आज का राशिफल – (29 नवम्बर 2025)
✍️ भागीरथी यादव विशेष रिपोर्ट – आपके दिन की ग्रह स्थितियों पर आधारित राशिफल — ♈ मेष (Aries) आज आत्मविश्वास बढ़ेगा। किसी पुराने काम में सफलता मिलेगी। परिवार से सहयोग प्राप्त होगा। आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी। समाचार संकेत: मेष जातकों के लिए आज अभिव्यक्ति और नेतृत्व का दिन महत्वपूर्ण। — ♉ वृषभ (Taurus) आज सावधानी से निर्णय लें। धन निवेश में जल्दबाज़ी न करें। स्वास्थ्य में सुधार होगा। प्रियजनों से मुलाकात संभव। समाचार संकेत: वृषभ राशि वालों के लिए आर्थिक समझदारी जरूरी। — ♊ मिथुन (Gemini) संचार कौशल बढ़िया रहेगा। ऑफिस में प्रशंसा मिलेगी। दोस्तों के साथ समय अच्छा बीतेगा। समाचार संकेत: मिथुन राशि के लोग आज टीमवर्क में चमकेंगे — ♋ कर्क (Cancer) आज भावनात्मक संतुलन जरूरी। घर-परिवार के कामों में व्यस्त रहेंगे। नौकरी में नई जिम्मेदारियाँ मिलेगी। समाचार संकेत: कर्क जातकों के लिए घरेलू मोर्चे पर सक्रियता बढ़ेगी। — ♌ सिंह (Leo) भाग्य का साथ मिलेगा। यात्रा के योग बन रहे हैं। प्रेम जीवन में सुधार। नए अवसर मिलने के संकेत। समाचार संकेत: सिंह राशि के लिए आज प्रगति के द्वार खुलते नजर आ रहे हैं। — ♍ कन्या (Virgo) कामकाज में धैर्य रखें। स्वास्थ्य को लेकर सतर्कता जरूरी। कोई महत्वपूर्ण व्यक्ति आज आपकी मदद कर सकता है। समाचार संकेत: कन्या राशि वालों के लिए संयम और स्वास्थ्य मुख्य विषय। — ♎ तुला (Libra) आज नए संपर्क बनेंगे। व्यापार में लाभ मिलेगा। साझेदारी मजबूत होगी। मन प्रसन्न रहेगा। समाचार संकेत: तुला राशि के लिए आज व्यावसायिक उन्नति का दिन। — ♏ वृश्चिक (Scorpio) किसी पुराने मामले का समाधान होगा। आर्थिक लाभ संभव। गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें। समाचार संकेत: वृश्चिक राशि के लिए आज जोखिम से बचने की सलाह। — ♐ धनु (Sagittarius) उत्साह में वृद्धि। शिक्षा व करियर में सफलता के योग। प्रेम संबंध मजबूत होंगे। समाचार संकेत: धनु राशि वालों के लिए शिक्षा और रिश्तों में सकारात्मक दिन। — ♑ मकर (Capricorn) घर-परिवार में सुखद माहौल। महत्वपूर्ण कार्य पूरे होंगे। लाभकारी सौदा होने की संभावना। समाचार संकेत: मकर राशि के लिए आज जिम्मेदारियों का सकारात्मक परिणाम। — ♒ कुंभ (Aquarius) यात्रा सुखद रहेगी। नया प्रोजेक्ट शुरू हो सकता है। दोस्तों का साथ मिलेगा। समाचार संकेत: कुंभ जातकों के लिए आज विस्तार और सहयोग का दिन। — ♓ मीन (Pisces) ध्यान और आध्यात्मिकता की ओर रुझान। खर्च बढ़ सकते हैं, लेकिन मन शांत रहेगा। समाचार संकेत: मीन राशि के लिए मानसिक शांति और योजना जरूरी।
ग्राम पंचायत ईरफ में ब्लॉक स्तरीय आयुष स्वास्थ्य शिविर सफलतापूर्वक आयोजित
पाली से ज्ञान शंकर तिवारी की रिपोर्ट कोरबा जिले के जनपद पंचायत पाली अंतर्गत ग्राम पंचायत ईरफ में संचालालय आयुष छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार आयुर्वेदिक औषधालय चैतमा एवं होम्योपैथिक आयुष चैतमा के संयुक्त तत्वावधान में ब्लॉक स्तरीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया और दवाइयां प्राप्त कीं। शिविर का शुभारंभ धन्वंतरि देव की पूजा एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत ईरफ के सरपंच कुशाल सिंह, जीवन दीप समिति के मनोनीत सदस्य डी. के. आदिले, उपसरपंच गरूण सिंह कंवर, अमूंदलाल भारीया, हाई स्कूल ईरफ की प्राचार्य, शिक्षकगण, संवाददाता सी.