Korbi news: कोरबी में इस वर्ष होगा भव्य दशहरा उत्सव…* 

             बैठक में समिति ने लिया अहम निर्णय.   Loksadan।  कोरबी चोटिया :- जिले के दुरुस्त वनांचल एवं पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोरबी में इस वर्ष भव्य रूप से श्री श्री दुर्गा पुजा एवं दशहरा उत्सव मनाया जाएगा, इसके लिए ग्राम पंचायत सरपंच राजू राम मरावी,की अध्यक्षता में दशहरा उत्सव समिति का गठन किया गया, समिति की पहली महत्वपूर्ण बैठक आज दिनांक 2 सितंबर मंगल वार को स्थानीय ग्राम पंचायत भवन में आयोजित की गई थी, जिसमें उत्सव की रूपरेखा और कार्यक्रमों को अंतिम स्वरूप दिया गया, आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा दशहरा पर्व को वृहद स्वरूप से मनाने का निर्णय लिया गया, आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा दशहरा पर्व को भव्य व ऐतिहासिक रूप देने का निर्णय लिया गया, इसमें विशेष रूप से रावण के पुतले का निर्माण, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और व्यवस्थाओं पर मुख्य रूप से चर्चा की गई, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रामीण क्षेत्रों से भारी संख्या में लोगों की उपस्थिति रहने की संभावना है, कोरबी का दशहरा उत्सव। वर्षों से आसपास के क्षेत्रों में आकर्षण का केंद्र रहा है रावण दहन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को देखने हजारों की संख्या में लोग एकत्रित होते हैं, इस बार नौगठित समिति और भव्य स्वरूप देने के लिए योजनाबद्ध प्रयास कर रही है, समिति में शामिल प्रमुख सदस्य गण, नवगठित कोरबी के श्री श्री दशहरा उत्सव समिति में कई सामाजिक कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि और सामान्य नागरिक शामिल किए गए हैं, इसमें मुख्य रूप से राजू राम मरावी अध्यक्ष, सरपंच ग्राम पंचायत कोरबी, मुरारी लाल जायसवाल उप सरपंच ग्राम पंचायत कोरबी, अतुल जायसवाल, गोल्डी उरांव, प्रेम सिंह मरावी, अरुण सारथी, शिव जायसवाल, पत्रकार सुशील जायसवाल, जवाहर सिंह, अश्वनी जायसवाल, एवं समिति के पदाधिकारि और पंचायत प्रतिनिधि सहित गणमान्य नागरिक मुख्य रूप से उपस्थित थे!

*नेता प्रतिपक्ष ने बस्तर संभाग के बाढ़ प्रभावितों को मुआवजा दिलाने के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र*

  लोकसदन।   रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरणदास महंत ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर कहा है कि एस.डी.आर.एफ. और एन.डी.आर.एफ. निधि से प्रभावित परिवारों को मुआवजा और पुनर्वास सहायता जल्द प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि फसल हानि, मकान क्षति और जनहानि का सर्वे कराकर आर्थिक मदद देने के साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर और आवश्यक दवाओं की व्यवस्था की जाए।

रायपुर : हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी के परिणाम सुधार के लिए ठोस प्रयास करें : शिक्षा मंत्री श्री गजेन्द्र यादव

