
✍️ भागीरथी यादव
नवा रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति को लेकर बड़ा और अहम निर्णय लिया है। राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में अब शिक्षकों और छात्रों की दैनिक उपस्थिति ‘विद्या समीक्षा केंद्र’ मोबाइल ऐप के माध्यम से दर्ज की जाएगी।
स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय नवा रायपुर द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह मोबाइल ऐप पहले चरण में राज्य के 7 जिलों में लागू किया गया था, जहां शिक्षक नियमित रूप से अपनी उपस्थिति ऐप में दर्ज कर रहे हैं। अब राज्य शासन ने इसे छत्तीसगढ़ के शेष सभी 26 जिलों में लागू करने का निर्णय लिया है।
जारी निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि सभी संभागीय संयुक्त संचालक एवं जिला शिक्षा अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में यह सुनिश्चित करेंगे कि शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति ‘विद्या समीक्षा केंद्र’ ऐप में अनिवार्य रूप से दर्ज हो।
शासन ने यह भी बताया कि भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप शिक्षकों और विद्यार्थियों की प्रतिदिन की उपस्थिति की जानकारी शिक्षा मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय विद्या समीक्षा केंद्र को भेजी जाती है, जहां इसकी नियमित समीक्षा की जाती है।
इस व्यवस्था से स्कूलों में पारदर्शिता बढ़ेगी, शिक्षण व्यवस्था पर बेहतर निगरानी संभव होगी और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार आने की उम्मीद जताई जा रही है।
यह आदेश स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव आर.पी. वर्मा द्वारा जारी किया गया है और तत्काल प्रभाव से लागू होगा।






