उतरदा सड़कपारा में गणेशोत्सव की धूम…विराजे विघ्नहर्ता
Loksadan। हरदीबाजार – ग्राम उतरदा सड़कपारा में नवयुवक समिति द्वारा भगवान गणेश विराजमान किया है। भक्तगण विधि – विधान के साथ पूजा – अर्चना कर रहें हैं। सुबह से गणपति स्तुति और आरती की गुंज सुनाई देती है,वहीं शाम होते ही आकर्षक रोशनी और सजावट से पंडाल जगमगाने लगते हैं।देर रात तक भजन कीर्तन करते हैं, जिसमें बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी श्रद्धा और उत्साह के साथ शामिल हो रहे हैं। युवाओं में गणेशोत्सव को लेकर खासा जोश देखने को मिल रहा है। गणपति बप्पा मोरया मंगल मूर्ति मोरया के नारों से पूरा उतरदा गुंजायमान है।मानो हर गली,हर चौक और हर घर में बप्पा स्वयं भक्तों को आशीर्वाद देने पधारे हों। नवयुवक गणेशोत्सव समिति के सदस्य चेतन अहीर,राहुल मरावी,बल्लू मरावी, तुषार अहीर,इशू मरावी, ओमप्रकाश, अमित,अजय जगत, विक्की मरावी,अन्नू,राजू केंवट,सुमित रावत,सुजल, निखिल,केवल,अतुल,गज्जू द्वारा सुबह – शाम पूजा अर्चना किया जा रहा है।
धूमधाम से हुआ गणेश विसर्जन… गणपति बप्पा मोरया के नारों से गूंजता रहा बोईदा
Gyan Shankar Tiwari from Loksadan। हरदीबाजार – गणपति बप्पा मोरया… मंगलमूर्ति मोरया… कुछ ऐसे ही उद्धोष से शनिवार देर शाम को ग्राम बोईदा की सड़कें गूंजती रही। जिसको देखो वहीं अपने आराध्य गणपति को सबसे शानदार विदाई देना चाहते थे।गाजे – बाजे के साथ निकाली गई भगवान गणेश की विसर्जन यात्रा में भक्तगण नाचते – झूमते नजर आये। इस दौरान लोगों ने एक दूसरे को अबीर -गुलाल भी लगाया। जब श्रद्धालु तालाब पहुंचे तो उनके साथ सेल्फी लेने का दौर शुरू हो गया।अगले बरस जल्दी आने की कामना के साथ विध्नहर्ता की मूर्ति को विसर्जित किया।
पुरी के ब्राह्मणों द्वारा भव्य भंडारे का आयोजन – सीतामढ़ी रोड पर गणेशोत्सव की धूम
Loksadan. कोरबा। शहर में गणेशोत्सव की रौनक दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। सीतामढ़ी रोड स्थित प्रसिद्ध गणेश उत्सव समिति द्वारा इस वर्ष भी विशेष आकर्षणों के साथ भव्य आयोजन किया जा रहा है। समिति ने जानकारी दी कि कार्यक्रम का आयोजन प्रतिदिन शाम 6:00 बजे से रात 11:00 बजे तक किया जाएगा। आयोजन स्थल पर भगवान श्रीगणेश की आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गई है, जिसकी भव्य सजावट श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। गणेश आरती, भजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं धार्मिक अनुष्ठानों के साथ-साथ प्रतिदिन समाज के विभिन्न वर्गों की सहभागिता देखने को मिल रही है। विशेष रूप से इस मंगलवार को पुरी के ब्राह्मण जनों द्वारा भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा। समिति ने समस्त श्रद्धालुओं से निवेदन किया है कि वे अपने परिवार सहित पधारकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण करें और भगवान गणपति के आशीर्वाद का लाभ लें। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि गणेशोत्सव केवल धार्मिक अनुष्ठान ही नहीं, बल्कि सामाजिक सद्भाव और सांस्कृतिक एकता का भी प्रतीक है। शाम के समय हजारों श्रद्धालु परिवार सहित पहुंचकर भगवान गणपति के दर्शन कर रहे हैं और कार्यक्रमों का आनंद ले रहे हैं। स्थानीय नागरिकों में इस आयोजन को लेकर भारी उत्साह है। आसपास के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां दर्शन, आरती एवं भंडारे में शामिल होने आ रहे हैं।
जगह जगह विराजे विघ्नहर्ता! भक्ति उत्साह से सराबोर हुआ अंचल!
