रायपुर : छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव : महिला सम्मेलन एवं तीजा-पोरा महोत्सव का भव्य आयोजन
Loksadan। पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में रही तीजा-पोरा की धूम मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेवता पर प्रदेशभर से आई माताओं-बहनों का किया गया आत्मीय स्वागत। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में नारी शक्ति के मान, सम्मान और गौरव को बढ़ावा मिल रहा है: उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव रायपुर, 24 अगस्त 2025 टरकउव्वा, कंगन या कड़ा (चोटी की तरह गुँथा हुआ), पटा, ककनी-हर्रया, तरकी, छुमका, ढार, खिनवा, लुरकी, धतुरिया, फुल्ली, नथ, रुपियामाला, तिलरी, कटवा, सूता, करधन, बजुबंद, खग्गा, फुंदरा और झबली जैसे पारंपरिक आभूषणों के साथ कृषि उपकरण और वाद्ययंत्र भी प्रदर्शित किए गए। महिलाओं ने खेल प्रतियोगिताओं में दिखाया उत्साह कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़, नींबू दौड़ और रस्साकशी जैसी प्रतियोगिताएँ हुईं महिला सम्मेलन एवं तीजा-पोरा तिहार की शुरुआत विधि-विधान से शिव-पार्वती और नंदी की पूजा-अर्चना से हुई। इसके बाद मंचीय कार्यक्रमों में महिलाओं की सहभागिता ने पूरे माहौल को उत्सवमय बना दिया। कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़, नींबू दौड़ और रस्साकशी जैसी प्रतियोगिताओं में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पूरा वातावरण तालियों की गड़गड़ाहट और उत्साह से गूंज उठा। इन खेलों ने न केवल प्रतियोगिता का रोमांच बढ़ाया, बल्कि पारंपरिक पर्व की आत्मीयता और सामाजिकता को भी जीवंत कर दिया। कई महिलाओं ने कहा कि ऐसे आयोजनों से त्योहार का आनंद दोगुना हो जाता है और समाज में आपसी मेलजोल भी बढ़ता है। प्रतियोगिता के अंत में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया और सभी प्रतिभागियों की सराहना की गई।
मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश पर ‘‘ऑपरेशन बाज’’ के तहत पेण्डाराकापा स्कूल हॉस्टल से चोरी का सफल खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
Loksadan। मुंगेली//मुंगेली जिले के पेण्डाराकापा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के हॉस्टल का ताला तोड़कर चोरों ने कीमती सामान चोरी किया। शिकायतकर्ता मुकेश उपाध्याय ने थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने बताया कि पीतल की थाली, कांच का लोटा, कढ़ाई, गंजा, गैस चूल्हा, जामैट्री बॉक्स, ढोलक, हारमोनियम, ब्लूटूथ साउंड बॉक्स समेत लगभग 25,000 रुपये मूल्य के कई वस्तुएं चोरी हो गईं। