शहर में बेखौफ बदमाश, कोरबा में दिनदहाड़े महिला से चेन छीनी

कोरबा के हरदी बाजार पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम उतरदा रेलडबरी में एक चोरी की घटना सामने आई है। बुधवार दोपहर लगभग 12 बजे भागबली पटेल की किराना दुकान पर कुंजमती पटेल अकेली थी। इसी दौरान दो युवक मोटरसाइकिल से दुकान के पास आए। करोड़ों के बिजली केबल घोटाले के आरोप में कोरबा के ई ई सहित दो इंजीनियर किये गए निलंबित-एक का हुआ तबादला उनमें से एक सूट-बूट और काला चश्मा पहने युवक ग्राहक बनकर दुकान में घुसा। उसने गुटखा मांगा। जैसे ही कुंजमती ने गुटखा देने के लिए हाथ बढ़ाया, युवक ने उनके गले से सोने का लॉकेट झपट लिया और तेजी से हरदी बाजार की ओर भाग निकला। घटना की सूचना मिलते ही हरदी बाजार पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है। पीड़ितों ने घटना की जानकारी पुलिस को दो घंटे बाद दी और चोरों का सीसीटीवी फुटेज भी सौंपा।

ट्रंप का कड़ा फैसला: भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ थोपा, कुल शुल्क बढ़कर 50% हुआ

नई दिल्ली। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार शाम को भारत पर अतिरिक्त 25% टैरिफ लगाने के एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं। अमेरिका की तरफ से कहा गया है कि यह फैसला भारत द्वारा रूसी तेल की लगातार खरीद के जवाब में लिया गया है। इस नए टैरिफ के साथ ही, अमेरिका ने भारत पर कुल 50% टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी है, जिससे दोनों देशों के व्यापारिक संबंधों में तनाव बढ़ने की आशंका है। स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने बदली रणनीति, गांव से खेतों तक पहुंचकर कर रहे ग्रामीणों की जांच

(कोरबा) कोरबा और छग को ऊर्जावान रखने अपने सेवाकाल में अर्पित आप सभी का योगदान अमूल्य है : कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन

