लोकसभा 18 अगस्त तक के लिए स्थगित, स्पीकर की कुर्सी की ओर फेंके गए कागज

संसद के दोनों सदनों में मंगलवार को भी ‘बिहार SIR’ (इसके पूरे नाम का उल्लेख नहीं किया गया है) पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष का हंगामा जारी रहा, जिसके चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। मोदी बेंगलुरु में, 3 वंदेभारत को हरी झंडी दिखाई:मेट्रो की यलो लाइन का उद्घाटन किया शाम 4:30 बजे लोकसभा की कार्यवाही फिर से शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया। इसी दौरान, विपक्षी सांसदों ने कागज फाड़कर स्पीकर की कुर्सी की ओर फेंके। उस समय भाजपा सांसद जगदंबिका पाल सदन की कार्यवाही चला रहे थे। उन्होंने कहा कि उपनेता (विपक्ष) की ओर से इशारा किए जाने के बाद कागज फाड़कर चेयर की ओर फेंके गए। इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्षी सांसदों की निंदा की। उन्होंने कहा, “आपने सदन की गरिमा गिराई है। देश आपको माफ नहीं करेगा। आपके क्षेत्र के लोग आपसे दुखी होंगे।” हंगामे के बाद, लोकसभा को सोमवार, 18 अगस्त, सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। दूसरी ओर, राज्यसभा में भी हंगामे का माहौल रहा। हालांकि, हंगामे के बीच दो महत्वपूर्ण बिल – ‘नेशनल एंटी-डोपिंग (संशोधन) बिल- 2025’ और ‘नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल- 2025’ – पास हो गए। इन बिलों के पास होने के बाद, राज्यसभा को भी 18 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया गया। संसद के दोनों सदनों में जारी इस गतिरोध से महत्वपूर्ण विधायी कार्यों में बाधा आ रही है।  

शुभमन गिल का जलवा कायम, शानदार प्रदर्शन के दम पर बने ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को जुलाई महीने के लिए ICC प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड दिया गया है। इस सम्मान के लिए उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर वियान मुल्डर जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया। शुभमन ने जून से अगस्त के बीच इंग्लैंड में खेली गई एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 4 शतक जड़े थे। रिपोर्ट- भारत ने अमेरिका से हथियार-विमानों की खरीद रोकी:रक्षा मंत्री का अमेरिका दौरा भी रद्द गिल ने जुलाई में 94.50 की औसत से 3 टेस्ट मैचों में 567 रन बनाए। उनके इस प्रदर्शन में एक दोहरा शतक और दो शतक शामिल हैं। हालांकि, उन्होंने सीरीज का एक और शतक अगस्त में लगाया था, जिसे जुलाई के स्कोर में नहीं गिना गया। यह चौथा मौका है, जब शुभमन गिल को ICC प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड मिला है। वहीं, महिला क्रिकेट में यह अवॉर्ड इंग्लैंड की बैटर सोफिया डंकली को दिया गया है। उन्होंने अपनी टीम की सोफी एकलस्टन और आयरलैंड की कप्तान गैबी लुईस को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की।

अंतर्राष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन: पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में भारतीय राजनयिकों को किया परेशान

पाकिस्तान ने एक नया कदम उठाते हुए इस्लामाबाद में भारतीय राजनयिकों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान ने भारतीय डिप्लोमैट्स के घरों में गैस सप्लाई बंद कर दी है। इसके साथ ही, स्थानीय गैस सिलेंडर सप्लायर्स को भी सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे भारतीय राजनयिकों को सिलेंडर न बेचें। जहर देकर मारा या आत्महत्या? मां-बेटी की लाश मिलने से फैली सनसनी पाकिस्तान की सरकार ने सिर्फ गैस ही नहीं, बल्कि मिनरल वाटर और न्यूजपेपर की सप्लाई भी रोक दी है। यह कार्रवाई भारत के “ऑपरेशन सिंदूर” के जवाब में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की योजना का हिस्सा मानी जा रही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान बदले की भावना से छोटी-छोटी कार्रवाई कर रहा है, जिसके तहत भारतीय राजनयिकों को परेशान किया जा सके। इस बदले की कार्रवाई के जवाब में, भारत ने भी दिल्ली में तैनात पाकिस्तानी राजनयिकों को  दोनों देशों के बीच यह तनाव एक बार फिर राजनयिक स्तर पर बढ़ गया है।

