, 31 अगस्त से 15 सितंबर तक कई ट्रेनें रद्द

अगर आप छत्तीसगढ़ से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। रेलवे ने एक बड़ा फैसला लेते हुए छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली करीब 30 से ज़्यादा ट्रेनों को 16 दिनों के लिए रद्द कर दिया है। यह फैसला बिलासपुर-झारसुगड़ा रूट पर चौथी लाइन के काम के कारण लिया गया है, जो 31 अगस्त से 15 सितंबर तक चलेगा। ‘वोट चोरी’ के आरोप पर सियासत गर्म, इंडिया ब्लॉक के मार्च के बाद राहुल-प्रियंका हिरासत में ट्रेनें क्यों रहेंगी रद्द? रेलवे अधिकारियों के अनुसार, बिलासपुर-झारसुगड़ा रूट पर चौथी रेल लाइन बिछाने का काम चल रहा है, जिसके कारण इस रूट पर ट्रेनों का संचालन संभव नहीं है। यह काम 15 सितंबर को पूरा होने के बाद सभी रद्द हुई ट्रेनों को फिर से बहाल कर दिया जाएगा। यात्रियों की बढ़ेंगी मुश्किलें इस फैसले से पश्चिम बंगाल, बिहार, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र और गोवा जैसे राज्यों की यात्रा करने वाले लाखों यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। फिलहाल, यात्रियों को होने वाली दिक्कतों को कम करने के लिए रेलवे ने कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की है। कुछ ट्रेनों के बदले गए रूट रद्द होने वाली ट्रेनों के अलावा, 6 गाड़ियों के रूट बदले गए हैं, जबकि 5 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जाँच कर लें ताकि असुविधा से बचा जा सके।

अन्य खबरे

कोरबा : गणतंत्र दिवस पर पंचायत भवन में उल्टा फहराया गया तिरंगा, ग्रामीणों में आक्रोश
गणतंत्र दिवस के अवसर पर गांधी चौक में सांसद प्रतिनिधि राम पंजवानी ने फहराया तिरंगा
दर्री प्रेस क्लब में धूमधाम के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
डोंगरगढ़: मड़ई मेले में खूनी संघर्ष, आयोजन समिति के सदस्य पर जानलेवा हमला; ‘आदिवासी नेता’ समेत 7 गिरफ्तार
कोरबा में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, मकान से 5 युवतियां और 3 युवक गिरफ्तार, मकान मालकिन भी हिरासत में