कोरबा पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 24 घंटे में 87 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल
कोरबा पुलिस ने जिले में अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एक विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के तहत हुए 24 घंटे में 87 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया जिसमें लम्बे समय से फरार 13 स्थाई वारंटी हैं और 74 आरोपी जिनके खिलाफ कोर्ट द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। गिरफ्तारी वारंट तमिल में बाल्को थाने ने सबसे अधिक 17 लोगों को गिरफ्तार किया, उसके बाद सीएसईबी थाने ने 10 और उरगा थाने ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया। वही लंबे समय से फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दीपका थाने में 4, सिविल लाइंस थाने में 3 और उरगा थाने में 2 स्थायी वारंट तामील किए गए । यह अभियान विशेष रूप से लंबे समय से फरार चल रहे अपराधियों के विरुद्ध केंद्रित था। पुलिस टीमों ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में समन्वित कार्यवाही करते हुए इन वारंटों को निष्पादित किया। पुलिस प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या फरार अपराधियों की जानकारी तुरंत पुलिस या नजदीकी पुलिस थाने में साझा करें।
CG News : आबकारी विभाग की टीम पर पथराव, बाल-बाल बचे अधिकारी
बलौदाबाजार. कच्ची महुआ शराब के साथ महिला को गिरफ्तार करने पर परिजनों ने आबकारी विभाग की टीम पर हमला कर दिया. इस घटन में सहायक आबकारी अधिकारी समेत टीम के सदस्य बाल-बाल बचे. पूरा मामला सोनाखान का है. जानकारी के मुताबिक कसडोल आबकारी विभाग की टीम 30 लीटर कच्ची शराब के साथ महिला को गिरफ्तार किया. आरोपी महिला को ले जाते वक्त परिजना ने टीम पर पत्थर से हमला कर दिया. इस दौरान जमकर हंगामा भी किया गया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है.
बीजापुर में IED ब्लास्ट..1 जवान घायल:माटवाड़ा-कूटरू सड़क पर माओवादियों ने लगाया था
बीजापुर जिले के माटवाड़ा- कुटरू सड़क पर माओवादियों के लगाए IED की चपेट में आने से एक जवान घायल हो गया। बताया जा रहा है गुरुवार (14 अगस्त) को इंद्रावती एरिया में एंटी नक्सल ऑपरेशन के लिए DRG की टीम बाइक और पिकअप से निकली थी। इस दौरान पुलिस-माओवादियों के बीच फायरिंग भी हुई। मामला जांगला थाना क्षेत्र का है। घायल जवान की हालत खतरे से बाहर है। उन्हें भैरमगढ़ CHC में प्राथमिक इलाज के लिए लाया गया। पुलिस पार्टी को निशाना बनाने के मकसद से नक्सलियों ने ब्लास्ट किया है। बैकअप पार्टियां मौके के लिए रवाना हो गई है। वहीं, थाना पामेड़ के उड़तामल्ला के जंगल में बने माओवादी स्मारक को जवानों ने ध्वस्त कर दिया गया। यहां से बड़ी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद किए गए है।
सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई, माओवादी स्मारक ध्वस्त, हथियार व विस्फोटक बरामद
बीजापुर – जिले के पामेड़ और तर्रेम थाना क्षेत्रों में सुरक्षा बलों ने माओवादी विरोधी अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। उड़तामल्ला के जंगल में माओवादियों द्वारा निर्मित एक स्मारक को ध्वस्त किया गया, जबकि कोमटपल्ली के जंगल से हथियार, विस्फोटक और अन्य सामग्री बरामद की गई। थाना पामेड़ क्षेत्र के गुंडराजगुड़ेम, बड़सेनपल्ली, मंगलतोर और उड़तामल्ला की ओर माओवादी विरोधी अभियान के तहत कोबरा 208, केरिपु 228 और जिला सुकमा से कोबरा 203 बटालियन की संयुक्त टीमें रवाना हुई थीं। अभियान के दौरान उड़तामल्ला के जंगल में निर्मित माओवादी स्मारक को सुरक्षा बलों ने ध्वस्त कर दिया। वहीं दूसरी तरफ थाना तर्रेम क्षेत्र के कोमटपल्ली में जिला बल व केरिपु की 170वीं बटालियन की संयुक्त टीम ने कोमटपल्ली के जंगलों की सघन तलाशी ली। इस दौरान बड़े-बड़े चट्टानों के बीच छिपाकर रखे गए हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद हुई। बरामद सामग्रियों में भरमार बंदूक, बीजीएल राउंड, बीजीएल पार्ट्स, विस्फोटक निर्माण सामग्री (PEK, यूरिया, इलेक्ट्रिक वायर), एम्युनेशन पोच, विभिन्न आकार के प्रेशर कुकर, आरी ब्लेड और स्पीकर शामिल हैं। इस अभियान के तहत क्षेत्र में माओवादियों के अस्थायी और ट्रेनिंग कैम्प को भी नष्ट कर दिया गया है। सुरक्षा बलों का कहना है कि यह कार्रवाई माओवादी गतिविधियों को कमजोर करने की दिशा में एक अहम कदम है।
कोरबा में चाकूबाजी से सनसनी, 50 वर्षीय निखिलेश पाल पर जानलेवा हमला