OBC आरक्षण पर SC में MP सरकार की पेशी: कोर्ट ने ढीले रवैये पर लगाई फटकार

सरकारी नौकरियों में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए 13% पदों को होल्ड करने के मामले में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश सरकार को कड़ी फटकार लगाई है। कोर्ट ने सरकार से पूछा है कि पिछले 6 सालों में इस मामले में क्या कार्रवाई की गई है। जेल में जबरन घुसने पर शोएब ढेबर के खिलाफ एफआईआर, 3 महीने के लिए मुलाकात पर बैन ओबीसी महासभा के वकील वरुण ठाकुर ने बताया कि सुनवाई के दौरान कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए कहा, ‘क्या एमपी सरकार सो रही है?’ कोर्ट ने सरकार से 13% होल्ड किए गए पदों पर 6 साल से कोई कार्रवाई न करने का कारण पूछा है। यह मामला MPPSC के उन चयनित उम्मीदवारों से जुड़ा है, जिनकी नियुक्ति आरक्षण विवाद के चलते रुकी हुई है। इस मामले में, मध्य प्रदेश सरकार ने 29 सितंबर 2022 को एक नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसे कोर्ट में चुनौती दी गई है। सरकार ने कोर्ट में 27% आरक्षण देने की इच्छा जाहिर करते हुए ऑर्डिनेंस पर लगी रोक हटाने की अपील की थी। इस पर कोर्ट ने कहा, ‘यह अजीब है कि जहां एक तरफ मध्य प्रदेश सरकार के जनप्रतिनिधि ओबीसी को 27% आरक्षण देने के लिए प्रतिबद्धता जताते हैं, वहीं दूसरी तरफ उनके वकील सुनवाई के लिए देरी से पहुंचते हैं।’ यह टिप्पणी सरकार के ढीले रवैये को दर्शाती है। अगली सुनवाई में सरकार को इस मामले पर अपनी स्थिति स्पष्ट करनी होगी। इस मामले का नतीजा हजारों उम्मीदवारों के भविष्य को प्रभावित करेगा, जो लंबे समय से अपनी नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं।

ट्रिपल मर्डर केस पर दीपक बैज ने कहा – छत्तीसगढ़ की जनता भगवान भरोसे, लॉ एंड आर्डर किधर है…

रायपुर. धमतरी में ट्रिपल मर्डर केस को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा, पूरे प्रदेश में 1 से 2 दिन के बीच हुई घटनाओं से जनता डरी हुई है. बीती रात धमतरी में राजधानी के 3 लोगों की हत्या हो गई. रायपुर में व्यापारी से 15 लाख की उठाईगिरी का मामला सामने आया. पिज्जा डिलीवरी बॉय की हत्या हो गई. आखिर सरकार कहां है..? लॉ एंड आर्डर किधर है..? छत्तीसगढ़ की जनता भगवान भरोसे है. छत्तीसगढ़ में सुशासन नहीं, जंगल राज चल रहा है. वोट चोरी पर दीपक बैज ने कहा, वोट चोरी का मामला साफ हो चुका है. बीजेपी की सरकार में एक व्यक्ति का चार-चार बूथों में नाम है. फर्जी वोटर कार्ड बनाकर वोट चोरी की गई है. एक घर में 80 वोटर्स निकलते हैं, ये सब क्या है, सुप्रीम कोर्ट के हमारे साथी लड़ाई लड़ते आए हैं. आज हमारे नेता राहुल गांधी ने यह सच्चाई सामने लाई है. इस पर चुनाव आयोग को जवाब देना चाहिए, लेकिन बीजेपी जवाब दे रही है. बीजेपी क्या चुनाव आयोग की प्रवक्ता है. मस्जिदों में तिरंगा फहराने का आदेश राजनीतिक प्रोपेगेंडा : बैज तिरंगा अभियान को लेकर बैज ने कहा, घर-घर तिरंगा अभियान बीजेपी का नया प्रोपेगेंडा है. इसके लिए नए-नए हथकंडे अपना रही. आरएसएस जिसने 52 सालों तक अपने दफ्तर पर झंडा नहीं फहराया, अब बीजेपी इसका प्रायश्चित करने ऐसे नए-नए तरीके अपना रही. मस्जिदों में तिरंगा फहराने के आदेश को लेकर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, यह एक राजनीतिक प्रोपेगेंडा है.

