
कोरबा।
लोकसदन में समाचार प्रकाशित होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को समझते हुए ईमानदार और सख्त छवि वाले पुलिस अधीक्षक, कोरबा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बड़ा फैसला लिया।

सिविल लाइन जैसे अत्यंत संवेदनशील थाना में पदस्थ थाना प्रभारी प्रमोद दंसेना को तत्काल प्रभाव से हटाकर हार्दीबाजार थाना भेज दिया गया है। यह कार्रवाई पुलिस विभाग में अनुशासन और पारदर्शिता बनाए रखने की दिशा में एक मजबूत संदेश मानी जा रही है।
एसपी कोरबा ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी है कि कोयला दलाली, अवैध गतिविधियों या किसी भी प्रकार की अनैतिक संलिप्तता को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि कोई भी पुलिसकर्मी वर्दी की गरिमा को ठेस पहुंचाता पाया गया, तो उसके विरुद्ध कड़ी विभागीय एवं कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
इस सख्त कदम से साफ है कि कोरबा पुलिस अब “जीरो टॉलरेंस” नीति पर काम कर रही है और लोकसदन में उठाई गई आवाज़ ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि सशक्त पत्रकारिता का असर जमीन पर दिखाई देता है।