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने चोरी की इस घटना को गंभीरता से लिया और ‘‘ऑपरेशन बाज’’ के तहत मामले की जांच के लिए विशेष टीम गठित की। सीसीटीवी फुटेज और साइबर साक्ष्यों के आधार पर, पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर आरोपी शिव यादव उर्फ शिव नारायण सिंह (28) निवासी विनोबानगर को पकड़ लिया। उसके साथ एक अपचारी बालक भी हिरासत में लिया गया, जिनसे चोरी की गई वस्तुएं जैसे बर्तन, पंखे और घटना में उपयोग किया गया लोहे का राड जब्त किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकारा कि उन्होंने मुख्य गेट के पार्श्व द्वार का ताला तोड़कर स्कूल में प्रवेश किया और स्टोर रूम के ताले को तोड़कर आलमारी से कीमती वस्तुएं चोरी कीं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना में धारा 331(4), 305(ए) के तहत मामला दर्ज कर विधिवत कार्रवाई की है। अपचारी बालक की सामाजिक पृष्ठभूमि को ध्यान में रखते हुए उसे अभिरक्षा में लेकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, जबकि अन्य आरोपी की तलाश जारी है। इस मामले में थाना सिटी कोतवाली के पुलिसकर्मियों ने सक्रिय भूमिका निभाई। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने जिले में अपराध नियंत्रण के लिए ‘‘ऑपरेशन बाज’’ अभियान जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया है।
“स्टार्स ऑफ टुमॉरो ने स्व. शिक्षक पी. एस. ठाकुर जी को दी हरित श्रद्धांजलि, हरियर मुंगेली अभियान के तहत स्मृति में लगाए 50 पौधे”
Loksadan। मुंगेली / पर्यावरण संरक्षण की दिशा में निरंतर जनजागरण का प्रतीक बन चुका स्टार्स ऑफ टुमॉरो वेलफेयर सोसायटी का अभियान “हरियर मुंगेली – सुघ्घर मुंगेली” आज अपने सातवें चरण में पहुँचा। इस चरण को नगर के प्रतिष्ठित, सरल, ज्ञानशील एवं आदर्श शिक्षक स्व. पी.एस. ठाकुर जी की स्मृति और श्रद्धांजलि को समर्पित किया गया। संस्था द्वारा आज जिला अस्पताल मार्ग स्थित नहर रोड पर नीम, कदम, बादाम, गुलमोहर और मौलश्री जैसे छायादार व उपयोगी 50 पौधों का रोपण किया गया। इनमें 24 नए पौधे लगाए गए और पूर्व में क्षतिग्रस्त पौधों की जगह 26 पौधों को प्रतिस्थापित कर हरियाली को नया जीवन दिया गया। पौधों की सुरक्षा हेतु ट्री-गार्ड भी लगाए गए ताकि ये पौधे न केवल धरती को हरियाली दें बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए छाया और जीवन का आधार बनें। इस अवसर पर संस्था के सचिव विनोद यादव ने कहा कि आज दुनिया की सबसे बड़ी चुनौती प्रकृति और मानव जीवन के बीच बिगड़ता हुआ संतुलन है। जनसंख्या वृद्धि और संसाधनों के अत्यधिक दोहन ने आर्थिक व स्वास्थ्य संबंधी अनेक समस्याएँ खड़ी कर दी हैं। ऐसे में पेड़-पौधों का संरक्षण ही मानवता के अस्तित्व की गारंटी है। इसी उद्देश्य को लेकर हमारी संस्था ने यह अभियान आरंभ किया था, जो आज एक जनांदोलन का रूप ले चुका है।” संस्था के वरिष्ठ सदस्य सतपाल मक्कड़ एवं विकास जैन ने कहा स्व. पी.एस. ठाकुर जी जैसे गुरु समाज की धरोहर होते हैं। उनकी सादगी, ज्ञान और अध्यापन शैली से असंख्य छात्र जीवन की राह पाए और आज बड़े अधिकारी बनकर समाज का नाम रोशन कर रहे हैं। उनका जाना केवल एक परिवार की ही नहीं, पूरे समाज की क्षति है। ऐसे शिक्षक को श्रद्धांजलि देने का सबसे श्रेष्ठ माध्यम है, हरियाली का संवर्धन, क्योंकि पेड़ ही जीवन और ज्ञान दोनों का आधार हैं। इस अवसर पर स्टार्स ऑफ टुमॉरो के संयोजक रामपाल सिंह, सह संयोजक रामशरण यादव, अध्यक्ष महावीर सिंह, सचिव विनोद