CG में फिर दिखा रफ़्तार का कहर: बाइक अनियंत्रित होकर नाले में गिरी, 2 युवकों की मौके पर मौत

कवर्धा। जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लोखान मोड़ में मंगलवार दोपहर हुए एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे का दृश्य इतना भयावह था कि देखने वालों की रूह कांप उठी। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर परिजनों को घटना की सूचना दी। जानकारी के अनुसार, मृतकों के नाम दांगुराम और रामधारी हैं। दोनों भेलकी गांव से बाइक पर सवार होकर तेज रफ्तार में ब्लॉक मुख्यालय पंडरिया की ओर जा रहे थे। इस दौरान लोखान मोड़ के पास अनियंत्रित होकर दोनों युवक बाइक समेत नाले में गिर पड़े। यह हादसा इतना भीषण था कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही कुकदूर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों की पहचान की। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

छत्तीसगढ़ की मस्जिदों में पहली बार लहराएगा तिरंगा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस बार 15 अगस्त का जश्न कुछ खास होने वाला है। पहली बार प्रदेश की मस्जिदों, मदरसों और दरगाहों में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा फहराया जाएगा। इस ऐतिहासिक पहल के लिए छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने सभी मुतवल्लियों को स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं। मेन गेट पर लहराएगा राष्ट्रीय ध्वजनिर्देश के अनुसार, 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश की सभी मस्जिदों, मदरसों और दरगाहों के मेन गेट पर तिरंगा लगाया जाएगा। इसके साथ ही राष्ट्रीय पर्व की गरिमा बनाए रखते हुए सामूहिक रूप से कार्यक्रम आयोजित करने की अपील भी की गई है। भाईचारे का संदेशडॉ. सलीम राज ने कहा कि देश की आज़ादी हम सबकी साझा विरासत है और इसका जश्न भी सभी को मिलकर मनाना चाहिए। उन्होंने मुस्लिम समुदाय से राष्ट्रीय पर्व की गरिमा बनाए रखने और भाईचारे का संदेश फैलाने की अपील की है। अब तक नहीं होती थी यह परंपरावक्फ बोर्ड के मुताबिक, प्रदेश की कई मस्जिदों, मदरसों और दरगाहों में अब तक ध्वजारोहण की परंपरा नहीं रही। लेकिन इस बार इसे सामूहिक उत्सव का हिस्सा बनाने और सभी को आज़ादी के पर्व से जोड़ने की दिशा में यह बड़ा कदम उठाया गया है।

CG News: चैतन्य बघेल को राहत नहीं, हाईकोर्ट ने सुनवाई टाली

बिलासपुर- पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल द्वारा ईडी की गिरफ्तारी को लेकर दायर याचिका पर आज हाईकोर्ट में जस्टिस अरविंद वर्मा के सिंगल बेंच में सुनवाई हुई. ईडी की ओर से जवाब देने के लिए समय मांगा गया, जिसके बाद अगले दो हफ्तों के लिए सुनवाई टल गई. बता दें कि ईडी ने छत्तीसगढ़ शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में 18 जुलाई को भिलाई 3 स्थित बघेल निवास से चैतन्य बघेल को उनके जन्मदिन के दिन ही गिरफ्तार किया था. चैतन्य बघेल ने गिरफ्तारी के खिलाफ पहले सुप्रीम कोर्ट गए थे, जहां से मिले निर्देश के बाद उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल छत्तीसगढ़ के कथित शराब घोटाले में आरोपी बनाए गए हैं. ईडी के अनुसार, 2019-22 के बीच राज्य में 2100 करोड़ का घोटाला हुआ था. इसका पूरा पैसा चैतन्य ने ही मैनेज किया.

SDM की सरकारी गाड़ी ने मारी टक्कर… गर्भवती महिला की मौत : ग्रामीणों ने वाहन को थाने में किया सुपुर्द, FIR दर्ज