पी. जायसवाल तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। शिविर में बीपी, शुगर सहित सामान्य बीमारियों, स्त्री रोग, बाल रोग, वृद्धावस्था रोग, वात रोग, उदर रोग, मधुमेह, कर्ण-नासा रोग, मनोरोग आदि की जांच की गई और आवश्यक दवाइयां वितरित की गईं। ग्राम के प्राथमिक विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय एवं हाई स्कूल के विद्यार्थियों का भी स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाई दी गई। स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श देने में डॉ. दीप्ति तिवारी (चैतमा), डॉ. वीजेंद्र रस्तोगी (चैतमा), डॉ. तिवारी (दीपका), डॉ. साहू (सपलवा) तथा उपस्वास्थ्य केंद्र ईरफ की जायसवाल मैडम, कंवर मैडम व आयुष विभाग के कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य शिविर का भरपूर लाभ लेते हुए इसे अत्यंत उपयोगी बताया।
कलेक्टर का औचक निरीक्षण – स्वास्थ्य व्यवस्था में मिली लापरवाही, सीएमएचओ सहित 4 को कारण बताओ नोटिस
मुंगेली// जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने कलेक्टर कुन्दन कुमार ने शुक्रवार को सीएमएचओ कार्यालय का अचानक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर को कई गंभीर अनियमितताएं मिलीं, जिसके बाद उन्होंने सीएमएचओ डॉ. शीला साहा समेत चार अधिकारियों-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। फाइलों में अनावश्यक देरी पर नाराजगी कलेक्टर ने पीसीपीएनडीटी से जुड़ी महत्वपूर्ण फाइलों में अनावश्यक विलंब, नर्सिंग होम एक्ट के तहत लंबित मामलों का समय पर निस्तारण न होना और निरीक्षण व्यवस्था में ढिलाई को गंभीर लापरवाही माना। इन बिंदुओं पर नोटिस जारी करने के लिए जिन अधिकारियों के नाम चिन्हित किए गए हैं– सीएमएचओ डॉ. शीला साहा पीसीपीएनडीटी नोडल अधिकारी डॉ. कमलेश खैरवार सहायक ग्रेड-02 सरस्वती बघेल सहायक ग्रेड-03 दीपक प्रजापति एनएचएम भर्ती में भी अनियमितता उजागर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत हाल ही में हुई भर्ती प्रक्रिया की जांच में कलेक्टर को नियम विरुद्ध नियुक्ति तथा जिला स्वास्थ्य समिति की स्वीकृति के बिना जारी नियुक्ति पत्रों की जानकारी मिली। इसे गंभीर अनियमितता मानते हुए कलेक्टर ने सीएमएचओ के खिलाफ भी नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। जांच समिति का गठन एनएचएम की भर्ती और पदस्थापना की विस्तृत जांच के लिए उन्होंने तीन सदस्यीय समिति गठित की है। इसमें— एडीएम जिला कोषालय अधिकारी डीआईओ को शामिल किया गया है। समिति को जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। “जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देना सर्वोच्च प्राथमिकता” – कलेक्टर कलेक्टर कुन्दन कुमार ने स्पष्ट कहा कि आम जनता, गांव और गरीबों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा देना सरकार और प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने चेताया कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही सभी कर्मचारियों को समय पर उपस्थिति, जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ कार्य करने तथा जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों को तय समय पर खोलने के निर्देश दिए।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने जारी किया राज्य सेवा परीक्षा–2025 का संक्षिप्त विज्ञापन, 238 पदों पर होगी भर्ती