यादव, कोषाध्यक्ष धनराज परिहार, सतपाल मक्कड़, दिनेश गोयल, गोखलेश सिंह, विकास जैन, देवशंकर श्रीवास्तव, देवेंद्र परिहार, आशीष सोनी, दीपक जैन, श्रेणिक पारख, अनुराग सिंह, रणवीर सिंह, मुकेश पांडेय, सूरज मंगलानी, नीलेश केशरवानी, कोमल चौबे, सुनील वाधवानी, नागेश साहू, पप्पू शर्मा, अंकित सिंह, राहुल मल्लाह, अजय चंद्राकर, रवि साहू, संदीप सिंह, वैभव ताम्रकार, देवेंद्र सिंह, वासु पांडेय, श्रीओम सिंह, अमित साहू, परमेश्वर देवांगन, संतोष जांगड़े, सुरेश यादव, सुमित उपाध्याय सहित पर्यावरण प्रेमी आशीष सिंह, प्रियांक गुप्ता, विजेंद्र मानिकपुरी, रिंकू सोनकर, रौशन कौसिल, सागर वैष्णव, आदर्श गुप्ता, नितेश लालवानी सहित संस्था के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
Korba: शराबबंदी की मांग पर अड़ीं महिलाएं, बारिश में भी दिखाया हौसला”
Loksadan। कोरबा के केराझरिया पंचायत में महिलाओं ने शराबबंदी की मांग को लेकर शक्ति प्रदर्शन किया। बारिश के बावजूद 100 से अधिक महिलाएं सड़कों पर उतरीं और अवैध शराब विक्रेताओं को चेतावनी दी। महिलाओं ने कहा कि अगर शराब का अवैध कारोबार जल्द बंद नहीं हुआ तो वे प्रशासन से कार्रवाई की मांग करेंगी और खुद भी कड़े कदम उठाएंगी। *महिलाओं की चिंताएं:* – गांव के स्कूली बच्चे, युवा और बुजुर्ग नशे की चपेट में आ रहे हैं। – शराब ने कई परिवारों की खुशियां छीन ली हैं। – नशे की लत से परिवार टूट रहे हैं और महिलाएं हिंसा का शिकार हो रही हैं। – बच्चों का भविष्य खतरे में है। *ग्रामीणों का समर्थन:* – सरपंच गिरजा पैखरा ने कहा कि शराब पूरे समाज को खोखला कर रही है। – ग्रामीणों ने भी महिलाओं के इस पहल का समर्थन किया है और अब पूरा गांव एकजुट होकर शराब के खिलाफ खड़ा है।
KORBA NEWS: सड़क के गड्ढों में नहाकर व्यापारियों ने जताया विरोध, कहा – ‘जलभराव और गड्ढों से परेशान हैं’
Loksadan। कोरबा,24अगस्त। सड़कों पर जगह-जगह गड्ढों से शहरवासी परेशान हैं. कोरबा जिले के कुसमुंडा क्षेत्र में सड़क की समस्या को लेकर व्यापारियों ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. व्यापारियों ने सड़क पर गड्ढों वाले स्थान पर बाल्टी मंगाकर गड्ढों में भरे पानी से नहाकर विरोध जताया. व्यापारियों का कहना है कि कुसमुंडा मार्ग पर विशालकाय गड्ढे और जलभराव की समस्या से लोग बीते एक दशक से जूझ रहे हैं. यहां फोरलेन निर्माण का कार्य हुआ था, लेकिन इमली छापर में ओवरब्रिज की समस्या के कारण लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. विकास नगर कुसमुंडा फोरलाइन में लगभग 100 मीटर तक जलभराव होता है और सड़क पर जगह-जगह गड्ढों के कारण राहगीरों और शरहवासियों का चलना मुश्किल हो गया है. सड़क खराब होने से व्यवसाय चौपट व्यापारिक संघ के अध्यक्ष अशोक राठौर ने बताया कि बीते लगभग 2 साल से यही स्थिति है, जिससे व्यापारियों का व्यवसाय चौपट हो चुका है. कॉलोनीवासियों की आवाजाही मुश्किल हो गई है. इस प्रदर्शन के माध्यम से व्यापारियों ने शासन-प्रशासन का ध्यान खराब सड़क की ओर आकर्षित करने का प्रयास किया है।