      Loksadan.   स्कूल शिक्षा मंत्री श्री गजेन्द्र यादव ने लोक शिक्षण संचालनालय के अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक   रायपुर, 02 सितम्बर 2025 स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी कार्य मंत्री श्री गजेन्द्र यादव ने आज लोक शिक्षण संचालनालय के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि इस वर्ष हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं के परिणामों में सुधार लाने के लिए अभी से ठोस और प्रभावी प्रयास किए जाएं। इसके लिए स्कूलों की नियमित मॉनिटरिंग की जाए तथा पठन-पाठन की गुणवत्ता पर विशेष निगरानी रखी जाए। मंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि आवश्यकता पड़ने पर शिक्षकों को प्रशिक्षण एवं समुचित सलाह उपलब्ध कराई जाए। बैठक में श्री सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी सचिव स्कूल शिक्षा एवं लोक शिक्षण संचालक श्री ऋतुराज रघुवंशी ने विभागीय संरचना, शासकीय स्कूलों और छात्रों की संख्या, शिक्षकों की स्थिति, शैक्षणिक पद, बजट प्रावधान, अधोसंरचना तथा विद्यार्थियों के लिए संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। मंत्री श्री यादव ने निःशुल्क गणवेश, निःशुल्क पाठ्यपुस्तक, शिक्षा का अधिकार अधिनियम और निःशुल्क सरस्वती साइकिल योजना की जानकारी लेकर इन योजनाओं को सुचारू रूप से लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान को भी पूरी गंभीरता से लागू करने पर जोर दिया। श्री यादव ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता सुधार में सामुदायिक सहयोग बेहद आवश्यक है। इसके लिए स्कूलों में सामाजिक अंकेक्षण आयोजित किए जाएं, ताकि समाज की भागीदारी से शिक्षा व्यवस्था और सुदृढ़ हो सके। उन्होंने राज्य में आयोजित रजत जयंती समारोह के अवसर पर प्रस्तावित गतिविधियों पुस्तक वाचन दिवस, बाल पंचायत, एल्युमिनी मीट, शिक्षक दिवस और प्रदर्शनीक के आयोजन की रूपरेखा पर भी अधिकारियों से चर्चा की। शिक्षा मंत्री ने जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने जिलों से शिक्षकों की संपूर्ण जानकारी, पदस्थापना तथा रिक्त पदों का विवरण संचालनालय को प्रस्तुत करें। इससे स्कूलों की स्थिति में सुधार हेतु आवश्यक कदम उठाए जा सकेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में सैनिक स्कूलों और केंद्रीय विद्यालयों की संख्या बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएं। बैठक में लोक शिक्षण संचालनालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।  

*पत्रकार एकता व सम्मान का भव्य आयोजन 5 सितंबर को*

  Loksadan.  कटघोरा। सक्रिय पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में पत्रकार एकता व सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन आगामी शुक्रवार, दिनांक 05 सितंबर 2025 को फॉरेस्ट रेस्ट हाउस, कासनिया (कटघोरा) में संपन्न होगा। इस विशेष कार्यक्रम में पत्रकारों के हित संवर्धन, एकता और उत्कृष्ट कार्यों को प्रोत्साहित करने पर जोर रहेगा। आयोजन समिति ने बताया कि पत्रकारिता क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले और समाजहित में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों को इस अवसर पर “पत्रकार एकता सम्मान” से सम्मानित किया जाएगा। समारोह का उद्देश्य पत्रकारिता के क्षेत्र में नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार करना है। सम्मान समारोह के जरिए न सिर्फ पत्रकारों के मनोबल को बल मिलेगा, बल्कि पत्रकारिता क्षेत्र में निष्पक्षता, जिम्मेदारी और उत्कृष्टता को भी बढ़ावा मिलेगा। इस अवसर पर जिले व प्रदेश के कई वरिष्ठ पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता तथा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति होगी।

*बीजापुर में सुरक्षा बलों ने 16 माओवादियों को किया गिरफ्तार*

  Loksadan.  रायपुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से सोलह माओवादियों को गिरफ्तार किया है। इन माओवादियों के पास से आईईडी, विस्फोटक और प्रचार-प्रसार की सामग्री बरामद की गई है। मिली जानकारी के अनुसार डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड-डीआरजी, कोबरा बटालियन और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल-सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इन माओवादियों को बासागुड़ा, गंगालूर और जांगला थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।

“14 मंत्रियों की शपथ पर दायर याचिका, उच्च न्यायालय में हुई सुनवाई”

  Loksadan.   रायपुर । छत्तीसगढ़ सरकार में चौदह मंत्री बनाए जाने को लेकर दायर की गई जनहित याचिका पर आज छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में सुनवाई हुई। यह सुनवाई मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा की अगुवाई वाली डिवीजन बेंच ने की। इस याचिका में मंत्रिमंडल में चौदह मंत्री की संख्या को असंवैधानिक बताते हुए चौदहवें मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की गई है। आज हुई सुनवाई में राज्य शासन ने अपना पक्ष रखा। शासन की ओर से अधिवक्ताओं ने बताया कि मंत्रिमंडल की सीमा तय करने से जुड़ा मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। इस पर मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि जब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है, तो इसका फैसला वहीं होना चाहिए। इस पर याचिकाकर्ता ने अदालत से दो हफ्ते का समय मांगते हुए कहा कि इस दौरान हम सुप्रीम कोर्ट से उस मामले में निर्णय या कोई दिशा-निर्देश ले आएंगे, तब तक याचिका खारिज न की जाए। इस पर मुख्य न्यायाधीश ने इस मामले में याचिकाकर्ता को समय देते हुए अगली सुनवाई तीन हफ्ते बाद करने की बात कही।