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (PSC) ने राज्य सेवा परीक्षा–2025 के लिए संक्षिप्त विज्ञापन जारी कर दिया है। विभिन्न विभागों से प्राप्त मांगों के आधार पर इस बार कुल 238 पदों पर भर्ती की जाएगी। आयोग ने 26 नवंबर 2025 को विज्ञापन जारी कर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है। विज्ञापन के अनुसार विस्तृत जानकारी ‘छत्तीसगढ़ रोजगार और नियोजन’ में 3 दिसंबर 2025 को प्रकाशित होगी। आयु सीमा, शुल्क, परीक्षा योजना, पाठ्यक्रम तथा अन्य नियमों का विवरण भी इसी अंक में उपलब्ध रहेगा। निर्धारित आयु की गणना 1 जनवरी 2025 को आधार मानकर की जाएगी। परीक्षा की प्रारंभिक तिथि 22 फरवरी 2026 तय राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 22 फरवरी 2026 को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। आवेदन तिथि ऑनलाइन आवेदन 1 दिसंबर 2025 दोपहर 12 बजे से शुरू अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2025 रात 11:59 बजे तक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर विस्तृत जानकारी और आवेदन कर सकेंगे। आयोग ने आवेदकों से निर्धारित समय सीमा में ऑनलाइन आवेदन पूर्ण करने की अपील की है।
छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 13 IAS अधिकारियों के विभाग बदले
✍️ भागीरथी यादव छत्तीसगढ़ सरकार ने देर शाम बड़े प्रशासनिक फेरबदल का आदेश जारी करते हुए 13 IAS अधिकारियों के विभागों में बदलाव किया है। नए आदेश के मुताबिक स्वास्थ्य, शिक्षा, खाद्य, ग्रामीण विकास, महिला एवं बाल विकास, मार्कफेड और चिकित्सा शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारियों में व्यापक बदलाव किए गए हैं। आदेश के अनुसार शिखा राजपूत तिवारी को छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग का प्रभार सौंपा गया है। डॉ. प्रियंका शुक्ला को छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम का दायित्व मिला है, जबकि किरण कौशल को सचिव, मंत्रालय नियुक्त किया गया है। इसके अलावा जितेन्द्र कुमार शुक्ला को संचालक मार्कफेड के साथ मिशन संचालक जल जीवन मिशन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। सरकार के इस निर्णय को प्रशासनिक कार्यकुशलता बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
चेन्नई में सुहागरात बना खौफनाक हादसा: दूल्हे की खौफनाक हरकत से दुल्हन मौत के मुहाने पर, हथौड़े से किया जानलेवा हमला
✍️ भागीरथी यादव चेन्नई। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसने विवाह जैसी पवित्र संस्था पर ही सवाल खड़े कर दिए। सुहागरात, जो किसी भी नवविवाहित जोड़े के जीवन का सबसे सुखद पल माना जाता है, वहां एक दूल्हे ने अपनी ही दुल्हन पर जानलेवा हमला कर दिया। वजह—दुल्हन का उसकी “जिद” पूरी करने से इनकार करना। मैट्रीमोनियल साइट पर बनी जोड़ी, सुहागरात पर टूटा कहर पुरासैवक्कम की पार्थसारथी स्ट्रीट निवासी ऑगस्टीन जोशुआ ने 23 नवंबर 2025 को तिरुवल्लूर की 24 वर्षीय युवती से अरेंज मैरिज की थी। पूरे रीति-रिवाजों से दुल्हन का स्वागत हुआ, दोनों परिवार खुश थे। लेकिन रात होते-होते एक ऐसा सच सामने आया जिसने हर किसी को सन्न कर दिया। दुल्हन ने कहा—पहले जान लें एक-दूसरे को, दूल्हा हुआ आगबबूला ऐसी शादी में दुल्हन ने बस इतना चाहा कि शुरुआत बातचीत से हो, रिश्ता समझ से आगे बढ़े। लेकिन दूल्हा जबरन शारीरिक संबंध बनाने पर अड़ा रहा। दुल्हन के इनकार करते ही उसका रवैया अचानक हिंसक हो उठा। वह गुस्से में कमरे से बाहर निकला और कुछ देर बाद हाथ में हथौड़ा लेकर लौटा। हथौड़े से ताबड़तोड़ वार, दुल्हन को मरा समझकर भागा दूल्हा जोशुआ ने दुल्हन पर बेहिसाब वार किए, उसे खून से लथपथ कर दिया। उसे लगा कि वह मर चुकी है, जिसके बाद वह घर से फरार हो गया। सुबह जब परिजनों