राम मंदिर शिखर पर धर्म ध्वज का प्रतिष्ठापन, संत समाज ने इसे सनातन आस्था का ऐतिहासिक क्षण बताया
✍️ भागीरथी यादव अयोध्या में राम मंदिर के शिखर पर आज धर्म ध्वज का प्रतिष्ठापन संत समाज के लिए भावपूर्ण और ऐतिहासिक क्षण बन गया। 500 वर्षों की प्रतीक्षा और संघर्ष के बाद यह आरोहण सनातन परंपरा की विश्वव्यापी प्रतिष्ठा का प्रतीक माना जा रहा है। संत समाज ने इसे सनातन गौरव का महाअवसर बताते हुए कहा कि उनके पूर्वजों की सदियों पुरानी कल्पना आज साकार हुई है। उनका मानना है कि धर्म ध्वज न केवल भारत की आध्यात्मिक विरासत को सुदृढ़ करता है बल्कि वैश्विक स्तर पर सनातन आस्था की महिमा को और प्रखर बनाता है। साधु-संतों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भूमिका को इस उपलब्धि में महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा मंदिर संस्कृति और धार्मिक विरासत के संरक्षण के प्रयासों से देश की आध्यात्मिक चेतना सशक्त हो रही है। विवाह पंचमी पर आयोजित इस विशेष समारोह में संतों द्वारा श्रीराम–जानकी विवाह पर्व का पूजन-अर्चन भी किया गया। संत समाज का विश्वास है कि यह क्षण सनातन संस्कृति के आत्मगौरव और राष्ट्र की आध्यात्मिक दिशा को नई ऊर्जा प्रदान करेगा।
अयोध्या में इतिहास रचेंगे पीएम मोदी: श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर होगा भव्य भगवा ध्वजारोहण
अयोध्या मंगलवार को एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनेगा, जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नव-निर्मित श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर दोपहर 12 बजे पवित्र भगवा ध्वज फहराएंगे। मंदिर निर्माण पूर्ण होने के बाद यह पहला ध्वजारोहण होगा, जो राम राज्य के आदर्शों, सांस्कृतिक निरंतरता और राष्ट्रीय एकता का संदेश देगा। सुबह अयोध्या पहुंचने पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे। पीएम मोदी सप्तमंदिर, शेषावतार मंदिर और माता अन्नपूर्णा मंदिर में दर्शन करेंगे, इसके बाद राम दरबार और राम लला गर्भगृह में पूजा-अर्चना करेंगे। विशेष रूप से निर्मित 10×20 फुट के भगवा ध्वज पर सूर्य, ‘ॐ’ और कोविदारा वृक्ष का अंकन है, जो भगवान श्रीराम की तेजस्विता, पवित्रता और मर्यादा को दर्शाता है। मंदिर परिसर की दीवारों पर वाल्मीकि रामायण की 87 शिल्प नक्काशियां और भारतीय संस्कृति पर आधारित 79 कांस्य कथाएँ इस दिव्य स्थल की भव्यता को और बढ़ाती हैं। इस शुभ अवसर पर पीएम मोदी सार्वजनिक सभा को भी संबोधित करेंगे। कार्यक्रम मार्गशीर्ष शुक्ल पंचमी, विवाह पंचमी और गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस के पावन संगम पर आयोजित होगा, जिससे इसका आध्यात्मिक महत्व और बढ़ जाता है।
कटरा: वैष्णो देवी यात्रा में सुरक्षा और आपदा प्रबंधन दुरुस्त करने अधिकारियों की अहम बैठक
✍️ भागीरथी यादव कटरा स्थित आध्यात्मिक विकास केंद्र में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ सचिन कुमार वैश्य की अध्यक्षता में सुरक्षा और आपदा प्रबंधन को मजबूत बनाने को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में श्राइन बोर्ड, रियासी पुलिस, सीआरपीएफ, अग्निशमन व आपातकालीन सेवाओं सहित सभी संबंधित एजेंसियों ने भाग लिया। सीईओ ने कहा कि नियमित मॉक ड्रिल बेहद जरूरी हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तेज और प्रभावी प्रतिक्रिया दी जा सके। उन्होंने एनडीआरएफ को अंतर-एजेंसी समन्वय और अभ्यास बढ़ाने के निर्देश दिए। अग्निशमन विभाग को ट्रैक