दर्री रोड से कोरबा तक एनएच पर मवेशियों का कब्जा, हादसों का बना खतरा

                 लोक सदन                                          भागीरथी यादव   कोरबा –  दर्री रोड से लेकर कोरबा तक का राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) इन दिनों मवेशियों की वजह से हादसों का जाल बन गया है। सड़क के बीचोंबीच बैठे मवेशी हर पल दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे हैं। तेज रफ्तार वाहनों के बीच अचानक आ जाने वाले ये मवेशी राहगीरों की जान के लिए बड़ा खतरा बन चुके हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि रोजाना कई बार वाहन चालकों को अचानक ब्रेक लगाना पड़ता है, जिससे पीछे चल रहे वाहन भी टकराने से बच नहीं पाते। कई बार तो छोटे बच्चे और बुजुर्ग मवेशियों से टकराकर घायल हो चुके हैं। लोग गुस्से और बेबसी के बीच यही सवाल कर रहे हैं कि आखिर प्रशासन कब जागेगा? एनएच जैसी महत्वपूर्ण सड़क पर इस तरह की लापरवाही न केवल जनजीवन को खतरे में डाल रही है बल्कि जिला प्रशासन और नगर निगम की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर रही है। ग्रामीणों और यात्रियों का कहना है— “हम टैक्स भरते हैं, नियम मानते हैं, लेकिन बदले में हमें सुरक्षित सड़क भी नहीं मिल पा रही। क्या हमारी जान की कोई कीमत नहीं?” स्थानीय लोग प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं कि जल्द से जल्द सड़क से मवेशियों को हटाने की ठोस व्यवस्था की जाए और एनएच पर सुरक्षित यातायात सुनिश्चित किया जाए।