की नजर बेहोश पड़ी दुल्हन पर पड़ी तो घर में चीख-पुकार मच गई। तत्काल उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी जान बचाई जा सकी। “बिना दहेज शादी” का झांसा, निकला चरित्र का अंधेरा चेहरा होश में आने पर दुल्हन ने बताया कि जोशुआ ने खुद को दहेज विरोधी बताकर शादी की थी, लेकिन शादी के बाद उसका असल चेहरा सामने आया। उसके कई महिलाओं से संबंध थे—जिनमें से एक शादीशुदा और दो बच्चों की मां भी थी। इस घटना के बाद दुल्हन ने साफ कहा कि वह अब उसके साथ नहीं रहना चाहती। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी, आरोपी फरार घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी जोशुआ की तलाश जारी है। इस वारदात ने समाज में सुरक्षा, विश्वास और महिलाओं की गरिमा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। —यह घटना चेतावनी है कि विवाह में ज़बरदस्ती नहीं, सम्मान ही आधार होना चाहिए।
महिला आयोग की जनसुनवाई में न्याय की बड़ी पहल — 22 मामलों का हुआ निस्तारण, रेरा विवाद में पीड़िता को मिले 50 लाख रुपये
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक की अध्यक्षता में जिला पंचायत भवन बिलासपुर में आयोजित जनसुनवाई में महिलाओं से जुड़े विभिन्न 22 संवेदनशील मामलों का समाधान किया गया। यह प्रदेश स्तरीय 355वीं तथा जिले की 22वीं सुनवाई रही। महिला उत्पीड़न, पारिवारिक विवाद, कार्यस्थल उत्पीड़न, भरण-पोषण और प्रशासनिक शिकायतों पर आयोग ने गंभीरता से सुनवाई कर त्वरित निर्देश जारी किए। सुनवाई के दौरान कई मामलों में समझौते की स्थिति बनी, तो कुछ में आगे की जांच, पुलिस कार्रवाई, सुलह की अंतिम अवसर प्रक्रिया और न्यायालयीन उपायों का मार्ग सुझाया गया। — कार्यस्थल उत्पीड़न मामला — माफी के आधार पर समाप्त एक महिला कर्मचारी की शिकायत पर आयोग ने दोनों पक्षों को सुना। अनावेदक ने आयोग के समक्ष माफी मांगी, जिसके बाद आवेदिका ने अपनी अपील वापस लेने की सहमति दी। मामला सौहार्दपूर्ण वातावरण में निस्तारित हो गया। — महिला खिलाड़ियों को अभ्यास स्लॉट देने का आश्वासन जिला खेल परिसर में महिला खिलाड़ियों के लिए निर्धारित अभ्यास समय की मांग को लेकर दायर प्रकरण में निर्माण कार्य पूरा होने के बाद स्लॉट उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया। इस आधार पर मामला बंद किया गया। — उच्चाधिकारी की टिप्पणी विवाद — खेद व्यक्त, प्रकरण समाप्त एक महिला कर्मचारी ने शासकीय दौरे की कथित टिप्पणी को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। अनावेदक ने स्पष्ट किया कि टिप्पणी सामूहिक थी, किसी व्यक्ति विशेष पर नहीं। आयोग के समक्ष खेद जताने पर आवेदिका ने आगे कार्रवाई की आवश्यकता नहीं बताई। — भरण-पोषण व वैवाहिक विवाद — 15 दिन का अंतिम अवसर एक वर्ष से लंबित मामले में आयोग ने अनावेदकों को 15 दिन के भीतर सखी सेंटर में उपस्थित होकर सुलह का अंतिम मौका दिया। अनुपस्थित होने पर आवेदिका को दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराने की छूट प्रदान की गई। — विद्यालय प्रबंधन से जुड़े विवाद — स्थायी प्राचार्य को सौंपा समाधान लगभग 12 वर्षों से चल रहे विवाद के संदर्भ में आयोग ने अब विद्यालय में नियुक्त स्थायी प्राचार्य को सभी शिकायतों का स्थायी समाधान निकालने का निर्देश दिया। पुराने प्रकरणों को अप्रासंगिक मानते हुए निस्तारित किया गया। — महाराष्ट्र निवासी अनावेदक की जांच — विशेष कार्रवाई आदेशित भंडारा निवासी अनावेदक की अनुपस्थिति पर आयोग ने स्थानीय सखी प्रशासिका को निर्देशित किया कि