हेडसपाली मे शराबबंदी को लेकर चलाया गया नशा मुक्ति अभियान

  लोकसदन।  महासमुंद।  ग्राम हेडसपाली ग्राम पंचायत बुटीपाली थाना बसना जिला महासमून्द छत्तीसगढ़ में सरपंच श्री रोहित साहू एवं ग्राम कोटवार श्याम कुमार चौहान, उपसरपंच सरोज साहू के उपस्थिति मे समस्त ग्राम वासीयों का सार्वजनीक बैठक रखा गया जिसमे नशा मुक्ति अभीयान चलाकर शराबबंदी का निर्णय लिया गया,कोई भी व्यक्ति ग्राम में शराब बनाता है या बेचता है तो 50 हजार रूपये दण्ड का प्रवधान रखा गया। दण्ड के साथ पुलीस प्रशासन को कार्यवाहीत हेतु सूचीत किया जायेगा। गाँव मे नीगरानी समीती का भी गठन किया  समस्त ग्राम वासीयो द्वारा पूर्ण होशो हवास में बीना नशा पानी खाये आज दिनांक को सर्व सहमति से नीर्णय लिया गया की आज से दारु नहीं बनायेंगे ना ही बेचेगे इस ग्राम के कोई भी व्यक्ती उलंघन करते हैं तो ग्राम के नीगरानी समीती द्वारा पकड़कर पुलीस प्रशासन के सुपुर्द कीया जावेगा, एवं ग्राम के निर्णय अनुसार दंडीत कीया जावेगा। एवं गांजा का भी विक्रय बंद कीया गया है

नेशनल पैरा एथलेटिक्स : महासमुंद ने जीते 3 स्वर्ण, 1 रजत, 1 कांस्य

  Loksadan।   अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी सुखदेव केंवट ने 400, 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता।   *निखिल यादव ने 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता*   *नीलम टंडन ने 400 मीटर दौड़ में रजत पदक जीता।*   *देवमोती ने लॉन्ग जंप में कांस्य पदक जीता।*   महासमुंद – पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा 14वीं जूनियर एवं सब जूनियर नेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 दिनांक 29 से 31 अगस्त तक अटल बिहारी वाजपेई दिव्यांग खेल प्रशिक्षण केंद्र ग्वालियर मध्य प्रदेश में आयोजित किया गया, जिसमें महासमुंद जिले से कुल 05 खिलाड़ियों ने भागीदारी किया। फॉर्चून फाउंडेशन कर्मपटपर बागबाहरखुर्द बागबाहरा जिला महासमुंद के संस्थापक एवं राष्ट्रीय टीम के प्रशिक्षक एवं मैनेजर निरंजन साहू ने बताया कि 3 बालक एवं 2 बालिका खिलाड़ी एवं कोच मैनेजर व गाईड रनर देवेंद्र ठाकुर व मेघराज यादव, सहायक स्टॉफ दिव्य लोचन व रश्मि साहू शामिल हुए। जूनियर पुरुष वर्ग – टी 11 कैटेगरी में सुखदेव ने 400, 1500 मीटर दौड़ में भागीदारी किया एवं 400 मीटर में स्वर्ण पदक एवं 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतने में सफलता हासिल किया। टी 12 कैटेगरी में निखिल कुमार यादव ने 400 एवं 1500 मीटर दौड़ में भागीदारी किया एवं 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतने में सफलता हासिल किया। टी 12 कैटेगरी में नोशन लाल पटेल ने 200, 400 व 1500 मीटर दौड़ में भागीदारी किया एवं 1500 मीटर दौड़ में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।  सब जूनियर महिला – टी 12 कैटेगरी में नीलम टंडन ने 400 मीटर दौड़ में भागीदारी किया एवं रजत पदक जीतने में सफलता हासिल किया। टी 11 कैटेगरी में देवमोती ने लॉन्ग जंप में भागीदारी किया एवं लॉन्ग जंप में कांस्य पदक जीतने में सफलता हासिल किया। सभी खिलाड़ियों ने राज्य के लिए पदक जीतकर जिले व प्रदेश का नाम रौशन किया। इससे पहले सुखदेव ने 7वीं ओपन इंटरनेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 11 से 12 जुलाई 2025 को बेंगलूरु कर्नाटका में 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता था।  राष्ट्रीय चैंपियनशिप में महासमुंद के 5 खिलाड़ियों को भागीदारी करने एवं 5 पदक जीतने पर कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, सीईओ हेमंत नंदनवार, अपर कलेक्टर रवि साहू, सचिन भूतड़ा, उप संचालक समाज कल्याण संगीता सिंह, खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण मनोज धृतलहरे, निरंजन साहू, प्रदेश सचिव डीकेश टंडन, डॉ विश्वनाथ पाणिग्रही, पारस चोपड़ा, डॉ विकास अग्रवाल, डॉ पुरेंद्र चंद्राकर, जिला पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन महासमुंद अध्यक्ष निरंजन साहू, सचिव तोरण यादव, विजू पटनायक, विपिन मोहंती, पुष्पेंद्र चंद्राकर, अपूर्व पांडे, सविता निषाद, भूमिका यादव, रश्मि साहू, दिव्यलोचन साहू, भेखलाल साहू, तुलसीराम बरिहा, दिलेश्वर चंद्राकर, मायाराम पटेल, विकास बग्गा, जिला एथलेटिक्स संघ महासमुंद सचिव डॉ. सुनील कुमार भोई, लक्ष्मीप्रिया साहू, फॉर्चून फाउंडेशन विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं स्टॉफ ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

