
जिला मुख्यालय से मात्र 5 किमी दूर स्थित ग्राम कौड़िया से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। यहां 24 वर्षीय दुलेश साहू, पिता भूखन साहू, ने मानसिक तनाव के चलते अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस हृदयविदारक घटना ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है।
परिजनों के अनुसार, दुलेश पिछले कुछ समय से गहरे मानसिक तनाव से गुजर रहा था। आज सुबह उसने तबीयत ठीक न होने की बात कहकर घर के ऊपर वाले कमरे में जाने की बात कही। काफी देर तक उसके बाहर न आने पर जब मां ऊपर पहुंचीं, तो वह स्तब्ध रह गईं। बेटे को ऐसी हालत में देखकर परिवार पर मानो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
दुलेश की अचानक हुई मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिवार के आंगन में चीख-पुकार और दर्द का माहौल बना हुआ है। पड़ोसी और ग्रामीण इस दुखद घटना से गहरे सदमे में हैं।
मानसिक तनाव एक अदृश्य लड़ाई है, जिसे अक्सर लोग अकेले झेलते रहते हैं। यह घटना फिर याद दिलाती है कि समय रहते बातचीत और सहयोग किसी की जिंदगी बचा सकता है।