महाराष्ट्र के सखी सेंटर के माध्यम से जांच कर दो माह में रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। — विवाह में दिए गए सामान की वापसी — महिला थाना को एक माह की समयसीमा एक अन्य प्रकरण में अनावेदकों को विवाह में दिए गए सामान के साथ महिला थाना प्रभारी के समक्ष उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। थाना प्रभारी को एक माह के भीतर रिपोर्ट देना अनिवार्य होगा। — धोखाधड़ी मामले में न्यायालयीन उपाय का सुझाव अनावेदक के जेल में होने की जानकारी पर आयोग ने आवेदिका को सलाह दी कि वह आपराधिक परिवाद और राशि वसूली के लिए दीवानी दावा न्यायालय में प्रस्तुत करे। — सबसे बड़ी राहत — रेरा विवाद में 50 लाख रुपये वापसी जनसुनवाई का सबसे महत्वपूर्ण और राहतकारी मामला रेरा विवाद का रहा। आवेदिका ने बताया कि आयोग में शिकायत दर्ज कराने के बाद अनावेदक ने पूरे 50 लाख रुपये वापस कर दिए। आवेदिका के संतुष्ट होने पर आयोग ने प्रकरण नस्तीबद्ध कर दिया। — जनसुनवाई के माध्यम से महिला आयोग ने एक बार फिर स्पष्ट संदेश दिया है कि महिलाओं की आवाज न केवल सुनी जाएगी, बल्कि न्याय सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाया जाएगा।
गरीब आदिवासी का मकान तोड़े जाने के विरोध में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन थमा — पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट, भाजपा पर दमन का आरोप तेज
✍️ भागीरथी यादव चिरमिरी। गरीब आदिवासी परिवार का मकान तोड़कर भाजपा द्वारा कार्यालय निर्माण किए जाने के विरोध में उभर रहा युवा कांग्रेस का आंदोलन शुक्रवार को पुलिस हस्तक्षेप के चलते शुरू होने से पहले ही थम गया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को काला झंडा दिखाने की तैयारी कर रहे युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चिरमिरी पुलिस ने प्रदर्शन स्थल पर ही रोक दिया और सभी को हाउस अरेस्ट कर लिया। जानकारी के अनुसार युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता गोदरीपारा में एकत्र होकर काले झंडे और काले गुब्बारे लेकर विरोध मार्च निकालने की तैयारी में थे, लेकिन पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सभी कार्यकर्ताओं को पार्षद कार्यालय में बंद कर दिया। इससे विरोध कार्यक्रम को आगे बढ़ने का कोई अवसर नहीं मिल सका। हाउस अरेस्ट के दौरान युवा कांग्रेस पार्षद राहुल भाई पटेल, पूर्व पार्षद शिवांश जैन समेत बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे। युवा कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार गरीबों और आदिवासी परिवारों की आवाज को दबाने के लिए प्रशासनिक शक्ति का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि आदिवासी परिवार के मकान तोड़े जाने की घटना अन्याय का घोर उदाहरण है और इसके खिलाफ संघर्ष हर स्तर पर जारी रहेगा। युवा कांग्रेस का कहना है कि यदि प्रशासन और सरकार ने गरीबों के पक्ष में कदम नहीं उठाए, तो आंदोलन को आगे और उग्र रूप दिया जाएगा।
चिरमिरी में तंबाकू विक्रय पर बड़ी कार्रवाई: स्कूलों के आसपास बेधड़क बिक रहा था तंबाकू, 12 दुकानों पर चालान, कड़ी चेतावनी जारी
