रिसदी चौक का मेन रोड बदहाल, प्रशासन बना मौन
Loksadan। कोरबा विधानसभा क्षेत्र की जनता परेशान, जिम्मेदार अधिकारियों की आंखें बंद कोरबा। जिले के रिसदी चौक से होकर गुजरने वाला मेन रोड इस समय पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। जगह-जगह गड्ढों और टूटी सड़कों के कारण राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के मौसम में हालात और भी बिगड़ गए हैं, सड़क पर भरे पानी और गड्ढों के कारण आए दिन छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं हो रही हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार इस समस्या की शिकायत प्रशासन और संबंधित विभाग को की गई, लेकिन आज तक किसी भी तरह की ठोस कार्यवाही नहीं हुई। रोड पर धूल और कीचड़ की वजह से आसपास के दुकानदारों और निवासियों को भी स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। जनता का आरोप है कि कोरबा विधानसभा क्षेत्र के इस महत्वपूर्ण मार्ग को ठीक करने में प्रशासन पूरी तरह से उदासीन बना हुआ है। अधिकारी और जनप्रतिनिधि केवल आश्वासन देते हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर सुधार कहीं नजर नहीं आता। लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही सड़क मरम्मत का काम शुरू नहीं किया गया, तो वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।
*विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह से मिले हरदीबाजार भू-अधिकार संघर्ष समिति के सदस्य*
Loksadan। *सन् 2004-2010 में एसईसीएल दीपका कोयला खदान के लिए अधिग्रहण पश्चात खरीदी गई जमीन को मान्य करते हुए पूर्ण लाभ दिलाने की रखी मांग* हरदीबाजार, रायपुर । भू-अधिकार संघर्ष समिति के सदस्यों ने रायपुर जाकर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह से मुलाकात कर 2004 एवं 2010 के बाद हुई एसईसीएल दीपका प्रोजेक्ट में अधिग्रहीत जमीन के रजिस्ट्री के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा कर जानकारी प्रदान कि गई एवं रजिस्ट्री को मान्य करते हुए प्रभावितों को मकान का 100% सोलिसियम के साथ मुआवजा, पुनर्वास(बसाहट )दिलाने के लिए निवेदन करते हुए, मुख्य बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक सकारात्मक चर्चा की गई । जिस पर डाक्टर रमन सिंह ने उचित निराकरण करते हुए ग्रामीणों के मुआवजा में आनेवाली समस्या का समाधान के लिए कोरबा कलेक्टर को पत्र प्रेषित करने की अनुशंसा की बात कहीं। इस दौरान सौजन्य मुलाकात कर चर्चा करने वाले प्रतिनिधि मंडल में जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मुकेश जयसवाल, हरदीबाजार सरपंच लोकेश्वर कंवर, भू अधिकर संघर्ष समिति के अध्यक्ष डाक्टर विजय राठौर, सचिव सुरेन्द्र राठौर, लक्ष्मी नारायण साहू, रमन कुलहाड़े, वनमाली राठौर, मितेश सोनी, दिनेश भाजपाई उपस्थित रहें ।
बोईदा में धूमधाम से किया गया भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन
Loksadan। हरदीबाजार – ग्राम बोईदा में भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन धूमधाम के साथ किया गया।बड़ी संख्या में ग्रामवासियों द्वारा डीजे पर भक्ति गीत बजाते हुए नाचते,गाते गणपति बप्पा मोरया,जय गणेश आदि जयकारा लगाते हुए आनंद नगर,गुड़ी चौक,बस स्टैंड होते हुए तालाब पहुंचे और पूजा अर्चना कर नम आंखों से बप्पा को विदाई दी गई। बप्पा के जयकारों से भक्त उन्हें विदाई दी गई साथ ही अगले बरस तू जल्दी आ के नारों से माहौल भक्तिमय बना हुआ है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने बप्पा को प्यार और श्रद्धा के साथ विदाई दी।इस मौके पर गितेश जगत,केतन रघुवीर सिंह मरावी, उमाशंकर कंवर,दिशा मरावी, पूर्वी मरावी,वासू पटेल,नूतन कंवर,निर्मल कंवर,अनिल सहित बड़ी संख्या में समिति के लोग व ग्रामवासियों मौजूद रहे।
