
✍️ भागीरथी यादव
मुरादाबाद में दिनदहाड़े बड़ा मामला सामने आया है। अमरोहा में कोचिंग करने वाले छात्र अरुण कुमार को बुधवार दोपहर गांधी मूर्ति चौराहे से चार युवकों ने फॉर्म भरने के बहाने अपहरण कर लिया। अपहर्ताओं ने उसे धमकाकर 3800 रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए और फिरौती की डिमांड बढ़ाते-बढ़ाते 50 हजार रुपये तक पहुंच गई।
घटना की जानकारी मिलते ही कोचिंग सेंटर मैनेजर प्राची उपाध्याय ने पुलिस को सूचना दी और खुद भी छात्र की तलाश में जुट गईं। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर आरोपियों का पीछा शुरू किया। अपहर्ता अरुण को ईदगाह के पास एक मकान में छिपाकर राशि न देने पर जान से मारने की धमकी दे रहे थे।
प्राची उपाध्याय ने सूझबूझ दिखाते हुए आरोपियों को रुपये देने के बहाने ईदगाह के पास बुलाया और मौके पर मौजूद पुलिस टीम की मदद से चारों अभियुक्तों को दबोच लिया। अरुण को सकुशल बरामद कर लिया गया।
सीओ सिटी अभिषेक यादव के अनुसार, सभी चार अभियुक्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्राची उपाध्याय द्वारा की गई तत्परता और रिकॉर्डिंग ने पुलिस की कार्रवाई आसान कर दी।








