CG: कलेक्टर्स वीडियो कांफ्रेंस आज, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 5 एजेंडों पर लेंगे बैठक
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज अपराह्न 4:00 बजे कलेक्टर्स की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इस बैठक में विभिन्न एजेंडों पर चर्चा और समीक्षा की जाएगी. जिसमें राज्य के 25वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रजत महोत्सव के आयोजन की तैयारियों पर विचार-विमर्श भी शामिल है. हर घर तिरंगा: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को गति प्रदान करने हेतु रणनीति. राजस्व विभाग के E-Court: ई-कोर्ट न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए उठाए जा रहे कदम. एग्रीस्टेक के माध्यम से किसान पंजीयन: अधिक से अधिक किसानों का पंजीयन और फार्मर आईडी निर्माण को बढ़ावा देना. खरीफ फसलों का डिजिटल सर्वेक्षण: 15 अगस्त से शुरू होने वाला खरीफ फसलों का डिजिटल सर्वेक्षण 30 सितंबर तक पूर्ण करने का लक्ष्य.
CG Crime : रायपुर के 3 युवकों का धमतरी में मर्डर
धमतरी।’ जिले से एक हैरान करने वाली खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां एक साथ तीन लोगों की हत्या कर दी गई है। इस वारदात के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र के न्यू अन्नपूर्णा ढाबा एवं फैमिली रेस्टोरेंट के पास का है। यहां बदमाशों ने रायपुर के युवकों पर हमला कर दिया। इस वारदात में तीन लोगों की मौत हो गई। बदमाशों ने 5 लोगों पर चाक़ू से हमला किया था, जिनमे से तीन की मौके पर ही मौत हो गई और दो युवकों ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई। घटनास्थल से भागने के बाद युवकों ने पुलिस को पूरी वारदात की जानकारी दी। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस की टीम ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं बदमाशों ने युवकों पर हमला क्यों किया इसकी वजह अब तक सामने नहीं आई है। अर्जुनी थाना पुलिस ने आधा दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
रोंगटे खड़े कर देने वाला CCTV फुटेज, स्कूल बस ने स्कूटी सवार महिला को मारी जोरदार टक्कर, फिर 50 मीटर तक घसीटा
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक तेज रफ्तार स्कूल बस ने स्कूटी सवार महिला को जोरदार टक्कर मारने के बाद करीब 50 मीटर तक घसीटा। यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। गनीमत रही कि महिला बस के पहियों के नीचे आने से बच गई, लेकिन वह घायल हो गई। गुस्साए लोगों ने बस चालक को पकड़कर उसकी पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया। यह हादसा गलशहीद थाना क्षेत्र के प्रिंस रोड पर हुआ। स्कूटी सवार महिला की पहचान श्रेया के रूप में हुई है, जो रुद्रपुर की रहने वाली हैं और मुरादाबाद के एक बैंक में काम करती हैं। वे बैंक से खाना खाने के लिए जा रही थीं, तभी एक प्राइवेट पब्लिक स्कूल की बस ने उनकी स्कूटी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। नशे में था स्कूल बस का ड्राइवर टक्कर के बाद बस चालक ने बस को रोका नहीं और महिला को स्कूटी समेत घसीटते हुए ले गया। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि महिला को घसीटा जा रहा है और अचानक वह स्कूटी से छिटक कर दूर गिर जाती हैं। इसके बावजूद, बस चालक ने बस नहीं रोकी। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोग दौड़कर घायल महिला के पास पहुंचे और उन्हें तुरंत मदद दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला 50 मीटर से ज्यादा दूर तक घसीटी गईं। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया गया कि बस चालक नशे में था। घटना के बाद बस लेकर भागने की कोशिश कर रहा था। लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया, उसकी पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने बस और चालक को अपनी हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