कोरबी – बजार पारा में निवासरत पत्रकार सुशील जायसवाल के निवास में स्थापित विघ्नहर्ता भगवान गणेश ! ये हैं गणेश विघ्नहर्ता के स्थापना पाली दुल्लापुर, एवं सिरमिना, दुरुस्त ग्रामीण अंचल! Loksadan। कोरबी चोटिया:- पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक के अंतर्गत विभिन्न ग्रामीण अंचलों में जगह जगह विराजे विघ्नहर्ता भगवान गणेश पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोरबी चोटिया क्षेत्र के सुदूर वनांचल ग्रामीण क्षेत्रों में गणेश उत्सव की धूम देखि जा रही है, पंडालों में आकर्षक लाइटिंग,साज सज्जा से सुसज्जित, पंडालों में भजन कीर्तन व रामायण का आयोजन किया जा रहा है, श्रद्धालुओं की भीड़ दिनों दिन बढ़ती जा रही है,एवं प्रसाद भोग भंडारा प्रति दिन गठित समिति के पदाधिकारियों के द्वारा कराया जा रहा है, हाथी प्रभावित गांवों में इस बार मान्यता है कि विघ्नहर्ता भगवान गणेश की विधीवत स्थापना कर उनके पुजा अर्चना में कोई कमी नहीं होगी और पुरे तन मन धन से उनके पुजा पाठ,में लीन होकर 11 दिनों तक भगवान गणेश विघ्नहर्ता के प्रति ध्यान पूर्वक मातिन क्षेत्र एवं हाथी प्रभावित गांवों में किसी प्रकार की जन हानी,व धन हानी न हो इसके लिए ग्रामीण अंचलों में जगह जगह गणेश मूर्ति की स्थापना की गई है, जहां भगवान गणेश विघ्नहर्ता की पुजा पाठ में क्षेत्र वासियों ने अपना किमती समय निकाल विषेश योगदान दिया है!
बस स्टैंड हरदीबाजार में भव्य दुर्गा पंडाल का किया गया भूमिपूजन, लगातार 17 वां वर्ष होगा दुर्गा पूजा
Loksadan। हरदीबाजार – मां दुर्गा उत्सव समिति बस स्टैंड हरदीबाजार के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी लगातार 17 वां वर्ष बस स्टैंड में दुर्गा पूजा किये जाने के लिए तैयारी किया जा रहा है शुक्रवार को सुबह बस स्टैंड दुर्गा पंडाल में आकर्षक भव्य पंडाल के लिए समिति के सदस्यों के द्वारा पंडाल का भूमिपूजन कर विशेष रूप से पूजा पाठ किया गया। हरदीबाजार बस स्टैंड का यह दुर्गा पंडाल हरदीबाजार व आसपास के क्षेत्र के लिए नवरात्र पर बहुत ही आकर्षण का केंद्र रहता है दूर-दूर से श्रद्धालु यहां दर्शन करने के लिए आते हैं समिति के द्वारा बस स्टैंड में लगातार सत्रवें वर्ष दुर्गा माता की पूजा की तैयारी के लिए भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है नवरात्रि के नौ दिनों तक बस स्टैंड दुर्गा पंडाल पर अलग-अलग आयोजन किया जाता है इस अवसर पर आचार्य महाराज हीरालाल पांडे जी, समिति के अध्यक्ष निलेन्द्र राठौर, सचिन विनय चंद्राकर, कोषाध्यक्ष नवनीत गुप्ता, सुरेंद्र राठौर,पंकज धुरवा, तरुण डिक्सेना, बजरंग यादव, दुर्गेश डिक्सेना, सुर्या यादव, नरेंद्र अहीर,विक्की यादव, नितेश जायसवाल, रतन रजक,चंदराम यादव के अलावा अधिक संख्या में समिति के सदस्य व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
केन्द्रीय जेल रायपुर में आध्यात्मिक वातावरण में मनाया गया गणेश उत्सव