और श्राइन क्षेत्र का व्यापक अग्नि सुरक्षा ऑडिट करने को कहा गया। साथ ही एसओपी के कड़ाई से पालन, आपदा प्रबंधन भंडारों की जांच, आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता और दुकानों व ट्रैक किनारे काम करने वालों के त्वरित सत्यापन पर जोर दिया गया। आईसीसीसी की वास्तविक समय निगरानी और निर्णय प्रणाली को तीर्थ सुरक्षा की रीढ़ बताते हुए सीईओ ने सुरक्षा उपकरणों की कार्यक्षमता की नियमित जांच तथा जरूरत पड़ने पर तत्काल खरीद के निर्देश दिए। सीईओ ने तीर्थ मार्ग पर अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की भी सिफारिश की, ताकि पूरे मार्ग पर सुरक्षित माहौल सुनिश्चित किया जा सके। सभी एजेंसियों ने आपसी समन्वय और तैयारी को और मजबूत करने पर सहमति जताई।
राम मंदिर में ध्वजारोहण कार्यक्रम की भव्य तैयारी, पीएमओ को भेजे जाएंगे प्रस्ताव — 25 नवंबर को फुलप्रूफ व्यवस्थाओं पर जोर
✍️ भागीरथी यादव अयोध्या- राम मंदिर परिसर में होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की विशेष तैयारी की जा रही है। राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने सोमवार को कार्यक्रम की रूपरेखा और तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तैयार किए जा रहे सभी प्रस्ताव सुझाव के रूप में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) को भेजे जाएंगे और वहां से मिलने वाले निर्देशों के अनुसार ही अंतिम कार्यक्रम तय होगा। पीएम मोदी के संभावित दौरे पर चर्चा मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित कार्यक्रम को लेकर चर्चा चल रही है। पीएम के अयोध्या पहुंचने पर वे राम मंदिर परिसर का निरीक्षण भी कर सकते हैं। सभी व्यवस्थाओं की योजना इस तरह बनाई जा रही है कि उनकी यात्रा और ध्वजारोहण कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हो सके। मंदिर निर्माण अंतिम चरण में, सौंदर्यीकरण पर विशेष जोर उन्होंने बताया कि राम मंदिर निर्माण के अधिकतर कार्य अब लगभग पूरे होने वाले हैं। वर्तमान में पौधारोपण, हरियाली और परिसर के सौंदर्यीकरण पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। इसके साथ ही संग्रहालय निर्माण से जुड़े एक बड़े फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि आईआईटी चेन्नई की सहायक संस्था ‘प्रवर्तन’ को संग्रहालय की टेक्नोलॉजी और डिस्प्ले का कार्य सौंपने पर सहमति बनी है। यह एग्रीमेंट लगभग 50 करोड़ रुपये का होगा और प्रवर्तन संस्था शुरुआत से लेकर अंत तक पूरी जिम्मेदारी निभाएगी। ध्वजारोहण के लिए रक्षा मंत्रालय करेगा तकनीकी सहयोग ध्वज को मंदिर के शिखर पर सुरक्षित एवं स्थायी रूप से स्थापित करने के लिए तकनीकी विशेषज्ञता की आवश्यकता है। मिश्रा ने बताया कि यह जिम्मेदारी रक्षा मंत्रालय के विशेषज्ञों को सौंपी गई है। वे शिखर तक जाकर झंडे के पोल का निरीक्षण करेंगे, ताकि 25 नवंबर को होने वाले ध्वजारोहण में कोई अड़चन न आए। सभी विकल्पों पर विचार कर लिया गया है और प्रक्रिया को फुलप्रूफ बनाया जा रहा है। मंदिर शिखरों पर लहराएगा केसरिया ध्वज, जिस पर लिखा होगा ‘ओम’ मिश्रा ने बताया कि लक्ष्मण मंदिर और परकोटे के छह मंदिरों के शिखरों पर ध्वज लहराया जाएगा। ध्वज का डिज़ाइन तय कर लिया गया है— केसरिया रंग उस पर ‘ओम’ लिखा हुआ सामग्री: पैराशूट निर्माण में उपयोग होने वाला नायलॉन ध्वजारोहण का शुभ मुहूर्त: 12 से 12.30 बजे 25 नवंबर को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, ध्वजारोहण का मुहूर्त दोपहर 12:00 से 12:30 बजे के बीच रखा गया है। प्रधानमंत्री का कार्यक्रम लगभग तीन घंटे का होगा। आमंत्रित व्यक्तियों को दर्शन की अनुमति पीएम मोदी के प्रस्थान के बाद दी जाएगी, जबकि सामान्य श्रद्धालुओं को 25 नवंबर के दिन दर्शन नहीं मिल सकेंगे। वे अगले दिन से सामान्य प्रक्रिया के अनुसार दर्शन कर पाएंगे। राम मंदिर परिसर में होने वाला यह ध्वजारोहण कार्यक्रम भव्यता और परंपरा का अद्वितीय समागम होने जा रहा है, जिसके लिए पूरे देश की निगाहें अयोध्या पर टिकी हैं।