लखनऊ का शर्मनाक सच: डॉग के साथ दुष्कर्म, वीडियो वायरल”
लोकसदन यह वारदात 7 अगस्त, 2025 की रात गोमती नगर थाना क्षेत्र के पत्रकारपुरम इलाके में हुई थी। आरोपी ने स्ट्रीट डॉग को खाने का लालच देकर बुलाया और फिर उसके साथ कुकर्म किया गया। उक्त घटना का वीडियो अगले ही दिन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।    • गिरफ्तारी: वीडियो वायरल होने के बाद, आसरा द हेल्पिंग हैंड्स नामक NGO ने गोमती नगर थाने में शिकायत दर्ज करायी। पुलिस ने 9 अगस्त, 2025 (शनिवार) को आरोपी सोनू विश्वकर्मा (24 वर्ष), निवासी विनयखंड, को गिरफ्तार कर लिया।    • पुलिस का प्रारंभिक निष्कर्ष: आरोपी प्रथम दृष्टया मानसिक रूप से अस्थिर बताया जा रहा है। उस पर भारतीय दंड संहिता एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।   
12 August Horoscope : ऐसा रहेगा आज मेष से लेकर मीन राशि के जातकों का दिन, जानिए अपना राशिफल …
मेष – मेष राशि के जातकों आज प्रेम संबंधों को प्रॉब्लम्स से दूर रखें. छोटी-मोटी अहंकार संबंधी समस्याओं के बावजूद, आपको साथ में समय बिताना चाहिए. आपकी फाइनेंशियल सिचूऐशन आपको महत्वपूर्ण डीसीजन लेने में मदद करेगी. वृषभ – वृषभ राशि वालों एक शानदार दिन के लिए तैयार हो जाएं. किसी डील से अच्छी मात्रा में धन-लाभ हो सकता है. घर में खुशियों का माहौल रहेगा. विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं. मिथुन – मिथुन राशि के जातकों आज के दिन आपको सेल्फ लव पर फोकस करना चाहिए. करियर में अपनी जगह बनाने के लिए मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी. किसी पुराने इन्वेस्टमेंट से मनचाहा रिटर्न नहीं मिलेगा. कर्क – कर्क राशि वालों का आज का दिन आलस भरा साबित हो सकता है. सेहत के मामले में भाग्य साथ देगा. अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक डेट प्लान करें. सिंह – सिंह राशि वालों आज का आपका दिन पॉजिटिव एनर्जी से भरपूर रहने वाला है. लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन वालों को आज ही प्रेम जीवन में आ रही दिक्कतों पर फोकस करना चाहिए. फिट रहने पर फोकस रखें. कन्या – कन्या राशि के जातकों आज का दिन थोड़ा सा स्ट्रेस भरा साबित हो सकता है. समय पर काम ना पूरा होने से सीनियर्स या मैनेजमेंट की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है. धन का आगमन होगा लेकिन खर्च बढ़ने की संभावना भी ज्यादा है. तुला – तुला राशि के वाले जातकों आज का आपका दिन काफी बेहतरीन साबित हो सकता है. करियर के मामले में महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी आपको दी जा सकती है. सेहत के मामले में लापरवाही न बरतें. वृश्चिक – वृश्चिक राशि के लोगों आज बाहर के खाने से परहेज करें. दिन खत्म होते-होते आपको मनचाहा लाभ मिल सकता है. नौकरी पेशा करने वाले जातकों को गुप्त शत्रुओं से बचना चाहिए. धनु – धनु राशि के जातकों आपका दिन रोमांटिक रहेगा. ऑफिस की पॉलिटिक्स आपके लिए नेगेटिव साबित हो सकती है. अपने काम पर फोकस करें. जरूरत पड़ने पर फैमिली या पार्टनर से सलह लें. मकर – मकर राशि वाले लोगों के लिए आज का दिन काफी बिजी साबित हो सकता है. बहुत ज्यादा प्रेशर न लें. वर्क लाइफ बैलेंस मेंटेन करके आगे बढ़ें. कुम्भ – आज कुंभ राशि वालों का दिन बदलावों से भरपूर रहने वाला है. काम के सिलसिले में विदेश की यात्रा के योग बन रहे हैं. तनाव दूर करने के लिए मेडिटेशन करें. मीन – आपके लिए मीन राशि आज का दिन मिले-जुले परिणाम लेकर आया है. दिन की शुरुआत में कुछ चुनौतियों आएंगी, जिनका सामना करना पड़ सकता है.