कोरबा कोरबा जिलान्तर्गत कोरबा-पूर्व कॉलोनी में स्थित जूनियर क्लब में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन के 24वें स्थापना-दिवस समारोह में वरिष्ठ सदस्यगण (75 वर्ष से अधिक) का सम्मान किया गया। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 1 अगस्त को छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन का स्थापना-दिवस एवं 75 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सदस्यों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल कोरबा-पूर्व के जूनियर क्लब में आयोजित समारोह के द्वितीय सत्र के मुख्य अतिथि के रूप में कोरबा नगर विधायक तथा प्रदेश के उद्योग, वाणिज्य और श्रम मंत्री सह कोरबा विधायक लखनलाल देवांगन उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर निगम कोरबा महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत उपस्थित रहीं। अतिथियों ने एसोसिएशन के करीब 34 वरिष्ठ सदस्यों का (75 वर्ष आयु या अधिक) का शाॅल-श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। इस सम्मान समारोह में एसोसिएशन की प्रांतीय प्रबंधकारिणी के पदाधिकारीगण, एसोसिएशन के विभिन्न जिलों की कार्यकारिणी के पदाधिकारीगण व आजीवन सदस्यगण व मेजबान कोरबा जिले के पदाधिकारीगण व सदस्यगण शामिल हुए। समारोह के प्रथम सत्र का शुभारंभ मां सरस्वती व छत्तीसगढ महतारी के पूजन व राजगीत से शुरू हुआ और समस्त पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। कोरबा जिले के अध्यक्ष एम.एल. विश्वकर्मा ने स्वागत उद्बोधन देते हुए साधारण सभा में शामिल विभिन्न जिलों से आए समस्त पदाधिकारीगण व सदस्यगण, विशेषकर 75 वर्ष से अधिक, वरिष्ठ सदस्यों का स्वागत किया गया। उन्होंने बैठक के कार्यक्रम के बारे में सभी को अवगत कराया। इसके पश्चात एसोसिएशन की प्रांतीय प्रबंधकारिणी के सचिव सुधीर नायक ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने एसोसिएशन के हित में प्रबंधकारिणी द्वारा किए गए समस्त कार्यों का उल्लेख किया। विशेषकर विडाल स्वास्थ्य योजना, पेंशनर्स ट्रस्ट के घटते फंड का ब्यौरा तथा छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियमाक आयोग से की गई चर्चा के बारे में सभी को अवगत कराया। तत्पश्चात, एसोसिएशन के संरक्षक पी.एन. सिंह ने अपने प्रेरक उद्बोधन में समस्त सदस्यों को सक्रियता के साथ एसोसिएशन के हित मे कार्य करने का आव्हान किया। साथ ही छत्तीसगढ विद्युत नियामक आयोग व छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कम्पनी के उच्चाधिकारियों से समय-समय पर मुलाकात के समय, शक्ति प्रदर्शन करने हेतु अपनी अधिकाधिक उपस्थिति दर्ज करने का आव्हान किया। अंत में एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष एच.सी. निषाद ने अपने उद्बोधन में संगठन को और मजबूत करने का आव्हान किया। साथ ही एसोसिएशन के हित में रायपुर व कोरबा में एसोसिएशन के कार्यालय हेतु भवन प्रदान करने पेंशनर्स ट्रस्ट की कमेटी मे एसोसिएशन की प्रांतीय प्रबंधकारिणी के एक पदाधिकारी को शामिल करने और विडाल स्वास्थ्य योजना को पेंशनर्स को और लाभकारी बनाने संबंधी छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कम्पनी के उच्च पदाधिकारियों से किए गए पत्राचार व मुलाकातों से अवगत कराया। समारोह के द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथि रहे वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री सह कोरबा विधायक लखनलाल देवांगन एवं महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने एसोसिएशन के करीब 34 वरिष्ठ सदस्यों का (75 वर्ष आयु या अधिक), शाॅल-श्रीफल व स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। इनमें कोरबा जिले के 16 वरिष्ठ सदस्यों (75+आयुवर्ग) में सर्वश्री सुधीर रेगे, डी.एन. रिछारिया, जी.डी. विश्वकर्मा, जे.बी. चक्रवर्ती, क्रिस्टोफर तिग्गा, जी.एल. पाटिल, मोहर दास, कमल प्रसाद राठौर, लखन लाल यादव, एन.के. शर्मा, प्रकाश वाघमारे, श्रीमती मीना देवी, मो. युनुस, अब्दुल सलाम कुरेशी, उपेन्द्र मोहन उपाध्याय, फूल सिंह सिदार शामिल हैं। इसके साथ ही अन्य जिले राजनंदगांव, बालोद, दुर्ग, चांपा-जांजगीर, बिलासपुर, बेमेतरा, अंबिकापुर, रायगढ व जगदलपुर के 18 वरिष्ठ सदस्यों का भी सम्मान किया गया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में एच.सी. निषाद ने एसोसिएशन की गतिविधियों के बारे मे अवगत कराया। एसोसिएशन की लंबित मांगों जैसे पेंशन ट्रस्ट की कमेटी मे एसोसिएशन के एक पदाधिकारी को शामिल करना, पेंशन ट्रस्ट के फंड में कमी न होना, एसोसिएशन के कार्यालय हेतु रायपुर तथा कोरबा मे भवन प्रदान करना इत्यादि से मुख्य अतिथि को अवगत कराया। समारोह के अंत में एस.के. कुदेसिया, संयोजक, पेंशनर्स एसोसिएशन कोरबा जिला के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। * एसोसिएशन की उचित मांगों पर छग राज्य विद्युत कंपनी की स्वीकृति प्राप्त करने निर्देशित करेंगे : कैबिनेट मंत्री लखनलाल मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन ने एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारीगण व सदस्यगण को 24वें स्थापना-दिवस की बधाई देते हुए पेंशनर्स के द्वारा उनके सेवाकाल में किए गए कार्यों की सराहना की। अपने संबोधन में उन्होंने पेंशनर्स एसोसिएशन की उचित मांगों पर छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी की स्वीकृति प्राप्त करने हेतु उचित निर्देशित करने का आश्वासन दिया। * एसोसिएशन की मांगों को शासन से स्वीकृत कराने किया जाएगा प्रयत्न : महापौर संजू देवी राजपूत महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने अपने संबोधन मे पेंशनर्स एसोसिएशन के समस्त सदस्यों को स्थापना-दिवस की बधाई दी व उनकी उचित मांगों को शासन से स्वीकृत कराने प्रयत्न करने का आश्वासन दिया।

एनएचएम महिला कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को भेजी राखी, मांगा नियमितिकरण का “उपहार