कोरबा। थाना कोतवाली क्षेत्र के फोकटपारा इलाके में 14 अगस्त 2025 की शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब 50 वर्षीय निखिलेश पाल (पिता – हेमचंद) पर अज्ञात हमलावर ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही सीन ऑफ क्राइम मोबाइल यूनिट कोरबा के वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. सत्यजीत सिंह कोसरीया, आरक्षक राजेश कुमार चंद्रा और महिला आरक्षक रूबिना बेगम मौके पर पहुंचे। टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए अहम साक्ष्य और प्रदर्श एकत्रित किए। इन्हें आगे की जांच के लिए एफएसएल परीक्षण हेतु भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि हमलावर की तलाश तेजी से की जा रही है। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है, वहीं स्थानीय लोगों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ गई है।
पति-पत्नी का विवाद सुलझाने गई टीचर के घर हमला, VIDEO में गुस्साए पति ने मचाया उत्पात
बिलासपुर में पति पत्नी के बीच विवाद सुलझाने गई महिला टीचर के घर पर हमला हो गया। ठेकेदार और उसके दोस्तों ने घर के बाहर खूब उत्पात मचाया और कार, साइकिल, रेलिंग को तोड़ दिया। इसका CCTV भी सामने आया है। मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि हमलावरों ने दरवाजा खटखटाया, नहीं खोलने पर खिड़की का शीशा तोड़ दिया। बताया जा रहा है, महिला टीचर पति-पत्नी का विवाद सुलझाने उनके घर गई थी, जिसके बाद पति ने महिला टीचर पर घर उजाड़ने का आरोप लगाते हुए तोड़फोड़ कर दी।
रायपुर में युवक को मारकर मछली-शराब पार्टी की:उसी के गमछे से गला घोंटा, सबूत मिटाने कपड़े जलाए; मोबाइल तालाब में फेंका
रायपुर में पैसों के विवाद के चलते एक युवक को उसी के गमछे से गला घोंटकर मार डाला। मर्डर के बाद हत्यारों ने शराब और मछली पार्टी की। फिर सबूत मिटाने के लिए उस गमछे को जला दिया जिससे गला घोंटा था। मामला आरंग थाना क्षेत्र का है। मारने के बाद आरोपियों ने आरंग-राटाकाट रोड पर झाड़ियों के बीच युवक की लाश को फेंक दिया था। आरोपी ने बताया कि जब भी लेनदेन क्लियर करने की बात होती तो मृतक उसे गाली देता था। इन सबसे पीछे छुड़वाने उसने दोस्तों संग मिलकर मर्डर का प्लान किया। इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
‘वोट चोरी’ पर चुनाव आयोग बोला-ऐसे गंदे शब्दों से बचें:यह करोड़ों वोटर्स पर हमला
नई दिल्ली।’ चुनाव आयोग ने गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और विपक्ष के वोटर लिस्ट में गड़बड़ी और वोट चोरी के आरोपों का जवाब दिया। चुनाव आयोग ने कहा, ‘वोट चोरी’ जैसे गंदे शब्दों का इस्तेमाल कर झूठी कहानी गढ़ने की कोशिश करना करोड़ों भारतीय मतदाताओं पर सीधा हमला है।’ आयोग ने कहा, ऐसे आरोप लाखों चुनावकर्मियों की ईमानदारी पर भी चोट है। ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ का कानून भारत के पहले आम चुनाव 1951-1952 से ही लागू है। यदि किसी के पास इस बात का प्रमाण है कि किसी व्यक्ति ने किसी चुनाव में वास्तव में दो बार मतदान किया है, तो उसे बिना किसी सबूत के देश के सभी मतदाताओं को ‘चोर’ कहने के बजाय, एक शपथ-पत्र के साथ निर्वाचन आयोग को यह प्रमाण सौंपना चाहिए।
छत्तीसगढ़ के 11 पुलिसकर्मियों को मिलेगा गैलेंट्री अवॉर्ड:रायपुर से भुनेश्वर साहू का नाम
रायपुर।’ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के 11 पुलिस अफसरों और कर्मियों को पुलिस वीरता पदक 2025 से सम्मानित किया जाएगा। इनमें दंतेवाड़ा में पदस्थ निरीक्षक संजय पोटाम को तीसरी बार वीरता पदक मिल रहा है। वहीं रायपुर से निरीक्षक भुनेश्वर साहू को वीरता पदक मिलेगा। इनके अलावा 17 अफसर-कर्मियों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक, भारतीय पुलिस पदक (सराहनीय सेवा), सराहनीय सुधार सेवा पदक और गृह रक्षक और नागरिक सुरक्षा पदक प्रदान किए जाएंगे। छत्तीसगढ़ से इस बार कुल 12 जिलों के अधिकारियों को अलग-अलग कैटेगरी में सम्मानित किए जाएंगे। इनमें सबसे ज्यादा 8 अधिकारी दंतेवाड़ा के हैं।
राजस्व मंत्री के भतीजे ने पेट्रोल पंप सुपरवाइजर को पीटा, तीन गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा के भतीजे आशीष बघेल पर पेट्रोल पंप में सुपरवाइजर के साथ मारपीट करने का गंभीर आरोप सामने आया है। मामला ढाबाडीह स्थित नंदलाल फ्यूल पेट्रोल पंप का है। प्रार्थी विनोद दुबे ने पुलिस को बताया कि दिनांक 09.08.2025 को रात लगभग 11 बजे आरोपी आशीष अपने कुछ मित्रों के साथ पंप पर आया और उसे काम बताकर ट्रक के पास बुलाया। इसके बाद आरोपियों ने प्रार्थी को गालियाँ दीं और हाथ, मुक्का और बेल्ट से पीटा। इस घटना में प्रार्थी के दोनों हाथ, पीठ और पैर में चोटें आई हैं। पुलिस ने थाना सिटी कोतवाली में प्रकरण क्र. 756/2025 के तहत धारा 296, 351(2), 115(2), 118(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों में शामिल तीन लोगों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने मारपीट और धमकी देने की बात स्वीकार की।