*।।ॐ नमो भगवते वासुदेवाय।।*

  Loksadan    ।।परिवर्तिनी एकादशी।।   भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की परिवर्तनी एकादशी तिथि 03 सितंबर 2025 बुधवार को प्रात: 03 बजकर 53 मिनट से शुरू होगी और 04 सितंबर 2025 गुरुवार को प्रात: 04 बजकर 21 मिनट पर समाप्त हो जाएगी। अतः उदया तिथि के अनुसार परिवर्तिनी एकादशी का व्रत 03 सितंबर 2025 बुधवार को रखा जायेगा। एकादशी व्रत का पारण 04 सितंबर 2025 गुरुवार को मध्यान्ह 01 बजकर 36 मिनट से सायं 04 बजकर 07 मिनट के बीच किया जाएगा।   *परिवर्तनी एकादशी व्रत कथा*   पाण्डुनन्दन अर्जुन ने कहा – “हे प्रभु! भादों की शुक्ल पक्ष की एकादशी का क्या नाम है तथा उसके वत का क्या विधान है? उस एकादशी के उपवास को करने से किस फल की प्राप्ति होती है। हे कृष्ण! कृपा कर यह सब समझाकर कहिए। श्रीकृष्ण ने कहा – “हे पार्थ! भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को जयन्ती एकादशी भी कहते हैं। इस एकादशी की कथा के सुनने मात्र से ही सभी पापों का शमन हो जाता है और मनुष्य स्वर्ग का अधिकारी बन जाता है। इस जयन्ती एकादशी की कथा से नीच पापियों का भी उद्धार हो जाता है। यदि कोई धर्मपरायण मनुष्य एकादशी के दिन मेरा पूजन करता है तो मैं उसको संसार की पूजा का फल देता हूँ। जो मनुष्य मेरी पूजा करता है, उसे मेरे लोक की प्राप्ति होती है। इसमें तनिक भी सन्देह नहीं। जो मनुष्य इस एकादशी के दिन भगवान श्रीवामन का पूजन करता है, वह तीनों देवता अर्थात ब्रह्मा, विष्णु, महेश की पूजा करता है। हे पार्थ! जो मनुष्य इस एकादशी का उपवास करते हैं, उन्हें इस संसार में कुछ भी करना शेष नहीं रहता। इस एकादशी के दिन भगवान विष्णु करवट बदलते हैं, इसलिए इसे परिवर्तिनी एकादशी भी कहते हैं। यह सुन विस्मित होकर अर्जुन ने कहा – “हे जनार्दन! आपके वचनों को सुनकर मैं भ्रम में पड़ गया हूँ कि आप किस प्रकार सोते तथा करवट बदलते हैं? आपने बलि को क्यों बाँधा और वामन रूप धारण करके क्या लीलाएँ कीं। चातुर्मास्य व्रत का विधान क्या है तथा आपके शयन करने पर मनुष्य का क्या कर्त्तव्य है, कृपा कर सब आप विस्तारपूर्वक कहिए। भगवान श्रीकृष्ण ने कहा – “हे कुन्ती पुत्र अर्जुन! अब तुम समस्त पापों का शमन करने वाली इस कथा का ध्यानपूर्वक श्रवण करो। त्रेतायुग में बलि नाम का एक असुर था। वह अत्यन्त भक्त, दानी, सत्यवादी तथा ब्राह्मणों की सेवा करने वाला था। वह सदा यज्ञ, तप आदि किया करता था। अपनी इसी भक्ति के प्रभाव से वह स्वर्ग में देवेन्द्र के स्थान पर राज्य करने लगा। देवराज इन्द्र तथा अन्य देवता इस बात को सहन नहीं कर सके और भगवान श्रीहरि के पास जाकर प्रार्थना करने लगे। अन्त में मैंने वामन रूप धारण किया और तेजस्वी ब्राह्मण बालक के रूप में राजा बलि पर विजय प्राप्त की।” यह सुनकर अर्जुन ने कहा – “हे लीलापति! आपने वामन रूप धारण करके उस बलि को किस प्रकार जीता, कृपा कर यह सब विस्तारपूर्वक बताइये। भगवान श्रीकृष्ण ने कहा – “मैंने वामन रूप धारण करके राजा बलि से याचना की- हे राजन! तुम मुझे तीन पग भूमि दान दे दो, इससे तुम्हें तीन लोक के दान का फल प्राप्त होगा। राजा बलि ने इस छोटी-सी याचना को स्वीकार कर लिया और भूमि देने को तैयार हो गया। जब उसने मुझे वचन दे दिया, तब मैंने अपना आकार बढ़ाया और भूलोक में पैर, भुवन लोक में जंघा, स्वर्ग लोक में कमर, महलोक में पेट, जनलोक में हृदय, तपलोक में कण्ठ और सत्यलोक में मुख रखकर अपने शीर्ष को ऊँचा उठा लिया। उस समय सूर्य, नक्षत्र, इन्द्र तथा अन्य देवता मेरी स्तुति करने लगे। तब मैंने राजा बलि से पूछा कि हे राजन! अब मैं तीसरा पग कहाँ रखूँ। इतना सुनकर राजा बलि ने अपना शीर्ष नीचे कर लिया। तब मैंने अपना तीसरा पग उसके शीर्ष पर रख दिया और इस प्रकार देवताओं के हित के लिए मैंने अपने उस असुर भक्त को पाताल लोक में पहुँचा दिया तब वह मुझसे विनती करने लगा। मैने उससे कहा कि हे बलि! मैं सदैव तुम्हारे साथ रहूँगा। भादों के शुक्ल पक्ष की परिवर्तिनी नामक एकादशी के दिन मेरी एक प्रतिमा राजा बलि के पास रहती है और एक क्षीर सागर में शेषनाग पर शयन करती रहती है। इस एकादशी को विष्णु भगवान सोते हुए करवट बदलते हैं। इस दिन त्रिलोकी-नाथ श्री विष्णु भगवान की पूजा की जाती है। इसमें चावल और दही सहित चाँदी का दान दिया जाता है। इस दिन रात्रि को जागरण करना चाहिये। इस प्रकार उपवास करने से मनुष्य सभी पापों से मुक्त होकर स्वर्ग लोक को जाता है। जो मनुष्य पापों को…

“एचटीपीएस से सेवानिवृत्त हुए अतिरिक्त मुख्य अभियंता एवं अधीक्षण अभियंता को दी गई भावपूर्ण विदाई”