Loksadan। केन्द्रीय जेल रायपुर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गणेश उत्सव बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। बंदियों ने पर्यावरण के अनुकूल मिट्टी से भगवान श्री गणेश की प्रतिमा का निर्माण कर उसकी स्थापना की। प्रतिमा का निर्माण हे छह बंदियों द्वारा किया गया, जिसमें सजावट और उत्सव की संपूर्ण तैयारियों में भी कैदियों की सक्रिय भागीदारी रही। प्रतिमा स्थापना के बाद विधिवत पूजा-अर्चना, आरती और भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बंदियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से भगवान श्री गणेश की महिमा का गुणगान किया। कार्यक्रम में जेल अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे। जेल अधीक्षक श्री योगेश सिंह क्षत्री ने कहा कि धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन बंदियों में आत्मविश्वास जगाते हैं और उन्हें सकारात्मक सोच तथा आध्यात्मिक जागरूकता प्रदान करते हैं। ऐसे अवसर जीवन में नई दिशा देने और सामाजिक समरसता की भावना मजबूत करने में सहायक होते हैं। गणेश उत्सव के दौरान बंदियों ने स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। मिट्टी की प्रतिमा का विसर्जन जेल परिसर में बने कुंड में ही किया जाएगा, ताकि पर्यावरण को किसी भी प्रकार की हानि न पहुंचे।
Ganesh Chaturthi 2025 : गणेश चतुर्थी पूजन सामग्री लिस्ट, पहले ही ले आएं ये सारा सामान ताकी निर्विघ्न कर सकें बप्पा का स्वागत
Loksadan गणेश चतुर्थी का का पर्व 27 अगस्त से आरंभ हो रहा है और 6 सितंबर को अनंत चतुर्दशी तक चलेगा। गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को विराजमान किया जाता है। इस दिन गणेश जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि भगवान गणेश की पूजा अर्चना करने से सारी बाधाएं दूर होती हैं। भगवान गणेश की उपासना करने वालों के जीवन में सुख शांति बनी रहती हैं। शास्त्रों में कहा गया है कि जो व्यक्ति भगवान गणेश की पूजा करता है उसकी सारी मनोकामनाएं पूरी होती है। 27 अगस्त से गणेश उत्सव का आरंभ हो रहा है ऐसे में अगले 11 दिनों तक गणपति बप्पा मोरया के जयकारे मंदिर और घरों में सुनाई देंगे। बप्पा की आराधना करने के लिए पहले की पूजन सामग्री आदि खरीदकर लाना बेहद जरुरी है। यहां जानें गणेश चतुर्थी पूजा की पूरी सामग्री। गणेश चतुर्थी पूजन सामग्री 1) भगवान गणेश की प्रतिमा 2) कलश 3) नारियल 4) सुपारी 5) आम्रपल्लव 6) रोली 7) चावल 8) दूर्वा (21,11 या कम से कम 7) 9) मोदक के लड्डू 10) फूल 11) धूप, 12) दीप 13) गाय का घी 14) कपूर 15) लाल और पीला वस्त्र पूजा के लिए 16) गणेशजी के वस्त्र 17) पान के पत्ते 18) फूल माला 19) गंगाजल 20) चांदी का सिक्का 21) गुलाब जल 22) पंचमेवा 23) जनेऊ 24) फल (5 अलग-अलग तरह के) 25) प्रसाद भगवान गणेश के 21 नामों का भी करें जप जब भगवान गणेश की स्थापना हो जाए तो इसके बाद भगवान गणेश के 21 नामों का जप करें। ओम गणञ्जयाय नमः, ओम गं गणपतये नमः , ओम गं हेरम्बाय नमः, ओम गं क्षिप्रप्रसादनाय नमः, ओम