*कुचेना में जुलूस निकालकर मनाया गया ईद मिलादुन्नबी का जश्न*
Loksadan। हरदीबाजार – कुचेना नगर में जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी के तहत जुलूस निकाला गया। जुलूस में मुस्लिम समाज के लोगों ने भाग लिया और भाईचारे का संदेश दिया। विभिन्न मस्जिदों में नमाज और तकरीर का आयोजन किया गया। बांकीमोंगरा कुचेना वार्ड 19 के गरीब नवाज कमेटी कुचेना की ओर से शुक्रवार को जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकल गया यह जुलूस सुबह 8:00 बजे मदरसा गरीब नवाज से शुरू होकर मेन रोड होते हुए कुचेना बस्ती है कुसमुंडा रोड होते हुए मदरसा में 11 बजे सलातो सलाम के बाद संपन्न हुआ।जुलूस के दौरान जगह-जगह स्वागत और लंगर का ग्रामीण के द्वारा किया गया था। मदरसा के सदर अब्दुल रहमान खान ने बताया कि कुचेना में यह यह परंपरा वर्षों से शांतिपूर्वक ढंग से निभाई जा रही है पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब ने मानवता भाईचारे और अमन का पैगाम दिया।मदरसा के इमाम साहब जावेद अख्तर और मुस्लिम के सभी लोगों ने अमन और शांति भाईचारा के लिए दुआ मांगी गई, इस अवसर पर मुख्य रूप से सदर अब्दुल रहमान खान, नायाब सदर सफी खान, सेक्रेटरी दिलबहार खान, नायाब सेक्रेटरी युनूस मो., मो. करीम कुरैशी, हाजी सुलेमान, हाजी जलालुद्दीन, हां जी असीम अंसारी, रमज़ान अली, सलीम खान,नूर मोहम्मद, असगर अली, बसीर खान, गोलू ख़ान, इजहार अंसारी, समीर अली, मो. मुस्ताक, मो. इश्हाक, अरमान खान, शहज़ाद, शोएब मिर्जा, रहमत खान, आलम खान, सरफुद्दीन, सरफराज, अब्दुल रज्जाक, रहमत खान, नूर मोहम्मद, अनवर अंसारी, नईम अंसारी, ईद मो., सिराज आदि उपस्थित थे।
कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन ने शोक संतप्त परिवार से की मुलाकात
Loksadan। कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन पुलिस लाइन कॉलोनी पहुंच कर दी श्रद्धांजलि, शोक संतृप्त परिवार जनों से मुलाकात कर बांटा दुख कोरबा। कैबिनेट मंत्री श्री लखन लाल देवांगन शनिवार को पुलिस लाइन कॉलोनी पहुंच कर तालाब में डूबने से दिवंगत बच्चों को पुष्प अर्पित कर परिवार जनों को ढाँढस बंधाकर दुख बांटा। एक दिन पहले पुलिस कॉलोनी के तीन बच्चों की तालाब में डूबने से मृत्यु हो गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन ने पुलिस अधिकारियों से घटना की पूरी जानकारी ली थी। शनिवार को मंत्री श्री देवांगन ने दिवंगत बच्चे के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। शोकाकुल परिवार जनों से भेंट कर ढाँढस बंधाया। इस अवसर पर महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत,राकेश नागरमल अग्रवाल, अभिषेक पालीवाल, अनिल यादव भी उपस्थित रहे।
कोरबा: जटगा बस स्टैंड पर मेडिकल स्टोर की आड़ में झोला छाप डॉक्टर का खेल, स्वास्थ्य विभाग मौन
Loksadan. कोरबा। जिले के जटगा बस स्टैंड स्थित परवीन मेडिकल स्टोर में मेडिकल व्यवसाय के नाम पर खुलेआम झोला छाप डॉक्टरी का धंधा चल रहा है। स्टोर संचालक परवीन खुद को डॉक्टर बताकर मरीजों का इलाज कर रहे हैं और गंभीर नियमों की अनदेखी कर लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। मीडिया टीम की पूछताछ में परवीन ने खुद स्वीकार किया कि उनके पास न तो डॉक्टरी की कोई डिग्री है और न ही नर्सिंग एक्ट के तहत पंजीयन। चौंकाने वाली बात यह है कि वे महज अनुभव के आधार पर इलाज करते हैं और दवाइयाँ देते हैं। इतना ही नहीं, बिना अनुमति के कैनोला