चिरमिरी। जिले में तंबाकू नियंत्रण को लेकर प्रशासन अब पूरी तरह सख्त मोड में आ गया है। एमसीबी/जिला कलेक्टर के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खरे के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग और खाद्य एवं औषधि प्रशासन की संयुक्त टीम ने चिरमिरी क्षेत्र में व्यापक निरीक्षण अभियान चलाया। अभियान के दौरान डीएवी पब्लिक स्कूल बरतुंगा, शासकीय विद्यालय हल्दीबाड़ी, लाहिड़ी कॉलेज और शिशु निकेतन स्कूल डोमनहिल के 100 मीटर दायरे में स्थित किराना दुकानों, पान ठेलों और चाय दुकानों की जांच की गई। निरीक्षण में कई दुकानें स्कूलों के पास प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद बेचती पाई गईं, जिन पर तत्काल चालानी कार्रवाई की गई और दोबारा ऐसा पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की अंतिम चेतावनी दी गई। इसी तरह जिला अस्पताल चिरमिरी के सामने और बस स्टैंड क्षेत्र में कुल 19 पान ठेला, गुमटी, किराना दुकान और रेस्टोरेंट की जांच की गई। कोटपा एक्ट 2003 की धारा 4 एवं 6 के उल्लंघन पर 12 दुकानों पर कुल ₹2800 का जुर्माना लगाया गया। टीम ने सभी दुकानों को “धूम्रपान निषेध क्षेत्र” एवं “18 वर्ष से कम उम्र को तंबाकू बेचना दंडनीय अपराध है” संबंधी अनिवार्य बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान शासकीय विद्यालय हल्दीबाड़ी में धूम्रपान मुक्त शिक्षण संस्थान से संबंधित साइनबोर्ड नहीं मिला, जिस पर प्रवर्तन दल ने विद्यालय प्रबंधन को तुरंत बोर्ड लगाने के आदेश दिए। इस कार्रवाई में कोटपा नोडल अधिकारी डॉ. कीर्ति चौहान, डॉ. विक्की टोप्पो, खाद्य एवं औषधि प्रशासन के औषधि निरीक्षक विकास लकड़ा, आलोक मिंज तथा स्थानीय पुलिस बल शामिल रहा। प्रशासन ने स्पष्ट संकेत दिया है कि तंबाकू विक्रय पर नियमों का उल्लंघन करने वालों पर अब किसी भी स्थिति में नरमी नहीं बरती जाएगी।
बलौदाबाजार से बड़ी कार्रवाई: आबकारी विभाग ने 35 बल्क लीटर महुआ शराब व 600 किलो लाहन जब्त, आरोपी पर केस दर्ज
✍️ भागीरथी यादव बलौदाबाजार, 28 नवम्बर 2025। आबकारी आयुक्त आर. संगीता के निर्देश एवं कलेक्टर दीपक सोनी तथा जिला आबकारी अधिकारी मुकेश अग्रवाल के मार्गदर्शन में पलारी वृत्त क्षेत्र में अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई की गई। संयुक्त टीम ने कुल 35 बल्क लीटर महुआ शराब और 600 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया, जिसका कुल बाजार मूल्य 43,000 रुपए आंका गया है। ग्राम खैरी से आरोपी गिरफ्तार, हाथभट्ठी शराब बरामद प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना पलारी अंतर्गत ग्राम खैरी में दबिश देकर आरोपी लख्खीराम पिता कुनुराम, निवासी कानाकोट, के कब्जे से 10 लीटर हाथभट्ठी महुआ शराब जब्त की गई। आरोपी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की गई है। नाले से लावारिस हालत में मिला 600 किलो लाहन और 25 लीटर शराब मुखबिर सूचना पर दूसरी कार्रवाई करते हुए टीम ने तलाशी के दौरान नाले में लावारिस अवस्था में रखी गई 30-30 किलो क्षमता वाली 20 बोरियों में भरी कुल 600 किलोग्राम महुआ लाहन 5-5 लीटर क्षमता वाली 5 जरीकेनों में भरी 25 बल्क लीटर महुआ शराब बरामद की। मौके पर लाहन का सैंपल लेकर शेष लाहन नष्ट कर दिया गया। कानूनी कार्रवाई तेज आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क)(च), 34(2), 59(क) के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है। वहीं नाले में मिली शराब व लाहन के मामले में अज्ञात आरोपी की पतासाजी जारी है। टीम की प्रमुख भूमिका इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी जलेश कुमार सिंह, आबकारी उपनिरीक्षक पी. माधव राव, नगर सैनिक दुर्गेश्वरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आबकारी विभाग की यह कार्रवाई क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ मजबूत संदेश देती है।
















