
✍️ भागीरथी यादव
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में पुलिस ने रेप मामले में फरार चल रहे आरोपी विदेश कुमार मरकाम को गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
—
पीड़िता के घर में घुसकर की थी वारदात
यह मामला विश्रामपुरी थाना क्षेत्र का है। पीड़िता ने 6 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 4 नवंबर की रात आरोपी विदेश कुमार मरकाम उसके घर में घुसा और जबरन दुष्कर्म किया। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया था, जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी।
—
मामला दर्ज कर शुरू हुई जांच
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 64 और 331(3) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया और जांच तेज कर दी। शुक्रवार को पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे अदालत में पेश किया गया।
—
महिलाओं के खिलाफ अपराध पर सख्त रुख
कोंडागांव पुलिस ने स्पष्ट किया है कि महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध करने वालों पर त्वरित और कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।
—






