
कोरबा/पोड़ी उपरोड़ा।
गरीब परिवार से आने वाली प्रतिभाशाली छात्रा हेमलता सोरठे का डॉक्टर बनने का सपना अब साकार होने जा रहा है। यह संभव हुआ है जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह की संवेदनशील पहल से।
बीते दिनों 16 अक्टूबर 2025 को ग्राम पंचायत कोडगार (ब्लॉक पोड़ी उपरोड़ा) निवासी शिवबालक सोरठे, जो कि बीपीएल परिवार से संबंध रखते हैं, अपनी पुत्री हेमलता सोरठे के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह के तुमान स्थित निज निवास पहुंचे। उन्होंने अपनी आर्थिक स्थिति बताते हुए बेटी की एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए सहायता की गुहार लगाई।

बेटी की लगन और पिता की विवशता देखकर डॉ. पवन सिंह ने तुरंत पहल की और कोरबा कलेक्टर अजीत बसंत से मुलाकात कर छात्रा की समस्या से अवगत कराया। कलेक्टर अजीत बसंत ने छात्रा की स्थिति को देखते हुए शासकीय चिकित्सक महाविद्यालय, महासमुंद में उसकी पूरी फीस — लगभग ₹7,81,000 (सात लाख एक्यासी हजार रुपए) — माफ करने का निर्णय लिया।
इस निर्णय से हेमलता और उसके परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
दिनांक 26 अक्टूबर 2025 को डॉ. पवन सिंह स्वयं ग्राम कोडगार पहुंचकर हेमलता सोरठे के घर गए। उन्होंने दीपावली की शुभकामनाओं के साथ छात्रा को बधाई दी और उपहार भी भेंट किया।
डॉ. पवन सिंह ने इस अवसर पर कहा कि —
> “गरीब और प्रतिभाशाली बच्चों के सपनों को उड़ान देना ही हमारी असली जिम्मेदारी है। शिक्षा ही वह साधन है, जिससे हर परिवार का भविष्य बदल सकता है।”
स्थानीय ग्रामीणों ने डॉ. पवन सिंह और कलेक्टर अजीत बसंत के इस मानवीय निर्णय की सराहना की है।