ड्रिप लगाकर मरीजों को एडमिट भी किया जाता है, जो सीधा-सीधा कानून का उल्लंघन है। ❓ उठते हैं गंभीर सवाल बिना योग्यता और अनुमति के मेडिकल स्टोर कैसे संचालित हो रहा है? स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की नज़र अब तक इस पर क्यों नहीं पड़ी? क्या आम जनता की जिंदगी इतनी सस्ती है कि कोई भी दवा बाँटकर खुद को डॉक्टर बता सके? स्थानीय नागरिकों ने आरोप लगाया है कि ऐसे झोला छाप डॉक्टर लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। कई बार गलत दवा और इंजेक्शन देने से मरीजों की हालत और बिगड़ जाती है। लोगों ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि तुरंत कार्रवाई कर परवीन मेडिकल स्टोर को बंद किया जाए और जिम्मेदार अधिकारियों पर भी सवाल पूछा जाए।
*सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली का औचक निरीक्षण, लापरवाहियों पर सभापति माया रूपेश कंवर ने जताई नाराज़गी*
Loksadan. पाली । जिला पंचायत कोरबा की स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास की सभापति श्रीमती माया रूपेश कंवर ने पाली विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्था और लापरवाहियों को लेकर उन्होंने गहरी नाराज़गी जताई। सिजेरियन (ऑपरेशन से) डिलीवरी न होने पर नाराज़गी प्रसूता वार्ड की जांच के दौरान यह सामने आया कि अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ पदस्थ होने के बावजूद अब तक केवल नॉर्मल डिलीवरी ही कराई गई है। मरीजों ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर उन्हें बाहर अन्य निजी अस्पतालों में रेफर कर दिया जाता है, जहाँ निजी अस्पतालों में 30 से 50 हज़ार रुपये तक वसूले जाते हैं, इस पर सभापति ने नाराज़गी जताते हुए कहा कि यह आमजन पर अनुचित आर्थिक बोझ है और स्वास्थ्य केंद्र की मूलभूत जिम्मेदारी से परे जाने जैसा है। लचर विद्युत व्यवस्था से संकट निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि अस्पताल में बिजली गुल होने पर कोई वैकल्पिक व्यवस्था मौजूद नहीं है। न इन्वर्टर की सुविधा है और न ही जनरेटर की, जिससे आपातकालीन परिस्थितियों में मरीजों की जान को गंभीर खतरा हो सकता है। अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा श्रीमती कंवर ने आपातकालीन वार्ड, प्रसूता वार्ड, महिला-पुरुष वार्ड, दवा वितरण केंद्र, प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र, रसोईघर एवं एनआरसी (सुपोषण केंद्र) का भी निरीक्षण किया। यहाँ बच्चों एवं माताओं से पोषण आहार की जानकारी ली और बरसात के मौसम में होने वाली मौसमी बीमारियों से निपटने हेतु खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल सराफ को विशेष सजगता से कार्य करने के निर्देश दिए। अस्पताल स्टाफ पर अभद्रता का आरोप निरीक्षण के दौरान हुई एक अप्रिय घटना का उल्लेख करते हुए सभापति माया कंवर ने बताया कि दवा वितरण केंद्र में डीएमएफ मद से पदस्थ फार्मासिस्ट कु. दीपश्री गहरे और डॉ. जयंत भगत ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। उन्होंने कहा कि यदि अस्पताल स्टाफ का रवैया जनप्रतिनिधियों के प्रति ऐसा है, तो आमजनों के साथ उनके व्यवहार का अंदाज़ा आसानी से लगाया जा सकता है। उन्होंने इस पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस स्वास्थ्य केंद्र में पूर्व में भी लापरवाहियों के मामले सामने आ चुके हैं, जिन पर शीघ्र ही कड़ी कार्रवाई आवश्यक है। निर्देश और आश्वासन निरीक्षण के अंत में सभापति ने अस्पताल प्रबंधन को साफ-सफाई, बिजली व्यवस्था, आपातकालीन सुविधाओं और प्रसव संबंधी व्यवस्थाओं में तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराना प्रशासन की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