एक्सपायरी सामान की बिक्री पर सवाल – प्रशासन की कार्यवाही पर उठे प्रश्न
रिपोर्टर प्रदीप राव Loksadan। करतला ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम तुमान वीरेंद्र किराना स्टोर एवं जनरल स्टोर में ग्राहकों को खुलेआम एक्सपायरी पैकेट खाद्य सामग्री बेचे जाने का मामला सामने आया है। मीडिया की टीम जब मौके पर पहुँची तो पाया कि दुकान में रखी डायमंड कंपनी की चिप्स सहित कई अन्य कंपनियों के पैकेट सामान की मियाद खत्म हो चुकी थी। फिर भी उसे रखकर बेखौफ बेचा जा रहा है क्या दुकानदार को जरा सा भी डर नहीं है किसी के शहद से खिलवाड़ करना ये क्या दुकानदार के लिए एक मजाक है जब टीम ने दुकान संचालक से इस संबंध में सवाल किया तो उसका कहना था कि “हाल ही में फूड इंस्पेक्टर आए थे और सैंपल लेकर गए हैं।” सैंपल लेने के बाद भी दुकानदार ने उस समान का न नष्ट किया बल्कि बेखौफ उसे बेचा जा रहा है अब बड़ा सवाल यह है कि – 👉 अगर सैंपल लिया गया था तो अब तक कार्यवाही क्यों नहीं हुई? 👉 आखिर जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों पर प्रशासन मौन क्यों है? यह घटना सिर्फ लापरवाही नहीं बल्कि गंभीर प्रशासनिक जवाबदेही का मामला है। एक्सपायरी खाद्य सामग्री की बिक्री से उपभोक्ताओं की जान को सीधा खतरा है, बावजूद इसके संबंधित विभाग की चुप्पी संदेहास्पद है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि अगर ऐसे मामलों पर तत्काल कार्रवाई नहीं की गई तो बाजारों में मिलावटी व एक्सपायरी सामान की बिक्री बढ़ेगी और इसका खामियाज़ा आम जनता को भुगतना पड़ेगा। वीरेंद्र जनरल स्टोर तुमान में 30 % सामान एक्सपायरी डेट का बेचा जा रहा है और तो और पीडीएस का चावल भी दुकानदार कैसे बेखौफ होकर खरीद रहे है अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन इस मामले में कब तक चुप्पी साधे रहता है या फिर जल्द ही सख्त कार्रवाई करता है।
ग्रामीण के घर से कोरबी पुलिस ने की छापेमारी, तीन पेटी अंग्रेजी शराब बरामद”
Loksadan। कोरबी चोटिया:- पसान थाने के अधिन कोरबी पुलिस चौकी सीमा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पाली में 23 अगस्त के बीते रात्रि पाली निवासी दिनेश पिता बीर सिंह गोड़ उम्र 30 वर्ष ने एमपी से 149 नग गोवा अंग्रेजी शराब 3 पेटी मोटरसाइकल में लोड कर अपने गांव की ओर आ रहा था, इधर पुलिस ने मुखबीरकी सूचना पर घात लगाए आरोपी तलाश में जुटी हुई थी,कि दुल्लापुर, के जंगल में उसे 3 पेटी शराब सहित धरदबोचा गया,
रायपुर : ड्रोन तकनीक से किया जा रहा है, नैनो यूरिया का छिड़काव
Loksadan। रायपुर, 24 अगस्त 2025 प्रदेश में किसान खेती-किसानी में नई तकनीकों को अपना रहे हैं। महासमुंद जिले के ग्राम जोगनीपाली में शनिवार को किसानों के बीच ड्रोन तकनीक के माध्यम से नैनो यूरिया का छिड़काव कर प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर अधिकारीयों ने किसानों को पारंपरिक यूरिया के विकल्प के रूप में नैनो यूरिया के लाभों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। किसानों को नैनो यूरिया के प्रयोग से लागत में कमी, मिट्टी की उर्वरता में वृद्धि और पर्यावरणीय लाभों के बारे में अवगत कराया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के वरिष्ठ किसान श्री अमृत पटेल, भोगलाल चौधरी, नेहरू चौधरी, चुम्बन लाल, बाबूलाल चौधरी, फागु लाल, शिवप्रसाद, वासुदेव साहू, गणेश साहू सहित लगभग 30 किसान उपस्थित रहे।