नारायणपुर – राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की महिला कर्मचारियों ने इस रक्षाबंधन पर एक अलग अंदाज़ में अपनी पीड़ा और मांगें सरकार तक पहुंचाई हैं। नारायणपुर जिले की महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम राखी भेजकर उन्हें भावनात्मक रूप से जोड़ा और साथ ही नियमितिकरण, लंबित 27% वेतन वृद्धि समेत 10 सूत्रीय मांगों को पूरा करने की अपील की है। छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ की जिला इकाई नारायणपुर ने यह कदम पूरे प्रदेश के करीब 16 हजार संविदा एनएचएम कर्मचारियों की आवाज़ को बुलंद करने के लिए उठाया है। महिला कर्मचारियों ने राखी के साथ एक संदेश भेजते हुए कहा कि “सरकार से भाई की तरह रक्षा का वचन चाहिए, लेकिन वचन खाली न हो, उसमें स्थायित्व और सम्मान भी हो।” कर्मचारियों यह भी कहा है कि अगर 15 अगस्त तक उनकी मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया, तो वे 18 अगस्त से अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू करेंगे। उनका कहना है कि यह आंदोलन पूरे प्रदेश में चलेगा और इसमें ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर जिला अस्पतालों तक की सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। कर्मचारी संघ ने स्पष्ट किया है कि अगर आपातकालीन सेवाएं बाधित होती हैं तो इसकी जिम्मेदारी शासन- प्रशासन की होगी। कर्मचारियों का कहना है कि वे स्वास्थ्य सेवा को सेवा भावना से निभा रहे हैं, लेकिन वर्षों से संविदा पर कार्य करते हुए न नियमितिकरण मिला, न स्थायित्व और न ही उचित वेतन वृद्धि।

पीएम मोदी ने किया कॉमन सेंट्रल सेक्रेटेरियट का उद्घाटन, सरकार ने सुरक्षा के लिए 700 CISF जवानों को दी हरी झंडी

नई दिल्ली सरकार ने कॉमन सेंट्रल सेक्रेटेरियट (सीसीएस) की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में 700 से अधिक कर्मियों की भर्ती को मंजूरी दे दी गई है, जिन्हें सीसीएस की सुरक्षा में तैनात किया जाएगा। देसी शराब की दुकान पर करता था काम, नशे में गडकरी के घर को उड़ाने की दे दी धमकी, जानिए फिर क्या हुआ   यह फैसला आज, बुधवार (6 अगस्त, 2025) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सीसीएस के पहले भवन का उद्घाटन करने के बाद लिया गया है। इस नई भर्ती से सीसीएस के महत्वपूर्ण भवनों और परिसरों की सुरक्षा और भी चाक-चौबंद होगी। यह कदम राष्ट्र की राजधानी में महत्वपूर्ण सरकारी प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

महिला बोली- मसीही समाज ने धर्मांतरण के लिए मुझे बरगलाया:सक्ती में 35 आदिवासी परिवार की हिंदू धर्म में घर वापसी

रायपुर।’  छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण-धर्मांतरण विवाद के बीच सक्ती जिले में ईसाई धर्म अपना चुके 35 परिवारों की घर वापसी हो गई है। बीजेपी नेता और अखिल भारतीय घर वापसी संगठन के प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने पैर धोकर सहसम्मान उनकी सनातन धर्म में वापसी कराई। यह सभी सपरेली और आस-पास के गांव के हैं। घर वापसी करने वाली महिला ने कहा कि, मसीही समाज ने धर्मांतरण के लिए मुझे बरगलाया। अब मैं अपने पूर्वजों के धर्म से जुड़ रही हूं। बीजेपी नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने चर्चा के दौरान कहा कि, वर्तमान के माहौल में यह उन धर्मांतरण-मतांतरण कराने वाले एजेंटों के लिए बड़ा संदेश है।

छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित घोटालों के आरोपी सूर्यकांत तिवारी को SC से राहत

रायपुर/नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कोयला, शराब और डीएमएफ (DMF) घोटाले में फंसे आरोपी सूर्यकांत तिवारी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। शीर्ष अदालत ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी है। पिछले तीन सालों से रायपुर की जेल में बंद तिवारी की रिहाई का रास्ता अब साफ हो गया है। KORBA NEWS: तेज रफ्तार ट्रेलर ने ली ABVP कार्यकर्ता दीप साहू की जान, शादी के चार माह बाद हादसे ने तोड़ा परिवार मंगलवार को जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जाय माला बागची की डबल बेंच ने इस मामले की सुनवाई करते हुए यह आदेश पारित किया। सुनवाई के दौरान, सूर्यकांत तिवारी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी, शशांक मिश्रा और तुषार गिरी ने उनका पक्ष मजबूती से रखा। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में सूर्यकांत तिवारी को गिरफ्तार किया था। उनका नाम छत्तीसगढ़ में हुए कोयला परिवहन घोटाले, शराब घोटाले और जिला खनिज न्यास फंड में हुए घोटाले में प्रमुखता से सामने आया था। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद, उनके समर्थकों और परिवार में खुशी का माहौल है। मामले की अगली सुनवाई की तारीख बाद में तय की जाएगी।