बिलासपुर- बिलासपुर में SDM की सरकारी गाड़ी से हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 5 माह की गर्भवती महिला की मौत हो गई है. हादसे में महिला का पति और दो बच्चे भी घायल हुए हैं. यह घटना राखी के दिन हुई थी, लेकिन हादसे के बाद वाहन समेत चालक फरार हो गया था. ग्रामीणों ने वाहन को खोज कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. रक्षाबंधन के दिन हुआ था सड़क हादसा दरअसल, राखी के दिन 9 अगस्त को कोनी थाना क्षेत्र के तुर्काडीह के पास यह दर्दनाक हादसा हुआ. भरनी के देवरी गांव निवासी सुमित सूर्यवंशी अपनी पत्नी हेमलता, 7 साल की बेटी मिंटी और 10 साल के बेटे रिशु के साथ राखी मनाने पत्नी के मायके सेमरताल जा रहा था. जहां उसकी पत्नी अपने भाइयों को राखी बांधने वाली थी. लेकिन वो वहां पहुंच पाती उससे पहले ही रास्ते में पीछे से तेज रफ्तार सरकारी वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 5 माह की गर्भवती हेमलता की मौके पर ही मौत हो गई. पति सुमित और दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए. हादसे के बाद वाहन समेत चालक फरार हो गया था. ग्रामीणों ने थाने में वाहन किया सुपुर्द बताया जा रहा है कि यह वाहन पेंड्रा रोड की SDM ऋचा चंद्राकर का सरकारी वाहन है. जिसे घटना के बाद ग्रामीणों ने तलाश कर गाड़ी को खोज निकाला और थाने में सुपुर्द कर दिया. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल यह साफ नहीं की गाड़ी में कौन-कौन मौजूद था, पुलिस का कहना है कि ड्राइवर की पहचान कर ली गई है और जल्द ही मामले में सख्त एक्शन लिया जाएगा. घटना में घायल बेटा रिशु अभी भी सिम्स में भर्ती है. जबकि बेटी को छुट्टी दे दी गई है. पति का इलाज भी जारी है. हादसे के बाद परिजनों और ग्रामीणों में गुस्सा है और वे दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

पिकअप वैन के खाई में गिरने से 10 लोगों की मौत, 30 अन्‍य घायल; पीएम मोदी ने जताया दुख

पुणे- महाराष्ट्र के पुणे जिले में सोमवार को घाटी क्षेत्र में एक पिकअप वैन के खाई में गिर जाने से मंदिर जा रही दस महिलाओं की मौत हो गई और 30 अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जानमाल के नुकसान पर शोक व्यक्त किया और प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. प्रारंभिक जानकारी का हवाला देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण पिकअप वैन 25 से 30 फुट नीचे जा गिरी. वाहन में करीब 40 यात्री सवार थे, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे. पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना दोपहर करीब एक बजे हुई, जब पापलवाड़ी गांव के लोग खेड़ तहसील में श्री क्षेत्र महादेव कुंडेश्वर मंदिर जा रहे थे. स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. दुर्घटना में इन 10 लोगों की हो गई मौत अधिकारी ने बताया, ‘‘दुर्घटना में 10 महिलाओं की मौत हो गई और 30 अन्य लोग घायल हो गए हैं. घटनास्थल पर कई एम्बुलेंस भेजी गईं और घायलों को पास के अस्पतालों में पहुंचाया गया है.” पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान मंडाबाई दारेकर (50), संजाबाई दारेकर (50), मीराबाई चोरघे (50), शोभा पापल (33), सुमन पापल (30), शकुबाई चोरघे (50), शारदा चोरघे (45), बैदाबाई दारेकर (45), पार्वती पापल (56) और फासाबाई सावंत (61) के रूप में हुई है. ये सभी खेड तहसील के पापलवाड़ी गांव की निवासी थीं. पीएम मोदी ने दुर्घटना पर जताया दुख प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पुणे में दुर्घटना में हुई लोगों की मौत से उन्हें गहरा दुख हुआ है. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा ‘प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.” सीएम फडणवीस ने किया मुआवजे का ऐलान  मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की. फडणवीस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता दी जाएगी.” उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि उन्होंने स्थानीय प्रशासन को घायलों को सभी आवश्यक चिकित्सा सहायता निःशुल्क प्रदान करने का निर्देश दिया है.

अन्य खबरे

गणतंत्र दिवस के अवसर पर गांधी चौक में सांसद प्रतिनिधि राम पंजवानी ने फहराया तिरंगा
दर्री प्रेस क्लब में धूमधाम के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
डोंगरगढ़: मड़ई मेले में खूनी संघर्ष, आयोजन समिति के सदस्य पर जानलेवा हमला; ‘आदिवासी नेता’ समेत 7 गिरफ्तार
कोरबा में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, मकान से 5 युवतियां और 3 युवक गिरफ्तार, मकान मालकिन भी हिरासत में
चिरमिरी में कानून तोड़ने वालों पर सख्ती, थाना प्रभारी विजय सिंह की पैनी निगरानी