पुलिस की जुआरियों पर बड़ी छापेमारी – 11 लोग गिरफ्तार, ₹2.18 लाख नकद जब्त।
Loksadan। वैशाली नगर पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रामनगर स्थित जलाराम केटर्स के पीछे कुछ लोग काट पत्ती नामक ताश के खेल में हार-जीत के दांव पर जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर के नेतृत्व में वैशाली नगर थाना एवं भिलाई नगर थाना की संयुक्त टीम द्वारा तत्काल छापेमारी की गई। पुलिस को देखते ही आरोपी भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी कर सभी आरोपियों को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम एवं पते: गोपाल कुमार अग्रवाल, शॉप 12, जोन-2, खुर्सीपार, भिलाई प्रदीप लाया, सड़क 18B, स्मृति नगर ए.के. जैन, मकान नंबर 222, सड़क नं. 03, शांति नगर, वैशाली नगर बुधराम निर्मलकर, पोलसाय पारा, सत्यम बेकरी के पास, दुर्ग मनोज सिंह, ढाचा भवन, र्सा मंदिर के पास, जामुल, दुर्ग पवन कुमार, ईडब्ल्यूएस-65, वैशाली नगर अनुप कुमार धौटे, आई/502, दीनदयाल कॉलोनी, खम्हरिया, स्मृति नगर शंक गेडवानी, संतराबाड़ी नाला के पास, मोहन नगर, दुर्ग विनोद अग्रवाल, मकान नं. 110, सड़क-3, शांति नगर, वैशाली नगर, दुर्ग रोहन अग्रवाल, हाउसिंग बोर्ड, थाना जामुल राजेश, केपीएस स्कूल के पास, सुंदर नगर, थाना वैशाली नगर जप्त सामग्री: कुल 10 मोबाइल फोन (विभिन्न कंपनियों के) ताश की 52 पत्तियों की गड्डी नगद ₹2,18,000/- आरोपियों के विरुद्ध थाना वैशाली नगर में अपराध क्रमांक 284/2025 अंतर्गत छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम कानूनी कार्रवाई जारी है।
रायपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने टोक्यो के ‘लिटिल इंडिया’ पहुँचकर महात्मा गांधी को किया नमन
Loksadan। महात्मा गांधी का शांति और सद्भाव का अमर संदेश पूरे विश्व के लिए प्रेरणास्त्रोत – मुख्यमंत्री श्री साय रायपुर, 24 अगस्त 2025 छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज अपने जापान प्रवास के दौरान टोक्यो स्थित ‘लिटिल इंडिया’ पहुँचकर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने इस अवसर पर कहा कि महात्मा गांधी जी का शांति, अहिंसा और सद्भाव का अमर संदेश भारत तक सीमित नहीं है, बल्कि यह पूरे विश्व में मानवता के लिए प्रेरणास्त्रोत है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि ‘लिटिल इंडिया’ में गांधी जी की प्रतिमा भारत-जापान मैत्री और सांस्कृतिक जुड़ाव का प्रतीक है। यह स्थान न केवल भारतीय समुदाय के लिए गर्व का विषय है, बल्कि जापानी नागरिकों को भी भारत की महान परंपराओं और मूल्यों से जोड़ता है। मुख्यमंत्री श्री साय के साथ इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल के सदस्यगण भी उपस्थित थे।