अयोध्यापुरी दुर्गा चौक में विजय बहादुर के गीतों की धूम”

विजय बहादुर की धमाकेदार प्रस्तुति             लोक सदन                              भागीरथी यादव कोरबा – दर्री क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 52 अयोध्यापुरी स्थित दुर्गा चौक गणेश पंडाल में सोमवार की रात संगीत और भक्ति का अनोखा संगम देखने को मिला। लोकप्रिय गायक विजय बहादुर ने अपनी शानदार गायकी और ऊर्जावान प्रस्तुति से माहौल को झूमने पर मजबूर कर दिया।   गणेश उत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्र की बड़ी संख्या में महिलाएँ, युवा और बुज़ुर्ग शामिल हुए। उनके गीतों पर श्रोता देर रात तक थिरकते और तालियों की गड़गड़ाहट से पंडाल गूंजता रहा। पूरा दुर्गा चौक एक उत्सवधर्मी रंग में रंग गया। स्थानीय समिति ने बताया कि इस बार गणेश उत्सव को यादगार बनाने के उद्देश्य से इस विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की सफलता पर समिति ने सभी आगंतुकों और कलाकार विजय बहादुर का आभार व्यक्त किया।

लग्जरी कार में गांजा तस्करी करते तीन तस्कर गिरफ्तार, 11 किलो गांजा बरामद

  Loksadan।  महासमुंद। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) और थाना सिंघोड़ा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों पर बड़ी कार्यवाही की गई है। पुलिस ने एक लग्जरी XUV कार से 11 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है। मामले में राजस्थान के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, थाना सिंघोड़ा क्षेत्र में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीन व्यक्ति सफेद रंग की XUV कार (क्रमांक RJ 25 UB 0012) में उड़ीसा से छत्तीसगढ़ की ओर अवैध गांजा लेकर आ रहे हैं। सूचना के आधार पर एएनटीएफ और थाना सिंघोड़ा पुलिस ने एनएच-53 पर ग्राम गनियारीपाली स्थित सिल्की ढाबा के सामने नाकाबंदी की। कुछ देर बाद बताई गई कार को रोककर जांच की गई। कार में सवार तीनों व्यक्तियों की पहचान दीपक शर्मा (39 वर्ष), सुरेंद्र कुमार (34 वर्ष) और महावीर सेन (35 वर्ष), तीनों निवासी जिला बारा (राजस्थान) के रूप में हुई। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी गोलमोल जवाब देने लगे। सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने वाहन की डिक्की में गांजा रखने की बात स्वीकार की। पुलिस ने मौके पर 11 किलो गांजा (कीमत लगभग 1.80 लाख रुपये), XUV कार (कीमत लगभग 5 लाख रुपये) और चार मोबाइल फोन (कीमत लगभग 30,500 रुपये) जब्त किए। जब्त कुल माल की कीमत 7.10 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपियों ने बताया कि वे यह गांजा उड़ीसा के फुलवानी से बारा (राजस्थान) ले जा रहे थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना सिंघोड़ा में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। यह पूरी कार्रवाई एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और थाना सिंघोड़ा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई।     —

महासमुंद पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी का किया खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

  Loksadan।  महासमुंद। ग्राम खुसीपार से चोरी हुए ट्रैक्टर के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 6.50 लाख रुपये कीमत का ट्रैक्टर बरामद किया है। जानकारी के अनुसार, ग्राम खुसीपार निवासी उमांशकर महिलांग ने थाना कोमाखान में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 29 अगस्त की रात उनके घर के बाहर खड़ा ट्रैक्टर अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। यह ट्रैक्टर उनके भाई कलमेश महिलांग के नाम से पंजीकृत था। रिपोर्ट दर्ज होने पर पुलिस ने अपराध धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। विवेचना के दौरान पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संदिग्धों की तलाश की। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि बागबाहरा निवासी गजेन्द्र यादव संदिग्ध ट्रैक्टर चला रहा है। पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर आरोपी गजेन्द्र यादव (पिता विष्णु यादव, उम्र 23 वर्ष, निवासी ग्राम मौलीमुडा बागबाहरा) को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की वारदात कबूल कर ली। उसके पास से चोरी किया गया ट्रैक्टर बरामद कर लिया गया, जिसकी कीमत 6.50 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। यह पूरी कार्रवाई महासमुंद पुलिस की टीम द्वारा की गई।

अन्य खबरे

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली में प्रसव कार्य के लिए वसूली का मामला, गरीब परिजनों से 4 हजार रुपए लेने की बात सामने आई । जिला पंचायत सभापति के सख्त निर्देश के बाद भी नहीं सुधार रहे हालत
माटी अधिकार मंच ने किया गेट जाम, समस्या समाधान हेतु त्रिपक्षीय वार्ता पर बनी सहमति
राज्य स्तरीय शूटिंग में कोरबा जिले के खिलाड़ियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन। जूनियर और सीनियर वर्ग में जीता 3 मेडल
मुंगेली में NHM संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का 23वें दिन जल सत्याग्रह
कोरबा जिले के दर्री में सालेम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की बदहाल स्थिति, बच्चों को खुद लाना पड़ता है पानी, पंखे व साफ-सफाई में भी भारी कमी
नगर निगम की लापरवाही, गौसेवकों ने किया स्ट्रीट डॉग का अंतिम संस्कार