
संवाददाता – सुशील जायसवाल, कोरबा
कोरबा। पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत तनेरा और आसपास के गांवों में पिछले दो सप्ताह से हाथियों का आतंक बना हुआ है। क्षेत्र में लगभग 54 हाथियों का दल लगातार विचरण कर रहा है, जिससे ग्रामीणों के बीच भय का माहौल है।
ग्राम तनेरा, सरमा, सुखरी ताल, हरदेवा और बिलासपुर पारा के लोग हाथियों की दहशत में जी रहे हैं। सबसे ज्यादा समस्या स्कूली बच्चों को हो रही है। तनेरा हाई स्कूल और माध्यमिक शाला के 154 छात्र-छात्राएं रोजाना 4-5 किलोमीटर पैदल सफर कर स्कूल आते हैं, जिन्हें रास्ते में हाथियों से सामना होने का डर सताता रहता है।
इसी को देखते हुए वन विभाग ने 26 सितंबर (शुक्रवार) से अनूठी पहल शुरू की है। बच्चों से मुनादी कराई जा रही है ताकि ग्रामीण हाथियों से सतर्क रहें। साथ ही बच्चों को स्कूल से सुरक्षित उनके घरों तक छोड़ा जा रहा है और हाथियों से सुरक्षा के उपायों की जानकारी भी दी जा रही है।
इधर, हाथियों के उत्पात के बीच बिजली गुल होने से ग्रामीणों की परेशानी और बढ़ गई है। तनेरा के सरपंच प्रतिनिधि सरवन सिंह मरपच्ची ने बताया कि शुक्रवार से बिजली आपूर्ति बाधित है। लगातार अंधकार में रहने से हाथी प्रभावित गांवों में दहशत और बढ़ गई है। रात होते ही बिजली की आंख-मिचौली से न सिर्फ हाथियों का डर, बल्कि जहरीले जीव-जंतुओं का खतरा भी मंडराता रहता है।
समाचार लिखे जाने तक तनेरा, सरमा, सुखरी ताल, हरदेवा और कोरबी क्षेत्र में बिजली सप्लाई बहाल नहीं हो पाई थी।
👉 ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों की समस्या और बिजली की समस्या दोनों ने मिलकर उनकी नींद हराम कर दी है।