Loksadan।  छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी                     हसदेव ताप विद्युत गृह, कोरबा पश्चिम   एचटीपीएस: सेवानिवृत्त अधिकारियों के साथ प्रभारी मुख्य अभियंता संजीव कंसल एवं अन्य अधिकारीगण।   कोरबा, 02 सितंबर 2025। हसदेव ताप विद्युत गृह (एचटीपीएस) कोरबा पश्चिम से अगस्त माह में अतिरिक्त मुख्य अभियंता पवन कुमार मलघानी एवं अधीक्षण अभियंता प्रदीप कुमार तिवारी सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर पॉवर कंपनी परिवार की ओर से उन्हें भावपूर्ण विदाई दी गई। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रभारी मुख्य अभियंता संजीव कंसल ने उनके उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करते हुए आभार प्रकट किया और स्मृतिचिन्ह व सेवा प्रमाण-पत्र भेंट किया। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में अतिरिक्त मुख्य अभियंता एम.के. गुप्ता, पी.के. स्वैन, राजेश कुमार पांडेय, के.एन.बी. राव, ए.के. शाह, सुनील सरना और वरिष्ठ मुख्य रसायनज्ञ ए.के. कुरनाल की गरिमामयी उपस्थिति रही। श्रम कल्याण केंद्र में आयोजित दीर्घ सेवा सम्मान समारोह में प्रभारी मुख्य अभियंता एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा सेवानिवृत्त अधिकारियों को स्वस्थ और सुखमय जीवन की शुभकामनाएँ दी गईं। इस अवसर पर दोनों अधिकारियों ने अपने कार्यकाल के अनुभव साझा किए।   पवन कुमार मलघानी ने विद्युत मंडल एवं पॉवर कंपनी में 36 वर्ष, 03 माह, 10 दिन की सेवाएँ दीं।   प्रदीप कुमार तिवारी ने 40 वर्ष, 06 माह, 17 दिन की लंबी सेवाएँ प्रदान कीं।   समारोह का संचालन कल्याण अधिकारी सुरेश सिंह कंवर ने किया, जिन्होंने सेवानिवृत्त अधिकारियों का संक्षिप्त जीवन परिचय प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी एवं सेवानिवृत्त अधिकारियों के परिजन उपस्थित रहे।    

भोपालपटनम में शराब बनी “मुनाफे की दुकान”, ग्राहकों की जेब पर चल रही कैंची।

  Loksadan।  बीजापुर – भोपालपटनम की सरकारी शराब दुकान पर इन दिनों नियम-कानूनों से ज़्यादा मैनेजर और कर्मचारियों की मनमानी चल रही है। बोतल का भाव तय है, लेकिन यहां हर घूंट का दाम अलग से वसूला जा रहा है। खुलेआम ग्राहकों की जेब पर डाका डालते हुए प्रिंट रेट से ज्यादा वसूली की जा रही है। ग्राहकों का कहना है कि शराब और बीयर की बोतलें 20 से 50 रुपये तक महंगी बेची जा रही हैं। 180 रुपये की बोतल 200 में और 200 वाली बीयर 220 में पकड़ा दी जाती है। सवाल उठाने पर मैनेजर और कर्मचारी नियमों का हवाला देकर खरीदारों को टाल देते हैं। केवल दुकान पर ही नहीं, बल्कि आसपास के गांवों तक भी इस अवैध कारोबार का नेटवर्क फैला हुआ है। हर दिन बड़ी खेप कोचियों को सप्लाई होती है, जो गांव-गांव घूमकर कमीशनखोरी के जरिए मुनाफा कमाते हैं। यहां तक कि कुछ कर्मचारी अपने घरों को भी शराब बिक्री का अड्डा बना चुके हैं। ग्राहकों का गुस्सा अब आबकारी विभाग पर भी फूट रहा है। लोगों का आरोप है कि शिकायतों के बावजूद विभाग आंख मूंदे बैठा है। इससे यह संदेश जा रहा है कि अधिकारियों और दुकान प्रबंधन के बीच गहरी साठगांठ है। भोपालपटनम के लोग सवाल कर रहे हैं कि जब सरकार नियंत्रित और पारदर्शी बिक्री का दावा करती है, तो आखिर “मालामाल दुकान, खाली जेब ग्राहक” जैसी स्थिति कब तक चलेगी?

अन्य खबरे

कैंसर से जंग में नई उम्मीद: रूस की ‘एंटेरोमिक्स’ क्लीनिकल ट्रायल में 100% सफल
कांग्रेस सांसद ने ग्रामीण के कंधे पर बैठकर किया बाढ़ क्षेत्र का दौरा
ई-चालान से सावधान, केवल अधिकृत वेबसाइट से ही करें भुगतान
जिला अस्पताल में निःशुल्क रूट कैनाल की सुविधा उपलब्ध
जिला प्रशासन की सक्रियता से उल्टी-दस्त की स्थिति पर नियंत्रण
12 दिन बाद खुलेंगे स्कूल