
✍️ भागीरथी यादव
अधिकारियों की चुप्पी पर सवाल, स्थानीय निवासी भास्कर यादव ने की कड़ी निंदा
दर्री वेस्ट।
दर्री वेस्ट की एक कॉलोनी में आयोजित शादी समारोह के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई, जब भारी रेखड़ (Rakhad) से भरी हाइवा को रात में कॉलोनी के बीचों-बीच तेज रफ्तार में दौड़ाया गया। विवाह स्थल के पास महिलाओं, बच्चों और आम नागरिकों की लगातार आवाजाही के बीच इस भारी वाहन की मौजूदगी से बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बचा।
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि ठेकेदार की दबंगई और कुछ अधिकारियों की मिलीजुली अनदेखी के कारण कॉलोनी में बेधड़क भारी वाहन चलाए जा रहे हैं। लोगों ने सवाल उठाया—
“अगर यही शादी किसी अधिकारी या ठेकेदार के घर में होती, तो क्या वे ऐसी लापरवाही और भारी वाहनों को अंदर आने देते?”
शादी के दिन हुए इस खतरेनाक मंजर ने कॉलोनीवासियों में गहरी नाराजगी पैदा कर दी है। सभी का कहना है कि विवाह जैसे शुभ अवसर पर इस तरह की मनमानी न सिर्फ असंवेदनशीलता है, बल्कि सार्वजनिक सुरक्षा के साथ सीधा खिलवाड़ भी।
स्थानीय निवासी भास्कर यादव ने कहा:
“शादी-ब्याह के दिन कॉलोनी में ऐसी लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त के बाहर है। ठेकेदार और जिम्मेदार अधिकारी तुरंत संज्ञान लें, नहीं तो किसी दिन बड़ा हादसा हो जाएगा। हम बार-बार शिकायत करते हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती। प्रशासन को अभी कदम उठाना चाहिए।”
शादी स्थल के ठीक पास स्थित CSEB West क्षेत्र में आम लोगों की लगातार आवाजाही रहती है, जिससे इस लापरवाही की गंभीरता और बढ़ जाती है।
निवासियों ने मांग की है कि—
कॉलोनी में भारी वाहनों की आवाजाही पर तुरंत रोक लगाई जाए,
इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों और ठेकेदार पर कड़ी कार्रवाई हो,
और भविष्य में ऐसे शादी-विवाह के आयोजनों के दौरान सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए।
लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन अब भी नहीं जागा, तो वे सामूहिक आंदोलन करने को मजबूर होंगे।