कोरबी-सिरमिना में जगह-जगह विराजी मां दुर्गा
कोरबी चोटिया, सुशील जायसवाल: रविवार को पितृ विसर्जन के साथ पितरों की तरण सेवा समाप्त होने के बाद, सोमवार 22 सितंबर से शारदीय नवरात्र पर्व को लेकर कोरबी और सिरमिना क्षेत्र में उत्साह देखा जा रहा है। सोमवार सुबह से ही देवी प्रतिमाओं को पंडालों में लाने का सिलसिला शुरू हुआ। कलश यात्रा निकालकर झांकी का रूप दिया गया और डीजे की धुन तथा भजन-कीर्तन के साथ पंडाल तक ले जाया गया। वहां विधिवत पूजा-अर्चना के साथ देवी प्रतिमा स्थापित की गई। क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा समितियों ने स्थान-स्थान पर देवी पंडाल बनाए हैं। बाजार पारा स्थित श्री श्री दुर्गा उत्सव समिति और फुलसर उत्सव दुर्गा समिति ने नवरात्र की बोआई की। नवरात्र के नौ दिनों तक देवी आराधना, दर्शन और पूजा का कार्यक्रम जारी रहेगा। इसके साथ ही सभी पंडालों में प्रतिदिन गरबा, डांडिया और जस गीतों का आयोजन भी समिति संचालकों द्वारा किया जाएगा।
उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने मां सर्वमंगला की पूजा-अर्चना कर जिले और प्रदेशवासियों की खुशहाली और समृद्धि की कामना की
✍️ भागीरथी यादव कोरबा: शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन सोमवार को उद्योग मंत्री और नगर विधायक श्री लखन लाल देवांगन ने नगर के प्रमुख मां सर्वमंगला मंदिर पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर मां सर्वमंगला से जिले और प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि, खुशहाली और मंगल की कामना की। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को नवरात्रि की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ भी दीं। मंत्री श्री देवांगन ने इस पावन अवसर पर कहा कि नवरात्रि का पर्व हमें न केवल आध्यात्मिक शक्ति और ऊर्जा प्रदान करता है, बल्कि समाज में भाईचारे और सौहार्द्र की भावना भी बढ़ाता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि इस नवरात्रि पर सामाजिक एकता और सहयोग के संदेश को भी मजबूत किया जाए। इसी दिन श्री अग्रसेन जयंती के अवसर पर श्री अग्रवाल सभा कोरबा द्वारा आयोजित भव्य शोभायात्रा में भी मंत्री श्री देवांगन शामिल हुए। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष श्री गोपाल मोदी और महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत के साथ उन्होंने श्री अग्रसेन जी महाराज की पूजा-अर्चना की। उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं और समाजजन को इस पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। मंत्री की इस उपस्थिति से न केवल कार्यक्रम का वैभव बढ़ा, बल्कि श्रद्धालुओं में भी उत्साह और आस्था का माहौल देखने को मिला।
स्व. आनंदी भार्गव की स्मृति में माता का भव्य जगराता 28 सितंबर को