🌟 आज का राशिफल – 06 सितम्बर 2025, शनिवार 🌟
Loksadan। आज का दिन ज्योतिषीय दृष्टि से कई राशियों के लिए ऊर्जा और नए अवसर लेकर आया है। कुछ राशियों को मेहनत का फल मिलेगा, तो कुछ को धैर्य से काम लेने की ज़रूरत होगी। आइए जानते हैं बारहों राशियों का हाल – 🔥 मेष (Aries) आज आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। कार्यक्षेत्र में नई ज़िम्मेदारियाँ मिलेंगी और आप उन्हें सफलतापूर्वक निभाएंगे। परिवार में सुख-शांति का माहौल रहेगा। प्रेम संबंध मधुर होंगे। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। 👉 शुभ अंक: 9 👉 शुभ रंग: लाल 🌿 वृषभ (Taurus) वित्तीय मामलों में लाभ की संभावना है। कोई रुका हुआ पैसा मिल सकता है। कारोबार में प्रगति होगी और साझेदारी से फायदा मिलेगा। सेहत पर ध्यान दें, अधिक तैलीय भोजन से परहेज़ करें। 👉 शुभ अंक: 6 👉 शुभ रंग: सफेद 🎭 मिथुन (Gemini) आज मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी लेकिन परिणाम अनुकूल मिलेंगे। भाई-बहनों और दोस्तों से सहयोग मिलेगा। कोई पुराना मित्र मिलने आ सकता है। सेहत को लेकर सतर्क रहें। 👉 शुभ अंक: 5 👉 शुभ रंग: हरा 🏠 कर्क (Cancer) घर-परिवार का साथ आपके लिए ऊर्जा का स्रोत बनेगा। कोई शुभ समाचार मिल सकता है। विद्यार्थियों को पढ़ाई में सफलता मिलेगी। कारोबार में लाभ मिलेगा। भावनाओं पर नियंत्रण रखें। 👉 शुभ अंक: 2 👉 शुभ रंग: नीला 👑 सिंह (Leo) आज का दिन आपके लिए सुनहरा अवसर लेकर आया है। नौकरी और व्यवसाय दोनों में सफलता के योग हैं। समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। 👉 शुभ अंक: 1 👉 शुभ रंग: सुनहरा 📚 कन्या (Virgo) स्वास्थ्य के मामले में थोड़ा कमजोर महसूस कर सकते हैं। खर्चे बढ़ सकते हैं। परिवार में किसी बात पर तनाव हो सकता है। नौकरी में परिश्रम का फल मिलेगा। निर्णय लेते समय धैर्य रखें। 👉 शुभ अंक: 4 👉 शुभ रंग: भूरा ⚖️ तुला (Libra) आज आपकी व्यक्तित्व शक्ति सबसे बड़ी ताकत होगी। अधूरे काम पूरे होंगे। पैसों का लेन-देन सोच-समझकर करें। कला और रचनात्मकता से जुड़े लोगों को सफलता मिलेगी। 👉 शुभ अंक: 7 👉 शुभ रंग: गुलाबी 🦂 वृश्चिक (Scorpio) आज का दिन करियर के लिए अच्छा रहेगा। कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है। दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा। यात्रा के दौरान सावधानी रखें। 👉 शुभ अंक: 8 👉 शुभ रंग: काला 🏹 धनु (Sagittarius) विद्यार्थियों और प्रतियोगी परीक्षा देने वालों के लिए दिन शुभ है। धार्मिक कार्यों में मन लगेगा। धन लाभ की संभावना है। लेकिन जल्दबाजी में फैसले न लें। 👉 शुभ अंक: 3 👉 शुभ रंग: पीला ⛰ मकर (Capricorn) आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। नौकरी में पदोन्नति या सराहना मिल सकती है। परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा। गुस्से पर नियंत्रण रखें, अन्यथा रिश्तों पर असर पड़ सकता है। 👉 शुभ अंक: 10 👉 शुभ रंग: ग्रे 💡 कुंभ (Aquarius) आज का दिन प्रगति का संकेत दे रहा है। नौकरी और व्यवसाय दोनों में सफलता मिलेगी। नया घर या वाहन खरीदने का योग है। परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा। 👉 शुभ अंक: 11 👉 शुभ रंग: आसमानी 🌊 मीन (Pisces) भाग्य आपका साथ देगा। कोई बड़ा कार्य पूरा होगा। प्रेम संबंधों में गहराई आएगी। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। 👉 शुभ अंक: 12 👉 शुभ रंग: बैंगनी ✨ आज का विशेष संदेश: धैर्य, संतुलन और सकारात्मक सोच आज आपकी सफलता की कुंजी होगी। —