स्वतंत्रता दिवस पर राजधानी में CM विष्णुदेव साय तो केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू बस्तर…आपके जिले में कौन करेगा ध्वजारोहण? देखें लिस्ट
रायपुर- छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता दिवस समारोह को भव्यता से मनाने की तैयारियां अपने अंतिम चरणों में है। इस बीच सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रदेश के अलग-अलग स्थानों में ध्वजारोहण के लिए मंत्रियों और मुख्य अतिथियों की सूची जारी की है, जिसके अनुसार हर साल की तरह इस साल भी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में सुबह 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू बस्तर जिला मुख्यालय में, उप मुख्यमंत्री अरुण साव बिलासपुर में और डिप्टी सीएम विजय शर्मा दुर्ग में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष और मंत्री यहाँ करेंगे ध्वजारोहण छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह राजनांदगांव, मंत्री रामविचार नेताम सरगुजा, मंत्री दयालदास बघेल गरियाबंद, मंत्री केदार कश्यप बालोद, मंत्री लखन लाल देवांगन कारवा, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल जशपुर, मंत्री ओ.पी. चौधरी रायगढ़, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सूरजपुर, मंत्री टंकराम राम वर्मा जांजगीर-चांपा में ध्वजारोहण करेंगे। सांसद और विधायक यहाँ करेंगे ध्वजारोहण सांसद बृजमोहन अग्रवाल बलौदाबाजार, सांसद विजय बघेल बेमेतरा, सांसद संतोष पाण्डेय कवर्धा, सांसद चिंतामणी महाराज बलरामपुर, सांसद रूपकुमारी चौधरी महासमुंद, सांसद राधेश्याम राठिया सारंगढ़, सांसद कमलेश जांगड़े शक्ती, सांसद महेश कश्यप बीजापुर, सांसद भोजराज नाग कांकेर, सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, विधायक पुन्न लाल मोहले मंगेली, विधायक धरम लाल कौशिक गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, विधायक अमर अग्रवाल कोरिया, विधायक अजय चंद्राकर धमतरी, विधायक रेणुका सिंह मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, विधायक लता उसेंडी कोंडागांव, विधायक विक्रम उसेंडी नारायणपुर, विधायक राजेश मूणत मोहला-मानपुर-अं.चौकी, विधायक किरण देव दंतेवाड़ा और विधायक धरमजीत सिंह सुकमा में ध्वजारोहण करेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग ने मंत्रियों के ध्वजारोहण के संबंध में प्रदेश के सभी कलेक्टरों को मुख्य अतिथियों की सूची के साथ पत्र जारी किया है। छत्तीसगढ़ सरकार का यह प्रयास है कि स्वतंत्रता दिवस पर सभी जनप्रतिनिधि और अधिकारी मिलकर एक समर्पित और देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम आयोजित करें, जिससे प्रदेशवासियों में राष्ट्रीयता और समर्पण की भावना और मजबूत हो।
ममतामयी मिनीमाता जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
कोरबा। मिनीमाता शासकीय कन्या महाविद्यालय प्रांगण में रविवार को ममतामयी मिनीमाता जी की पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य नगर निगम के पूर्व महापौर आदरणीय श्री राजकिशोर प्रसाद, पूर्व सभापति श्री श्याम सुंदर सोनी, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री नाथूराम यादव, सतनामी कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री यू.आर. महिलांगे, अनुसूचित जाति जिला अध्यक्ष एवं पार्षद श्री नारायण लाल कुर्रे, पूर्व किशोर न्याय बोर्ड सदस्य श्री रवि खूंटे, श्री ए.डी. जोशी, श्रीमती श्यामा बाई खूंटे, श्रीमती सीमा कुर्रे, दीपक टंडन, पंचराम निराला, विजय अदिले, विजय अनंत, गणेश खूंटे, छत्रपाल कुर्रे, ईश्वर चस्कर सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सतनामी कल्याण समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य, अनुसूचित जाति कांग्रेस विभाग के कार्यकर्ता तथा महाविद्यालय की प्राचार्या एवं कर्मचारीगण ने सक्रिय भूमिका निभाई। श्रद्धांजलि सभा में मिनीमाता जी के जीवन, संघर्ष और समाजसेवा पर प्रकाश डाला गया तथा उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी उपस्थित जनों का आयोजकों ने आभार व्यक्त किया।