पाली से ज्ञान शंकर तिवारी मस्तूरी। स्वर्गीय आनंदी भार्गव की स्मृति में मां कर्मा स्टेडियम, खैरा जयरामनगर में आगामी 28 सितंबर (रविवार) को माता का भव्य जगराता कार्यक्रम आयोजित होगा। रात्रि में छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध भजन गायक दिलीप षंडगी अपने जसगीत और भजनों की प्रस्तुति देंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक मस्तूरी दिलीप लहरिया होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत मस्तूरी अध्यक्ष सरस्वती बिंझवार करेंगी तथा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष ठा. नितेश सिंह सह-अध्यक्षता करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद पंचायत सदस्य देवेन्द्र कृष्णन, जिला पंचायत सदस्य दामोदर कांत, जनपद पंचायत सभापति राजू पंडित एवं ब्लॉक समन्वय कांग्रेस कमेटी भोलाराम साहू उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा धर्म भार्गव, दयाशंकर राठौर, देवेन्द्र शर्मा, बालमुकुंद वर्मा सहित कई गणमान्य अतिथि भी आमंत्रित हैं। आयोजकों ने क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर धर्म लाभ अर्जित करने का आग्रह किया है। जानकारी देने वालों में तुलाराम शर्मा, धर्मेंद्र यादव, राजकुमार चंद्राकर, सोनू भार्गव, राजू पंडित एवं मोनू भार्गव शामिल रहे।
जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य जी महाराज का कोरबा आगमन, मनोज गबेल ने दी जिलेवासियों को शुभकामनाएँ – रामकथा महोत्सव 22 से 30 सितम्बर तक
✍️ भागीरथी यादव कोरबा- जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य जी महाराज का कोरबा जिले में आगमन 21 सितम्बर को होगा। इस दिन उनका स्वागत कार्यक्रम कटघोरा में शाम 4 बजे से प्रारंभ होगा। इसके बाद वे क्रमशः छुर्री (5 बजे), गोपालपुर (5:30 बजे), श्रीराम कार वाश जेलगांव (6 बजे), एनटीपीसी गेट (6:15 बजे) और दर्री (6:30 बजे) होते हुए माँ भवानी मंदिर पहुँचेंगे। यहाँ भक्तों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। 22 सितम्बर से 30 सितम्बर तक कोरबा नगर के माँ भवानी मंदिर स्थित मानस मंदिर में रामकथा महोत्सव का आयोजन होगा। इसी अवसर पर मानस मंदिर का लोकार्पण एवं उद्घाटन भी संपन्न होगा। जिला के वरिष्ठ हिंदू नेता मनोज गबेल ने जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य जी महाराज के आगमन पर समस्त जिलेवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दीं तथा सभी से रामकथा में शामिल होकर धर्मलाभ प्राप्त करने का आह्वान किया।
बोईदा में धूमधाम से किया गया भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन
Loksadan। हरदीबाजार – ग्राम बोईदा में भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन धूमधाम के साथ किया गया।बड़ी संख्या में ग्रामवासियों द्वारा डीजे पर भक्ति गीत बजाते हुए नाचते,गाते गणपति बप्पा मोरया,जय गणेश आदि जयकारा लगाते हुए आनंद नगर,गुड़ी चौक,बस स्टैंड होते हुए तालाब पहुंचे और पूजा अर्चना कर नम आंखों से बप्पा को विदाई दी गई। बप्पा के जयकारों से भक्त उन्हें विदाई दी गई साथ ही अगले बरस तू जल्दी आ के नारों से माहौल भक्तिमय बना हुआ है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने बप्पा को प्यार और श्रद्धा के साथ विदाई दी।इस मौके पर गितेश जगत,केतन रघुवीर सिंह मरावी, उमाशंकर कंवर,दिशा मरावी, पूर्वी मरावी,वासू पटेल,नूतन कंवर,निर्मल कंवर,अनिल सहित बड़ी संख्या में समिति के लोग व ग्रामवासियों मौजूद रहे।
“निहारिका गणेशोत्सव समिति ने हर्षोल्लास के साथ किया गणेश प्रतिमा विसर्जन”