गं महागणपतये नमः, ओम गं चिंतामणये नमः, ओम गं मंत्राय नमः, ओम गं काश्यपाय नमः, ओम गं आशापूरकाय नमः, ओम गं धरणीधराय नमः, ओम गं लक्षप्रदाय नमः ,ओम गं नन्दनाय नमः, ओम गं वाचासिद्धाय नमः, ओम गं सुमङ्गलाय नमः, ओम गं शिवाय नमः, ओम गं ढुण्ढिविनायकाय नमः ,ओम गं वरदाय नमः, ओम गं अमृताय नमः , ओम गं बीजाय नमः, ओम गं अमोघसिद्धये नमः, ओम गं निधये नमः भगवान गणेश ने इन 21 नामों का जप करने से व्यक्ति को आंतरिक शांति मिलती है। साथ ही भगवान गणेश के इन नामों के जप करने से व्यक्ति खुद को भगवान गणेश से जोड़ पाता है और व्यक्ति को बुद्धि और समृद्धि प्राप्त होती है।
सावन में करें ये 7 उपाय, मिलेगी भोलेनाथ की विशेष कृपा
Sawan 2025 lord shiva puja procedure: शिव कृपा बरसाने वाले सावन महीने में अब कुछ दिन बाकी रह गये हैं. ऐसे में यदि आप अभी तक भगवान भोलेनाथ की साधना-आराधना और जप-तप आदि का लाभ नहीं उठा पाए हैं या फिर आपको लगता है कि आपकी पूजा का आपको पूर्ण फल नहीं प्राप्त हो पा रहा है तो आपको शिव पूजा से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातों पर जरूर अमल करना चाहिए. सनातन परंपरा में शिव पूजा से जुड़े कुछ नियम और उपाय बताए गये हैं, जिसे करते ही न सिर्फ भगवान शिव बल्कि माता पार्वती समेत पूरे शिव परिवार का आशीर्वाद प्राप्त होता है. आइए कलयुग से जुड़े कष्टों को दूर करने और जीवन से जुड़ी कामनाओं को पूरा करने वाली शिव साधना के 7 बड़े उपाय के बारे में जानते हैं. गंगाधर कहलाने वाले भगवान शिव की पूजा बगैर गंगाजल के अधूरी मानी जाती है. ऐसे में यदि आप श्रावण मास में उनका आशीर्वाद पाना चाहते हैं तो उन्हें गंगाजल अवश्य अर्पित करें. भगवान शिव की पूजा करते समय उन्हें सफेद चंदन अथवा भस्म से त्रिपुंड अवश्य लगाएं और प्रसाद स्वरूप स्वयं भी धारण करें. मान्यता है कि शिव का यह प्रसाद रूपी तिलक साधक को सभी प्रकार की बलाओं से बचाता हुआ सुख और सौभाग्य प्रदान करता है. श्रावण मास में भगवान शिव की पूजा करते समय उनकी पूजा में प्रिय पुष्पों को चढ़ाने के साथ उनके प्रिय पत्र जैसे बेलपत्र, शमीपत्र, भांग का पत्र, आक का पत्र आदि जरूर चढ़ाएं. श्रावण मास में महादेव की पूजा में मंत्र जप का बहुत ज्यादा महत्व माना गया है. ऐसे में यदि आप चाहते हैं कि भगवान भोलेनाथ आपकी मनोकामना शीघ्र ही पूरी करें और आप पर हमेशा उनका आशीर्वाद बना रहे तो उनकी पूजा करते समय पंचाक्षरी अथवा महामृत्युंजय मंत्र का जाप अवश्य करें. यदि आप चाहते हैं कि देवों के देव महादेव आप पर सदा प्रसन्न रहें तो आपको उनके गण नंदी की पूजा अवश्य करनी चाहिए. हिंदू मान्यता है कि जिस प्रकार हनुमान जी की पूजा करने पर भगवान राम का आशीर्वाद शीघ्र ही प्राप्त होता है, उसी प्रकार नंदी की पूजा करने पर महादेव शीघ्र ही आपकी कामना को पूरा करते हैं. यही कारण है कि लोग शिवालय में नंदी के कान में अपनी मनोकामना को कहते हैं. यदि आप चाहते हैं कि आपके परिवार में हमेशा प्रेम और सामंजस्य बना रहे तो आपको श्रावण मास में