
भूषण प्रसाद श्रीवास,
बिलासपुर- बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुशांत शुक्ला द्वारा प्रारंभ की गई ध्वजा यात्रा पहले ही दिन से लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बनी हुई है। हाथों में भगवा ध्वज थामे उमस भरी दोपहरी में लगातार पैदल चलते विधायक का दृश्य ग्रामीणों के लिए प्रेरणास्पद बना। यात्रा मार्ग के प्रत्येक गांव में ग्रामीण, महिलाएं और भजन मंडलियां स्वागत के लिए उमड़ पड़ीं।
उपवास पर यात्रा
विधायक सुशांत शुक्ला पूरे यात्रा काल में उपवास पर हैं और केवल नींबू पानी का सेवन कर रहे हैं। तपती धूप और थकान के बावजूद उनका उत्साह देखते ही बनता है। उनके साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का जत्था भी पैदल चल रहा है, जिनके हाथों में भगवा ध्वज लहराते हुए वातावरण भक्तिमय बना रहा।
रथ पर विराजमान मां महामाया
यात्रा का नेतृत्व रथ पर विराजित मां महामाया के दरबार द्वारा किया जा रहा है। रथ के पीछे भक्तों का जत्था पैदल चलता है। विधायक सुशांत शुक्ला गांव के मंदिरों और माताचौरा में मत्था टेककर बुजुर्गों से आशीर्वाद लेते हुए अगले पड़ाव की ओर बढ़ते जा रहे हैं।
आदिवासी अंचल में रात्रि विश्राम
सोमवार की रात यात्रा जत्था आदिवासी बहुल ग्राम कोरबी पहुंचा। देवी मंदिर परिसर में रात्रि विश्राम के दौरान स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य और भक्ति गीतों ने वातावरण को उल्लास और श्रद्धा से भर दिया। सामूहिक भोजन के पश्चात सभी मंदिर प्रांगण में रात्रि विश्राम के लिए ठहरे।

गैरराजनीतिक और सामाजिक उद्देश्य
विधायक सुशांत शुक्ला ने स्पष्ट किया कि यह यात्रा गैरराजनीतिक है। उनका उद्देश्य जाति, संप्रदाय और दलगत राजनीति से परे समाज को एक सूत्र में जोड़ना है। उन्होंने कहा, “ध्वजा यात्रा का मुख्य उद्देश्य वंचित वर्गों के जीवन में समृद्धि लाना और सुदूर ग्रामीण तथा आदिवासी अंचलों में सनातन संस्कृति का प्रचार-प्रसार करना है।”
171 किलोमीटर लंबी पदयात्रा
ध्वजा यात्रा कुल 171 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। प्रत्येक पड़ाव पर धार्मिक अनुष्ठान, भक्ति कार्यक्रम और सामाजिक समरसता के संदेश दिए जा रहे हैं।
लोगों में उत्साह और कौतूहल
ग्रामीणों और श्रद्धालुओं के चेहरे पर उत्साह और श्रद्धा साफ दिखाई दे रही है। महिलाएं आरती उतारकर स्वागत कर रही हैं, जबकि बच्चे और युवा हाथों में भगवा ध्वज लिए यात्रा का हिस्सा बन रहे हैं। पूरी यात्रा का वातावरण धार्मिक आस्था, सामाजिक एकता और सांस्कृतिक रंगों से ओतप्रोत दिखाई दे रहा है।






