
✍️ भागीरथी यादव
बालोद। पत्रकार एवं हमर राज पार्टी के जिला अध्यक्ष देवेंद्र साहू की कार में सुपारी देकर आग लगाने की सनसनीखेज घटना में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। ग्राम अंगारी की सरपंच ममता डडसेना और उसके सहयोगी श्यामू उर्फ रिंकू यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
1 दिसंबर की रात बुढ़ापारा वार्ड-20 स्थित साहू के घर में घुसे अज्ञात लोगों ने उनकी कार CG 24 W 7166 को आग के हवाले कर दिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने विशेष टीम गठित की, जिसने जांच के दौरान पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि सरपंच ममता के पति अश्वनी डडसेना ने जेल से पूरी साजिश रची थी, जबकि ममता और रिंकू यादव ने बाहरी आरोपियों को सुपारी, पैसा और पूरा पता उपलब्ध कराया था। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद 7 दिसंबर को जेल भेज दिया।