Loksadan। *निहारिका गणेशोत्सव समिति, महानदी काम्प्लेक्स परिसर में विराजित भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा का हुआ विसर्जन।* *विसर्जन के पूर्व दिवस पर हुआ भजन संध्या का आयोजन पंडित शिवराज शर्मा ने दी विशेष प्रस्तुति, थिरके भक्तगण।* *भजन संध्या का एवं प्रतिदिन चल रहे भोग प्रसाद भंडारे का हजारों भक्तगणों ने लिया आनन्द एवं ग्रहण किया प्रसाद।* निहारिका गणेशोत्सव समिति, महानदी काम्प्लेक्स परिसर द्वारा भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन गणपति बप्पा मोरिया, मंगलमूर्ति मोरया, अगले बरस तु जल्दी आ के जयकारों के साथ किया गया। गणेशोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाते हुये निहारिका गणेशोत्सव समिति द्वारा प्रतिदिन कभी पूरी-साग, खिचड़ी तो कभी हलवा-चने के भोग प्रसाद का वितरण किया गया जिसमें हज़ारों लोगों ने भोग प्रसाद ग्रहण किया। विसर्जन के पहले दिन भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सर्वप्रथम कुमारी राजनंदनी सोनी, कुमारी अंजलि सोनी, एवं भानुप्रताप सोनी द्वारा भगवान गणेश जी की संगीतमयी आरती कराइ गई और फिर कुमारी राजनंदनी सोनी एवं कुमारी अंजलि सोनी ने अपनी सुमधुर आवाज में शानदार भजन प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। उसके पश्चात दर्री जमनीपाली भजन मंडली के रामप्रसाद साहू, श्रीमती शांति साहू, कुमारी धृति साहू, कुमार दीक्षा यादव, श्रेयस एवं देवेश द्वारा शास्त्रीय राग से भगवान गणेश जी की स्तुति एवं भजनो की प्रस्तुति से सभीको मंत्रमुग्ध कर दिया। भजन संध्या में विशेष रूप से अपनी प्रस्तुति देने पधारे राज्यपाल से पुरस्कृत पंडित शिवराज शर्मा ने अपने भजनों से सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया। साथ ही उनके द्वारा कार्यक्रम के अंत मे “है प्रीत जहां की रीत सदा” गीत की अनुपम प्रस्तुति देकर सभी को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत कर दिया और पूरा परिसर भारत माता की जय के उदघोष से गुंजायमान हो गया।भजन संध्या लोगों ने उठाया आनंद का एवं प्रतिदिन चल रहे भोग प्रसाद भंडारे पर का हजारों भक्तगणों ने ग्रहण किया प्रसाद। इसके उपरांत विसर्जन दिवस में भगवान श्री गणेश जी का विधिवत पूजन अर्चन तथा हवन कर उनकी आरती कर प्रसाद वितरण कर गणपति बप्पा मोरिया, मंगलमूर्ति मोरया, अगले बरस तु जल्दी आ के जयकारों के साथ तथा भारत माता की जय के उदघोष के साथ भगवान श्री गणेश जी, रिद्धि-सिद्धि एवं मूसकराज का विसर्जन कोहड़िया स्थित नहर पर किया गया। इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में महानदी काम्प्लेक्स के संरक्षक पवन मोदी, अध्यक्ष डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष संजय अग्रवाल, सचिव संतोष शर्मा, कोषाध्यक्ष संतोष अग्रवाल, उपाध्यक्ष त्रय अयोध्या सोनी, विकास अग्रवाल, धरमवीर सिंह, सहसचिव कैलाश अग्रवाल, सहकोषाध्यक्ष अनंत केजरीवाल, कार्यकारिणी सदस्य हरेंद्र साहू, विजेंद्र गुप्ता, फिरोज मेमन, सचिन अग्रवाल, नीलेश भोजासिया, रजत कर, विमल जैन, दीपक श्रीवास, विनोद शर्मा, समीर श्रीवास, प्रमोद जांगड़े, जयंत अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, राजेश बसावतिया, प्रकाश जैन, राजेश अग्रवाल, गजेंद्र नारायण सिंह, आशा अग्रवाल, प्रतिभा शर्मा, के अलावा नेत्रनंदन साह, दिलीप यादव, देवबली कुंभकार, राजकुमार पटेल, राकेश इस्पात, सिद्धराम शाहनी, कमला कुंभकार, सिमरन जायसवाल, पिंकी बरेठ, खुशबु, राहुल, नेहा, अनीता एवं ऋतु ने विशेष रूप से उपस्थित होकर अपनी महती भूमिका निभाई।
