अमेरिका में नए कोविड-19 वैरिएंट ‘एक्सएफजी’ का खतरा बढ़ा, यूरोप में भी फैलाव तेज
नई दिल्ली। अमेरिका में हाल ही में कोविड-19 के एक नए वैरिएंट ‘एक्सएफजी’, जिसे आम तौर पर स्ट्रेटस कहा जा रहा है, के मामलों में तेजी से इजाफा देखने को मिला है। इस बढ़ोतरी के बाद स्वास्थ्य एजेंसियों में चिंता बढ़ गई है। यह वैरिएंट न केवल अमेरिका बल्कि यूरोपीय देशों में भी तेजी से फैल रहा है। जानकारी के अनुसार, एक्सएफजी वैरिएंट का पहली बार जनवरी 2025 में दक्षिण-पूर्व एशिया में पता चला था। रिपोर्ट के मुताबिक, मई तक इसके मामले बेहद कम थे, लेकिन जून में मामलों में तेज वृद्धि दर्ज की गई। रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने खुलासा किया है कि जून के अंत तक अमेरिका में इस वैरिएंट के मामलों का प्रतिशत बढ़कर करीब 14% तक पहुंचने का अनुमान है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि यह वैरिएंट तेजी से फैलने की क्षमता रखता है, हालांकि इसकी गंभीरता पर अभी शोध जारी है। सरकार और स्वास्थ्य एजेंसियां लोगों को सतर्क रहने, मास्क के इस्तेमाल, भीड़-भाड़ से बचने और टीकाकरण अद्यतन रखने की सलाह दे रही हैं।
फेसबुक की ‘कॉपी-पेस्ट मुहर’ का महायज्ञ, पढ़े-लिखे भी बन गए अफवाह के पुजारी कर रहे बेवकूफाना हरकत
लोकसदन कोरबा। सोशल मीडिया पर एक बार फिर अफवाहों का ‘सुपरहिट सीजन’ लौट आया है। इस बार शिकार बने हैं वे लोग, जिन्हें लोग आमतौर पर पढ़ा-लिखा, जागरूक और समझदार मानते हैं। फेसबुक पर पिछले दो दिनों से एक लंबा-चौड़ा संदेश घूम रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि “कल से फेसबुक के नए नियम लागू होंगे” और “जो लोग यह पोस्ट कॉपी-पेस्ट नहीं करेंगे, वे अपनी निजी जानकारी और तस्वीरों के उपयोग की अनुमति दे देंगे।” हकीकत यह है कि न तो फेसबुक (अब मेटा) ने ऐसे कोई नियम लागू किए हैं और न ही 9:20 बजे रात को कोई ‘आधिकारिक मुहर’ लगी है। फिर भी, कई समझदार और शिक्षित यूज़र इस मैसेज को बड़े गर्व से कॉपी-पेस्ट कर अपने प्रोफाइल पर चिपका रहे हैं, मानो इससे उनकी प्राइवेसी दीवार ईंट से ईंट जोड़कर और मजबूत हो जाएगी। टेक्नोलॉजी विशेषज्ञों के अनुसार, सोशल मीडिया की प्राइवेसी सेटिंग्स आपकी पोस्ट से नहीं, बल्कि आपके अकाउंट के सेटिंग्स पैनल से नियंत्रित होती हैं। लेकिन ‘फॉरवर्ड-फ्रीडम’ के दौर में तथ्य किसे याद रहते हैं? लोगों के बीच इस ‘वर्चुअल हलफनामे’ को लेकर खूब मज़ाक भी हो रहा है। कई यूज़र ने लिखा—“फेसबुक से अपनी फोटो बचानी है तो उसे पोस्ट ही मत करो!”
CG Crime : पिज्जा डिलीवरी बॉय की बेरहमी से हत्या, इधर झाड़ियों में मिली अज्ञात युवक की लाश
रायपुर।’ राजधानी रायपुर में दो बड़ी वारदातों से सनसनी फैल गई है। पहली वारदात में पैसे देने से इंकार करने पर पिज्जा डिलीवरी बॉय की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। वहीं, शहर के एक इलाके से झाड़ियों में एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है। पहली घटना डीडी नगर थाना क्षेत्र की है जहां, पिज्जा डिलीवरी के दौरान एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। मृतक हेमंत कोठारी पिज्जा डिलीवरी के लिए गया हुआ था। इस दौरान बदमाश पप्पू यादव ने उससे पैसे मांगे, लेकिन हेमंत ने उसे पैसे देने से इनकार किया। इसके बाद आरोपी पप्पू ने उससे मारपीट करते हुए चाकू से हमला किया। घायल हेमंत को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी पप्पू यादव को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। दूसरी घटना रायपुर के रिंगरोड नंबर-2 तेंदुआ गांव की है, जहां झाड़ियों में एक अज्ञात युवक का शव पाया गया है। युवक की उम्र लगभग 40 से 45 वर्ष अनुमानित है। पुलिस को हत्या कर शव फेंकने की आशंका है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिससे मौत के कारणों का पता लगाया जाएगा। यह मामला अमानाका थाना क्षेत्र का है।
