PM मोदी गलवान झड़प के बाद पहली बार चीन जाएंगे:SCO समिट में शामिल होंगे

नई दिल्ली।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी SCO समिट में शामिल होने के लिए चीन जाएंगे। यह दौरा 31 अगस्त और 1 सितंबर को होगा। यह 2020 में गलवान घाटी में भारत-चीन सैन्य झड़प के बाद मोदी की पहली चीन यात्रा होगी। मोदी इससे पहले 2018 में वहां गए थे। प्रधानमंत्री के तौर पर पीएम मोदी का यह छठा चीन दौरा होगा, जो 70 सालों में किसी भी भारतीय PM की सबसे ज्यादा चीन यात्रा है। चीन से पहले पीएम मोदी 30 अगस्त को जापान पहुंचेंगे। यहां वो भारत-जापान शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

बीजापुर में गौ-तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार, 90 कृषिक पशु मुक्त।

बीजापुर – जिले के थाना तारलागुड़ा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तेलंगाना राज्य के दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 90 कृषिक पशु (गाय, बैल और भैंस) बरामद किए हैं। यह मवेशी जंगल के रास्ते से मुलुगु (तेलंगाना) की ओर ले जाए जा रहे थे। तस्कर इन मवेशियों को केसईगुड़ा- वंगापल्ली- अन्नाराम- कोत्तूर पहाड़ी मार्ग से होते हुए हांकते ले जा रहे थे। मुखबिर से मिली सूचना पर थाना बल ने कोत्तूर बाजार के पास कार्रवाई करते हुए तस्करों को घेराबंदी कर पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुरेश हटकर (27) और स्वामी हटकर (60) के रूप में हुई है, जो तेलंगाना के भूपालपल्ली जिले के निवासी हैं। पूछताछ में उन्होंने पशुओं के वैध स्वामित्व से संबंधित कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। मौके पर गवाहों की मौजूदगी में सभी 90 मवेशियों को ज़ब्त किया गया और उनकी सुरक्षा के लिए उन्हें ग्राम पंचायत तारलागुड़ा के सरपंच और सचिव को सौंपा गया। आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। बीते एक माह में 189 पशु मुक्त बीजापुर पुलिस ने बीते एक माह में पशु तस्करी के खिलाफ अभियान के तहत कुल 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और 189 कृषिक पशुओं को छुड़ाया गया है। 21 जुलाई 2025 को थाना मद्देड़ क्षेत्र से 83 पशु और 7 तस्कर पकड़े गए। वहीं 22 जुलाई 2025 को थाना तारलागुड़ा क्षेत्र से 16 पशु और 3 तस्कर गिरफ्तार हुए। पुलिस का कहना है कि सीमावर्ती क्षेत्रों में सक्रिय पशु तस्करों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा, जिससे अवैध पशु तस्करी पर पूर्ण नियंत्रण हो सके।

गंगालूर के जंगलों में मुठभेड़, एक माओवादी ढेर, शव सहित हथियार बरामद।

बीजापुर – जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक माओवादी मारा गया है। घटना बुधवार दोपहर की है जब पश्चिमी डिवीजन के गंगालूर क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया था। अभियान के दौरान घने जंगलों में माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसका जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। रुक- रुककर चली इस मुठभेड़ में एक माओवादी मारा गया। घटनास्थल से शव और एक हथियार बरामद किया गया है। बीजापुर एसपी डॉ. जितेन्द्र यादव ने बताया कि इलाके में अभी भी सघन सर्चिंग अभियान जारी है। अभियान में शामिल जवानों की सुरक्षा को देखते हुए फिलहाल अधिक जानकारी साझा नहीं की गई है। पुलिस ने ने बताया कि अभियान पूर्ण होने के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी। पिछले कुछ महीनों में बीजापुर जिले में माओवादी गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए सुरक्षा बल लगातार सक्रिय हैं।

अन्य खबरे

डोंगरगढ़: मड़ई मेले में खूनी संघर्ष, आयोजन समिति के सदस्य पर जानलेवा हमला; ‘आदिवासी नेता’ समेत 7 गिरफ्तार
कोरबा में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, मकान से 5 युवतियां और 3 युवक गिरफ्तार, मकान मालकिन भी हिरासत में
चिरमिरी में कानून तोड़ने वालों पर सख्ती, थाना प्रभारी विजय सिंह की पैनी निगरानी
वर्ष 2026 की शुरुआत में ही चोरों का आतंक, 24 जनवरी को दर्री थाना क्षेत्र में तीन स्थानों पर चोरी
दर्री एनटीपीसी मेन रोड पर चोरी, टीन शेड काटकर उड़ा ले गए गल्ला
अयोध्यापुरी दुर्गा चौक से बाइक चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात देखे वीडियो