
रिपोर्ट: सुशील जायसवाल
कोरबी/चोटिया, जिला कोरबा | 31 अक्टूबर 2025
राष्ट्रीय एकता दिवस एवं संदेश दिवस के अवसर पर पसान थाना अंतर्गत पुलिस चौकी कोरबी द्वारा आज उत्साह और जोश से भरपूर माहौल में “रन फॉर यूनिटी” तथा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण, पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
—
सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देकर कार्यक्रम की शुरुआत
कार्यक्रम का शुभारंभ लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया। इसके पश्चात “रन फॉर यूनिटी” के तहत सभी प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय एकता और भाईचारे का संदेश देते हुए लगभग डेढ़ किलोमीटर की दूरी तय की।
दौड़ के दौरान विद्यार्थियों और पुलिस अधिकारियों ने “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के नारों से पूरे मार्ग को गूंजा दिया।

—
पुलिस चौकी प्रभारी का प्रेरक संदेश
इस अवसर पर पुलिस चौकी प्रभारी सुरेश कुमार जोगी ने युवाओं से आह्वान किया कि वे सरदार वल्लभभाई पटेल के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाएं और समाज में एकता, अनुशासन और सद्भावना बनाए रखने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस हमें यह याद दिलाता है कि विविधता में ही भारत की सच्ची शक्ति छिपी है।

—
मुख्य अतिथि एवं सम्मान समारोह
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरपंच राजूराम मरावी उपस्थित रहे। उनके साथ उपसरपंच मुरारीलाल जायसवाल, जनपद सदस्य प्रतिनिधि दिनेश केराम, हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य एम.डी. साहू, आर.एस. तंवर, रंजीत जायसवाल, पत्रकार सुशील जायसवाल सुरेश जायसवालएवं मृदुल कुमार जोगी विशेष रूप से शामिल हुए।
इस अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता और दौड़ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
—
पौधारोपण और आभार प्रदर्शन के साथ हुआ समापन
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा “मां के नाम एक पौधा” अभियान के तहत पौधारोपण किया गया और सभी प्रतिभागियों को स्वल्पाहार कराया गया।
आभार प्रदर्शन प्रधान आरक्षक सुधांशु शर्मा ने किया, जबकि कार्यक्रम का संचालन शिक्षक टी.एस. सांडिल ने संभाला।
इस अवसर पर शिक्षक एस.के. चौबे, तरुण डिक्सेना, प्रीति कश्यप, आचार्य रविंद्र बाजपेई, सहित स्कूली छात्र-छात्राएं एवं पुलिस स्टाफ का विशेष योगदान सराहनीय रहा।
यह आयोजन पुलिस विभाग और शिक्षा जगत के संयुक्त प्रयास का प्रेरक उदाहरण बन गया, जिसने क्षेत्र में राष्ट्रीय एकता और सामुदायिक सद्भाव की भावना को और प्रबल किया।