शिव के साथ उनके पूरे परिवार वाले चित्र को सामने रखकर पूजा करनी चाहिए. हिंदू मान्यता के अनुसार जो साधक शिव परिवार – भगवान श्री गणेश, भगवान कार्तिकेय, माता पार्वती और उनके वाहन नंदी की पूजा करता है, उससे भोलेनाथ शीघ्र ही प्रसन्न होते हैं और उस पर अपनी कृपा बरसाते हैं. यदि आप चाहते हैं कि आपकी शिव साधना शीघ्र ही फलदायी हो तो आप पवित्र मिट्टी से अंगूठे के बराबर पार्थिव शिवलिंग बना कर उसकी पूजा करें. मान्यता है कि पार्थिव शिवलिंग का सावन में विधि-विधान से अभिषेक करने पर शीघ्र ही शिव कृपा प्राप्त होती है.
Aaj Ka Rashifal 30 July 2025: आज के दिन इन 2 राशियों को हो सकता है बड़ा धन लाभ, करियर क्षेत्र में भी दिखेगा सुधार, पढ़ें दैनिक राशिफल
Aaj Ka Rashifal 30 July 2025: आज श्रावण शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि बुधवार का दिन है। षष्ठी तिथि आज रात 2 बजकर 42 मिनट तक रहेगी। आज देर रात 3 बजकर 40 मिनट तक सिद्ध योग बना रहेगा। आज रात 9 बजकर 53 मिनट तक हस्त नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा आज श्री कल्कि जयंती है। साथ ही जानते हैं कि आपके लिए लकी नंबर और लकी रंग कौन-सा होगा। मेष राशि आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आज नौकरी में उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे, धन लाभ के नए स्रोत नजर आ सकते हैं। आज बिजनेस में उत्साह के साथ आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा, आप से प्रतिस्पर्धा करने वालों को कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। आपको परिवार के किसी काम से यात्रा करनी पड़ सकती है। किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है, जिससे आपको भविष्य में बड़े फायदे हो सकते हैं। आज आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा, खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे। शुभ रंग- नीला शुभ अंक- 09 वृष राशि आपके दिन की शुरुआत अच्छी होने वाली है। परिवार में सुख समृद्धि का वातावरण रहेगा। आज पराक्रम और धैर्य की वृद्धि होगी। रोजगार में आपको बड़े मौके मिलेंगे, जिनका लाभ उठाकर आप बढ़िया धन कमायेंगे। किसी सोचे हुए काम की शुरुआत आज करेंगे। बेटे को सफलता मिलने से ख़ुशी का माहौल बनेगा। आपका दांपत्य जीवन सौहार्द से भरा रहेगा। आज किसी ख़ास रिश्तेदार से मिलेंगे। लम्बे समय से चल रही किसी समस्या से आज आपको बढ़िया लाभ मिलेगा। शुभ रंग- पीला शुभ अंक- 07 मिथुन राशि आज आपका दिन उत्साह से भरपूर रहेगा। दैनिक जीवन की गतिविधियां अच्छी चलेंगी। आपका मन काम में लगा रहेगा। परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान पर दर्शन के लिए जायेंगे। इस राशि के विवाहित जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा है। रचनात्मक काम से आपको धन लाभ होगा। आज आपके किसी काम को पूरा होने के बाद सहकर्मियों का आभार व्यक्त करना न भूलें। किसी काम में थोड़ी सी कोशिश करने से ही किस्मत का पूरा सहयोग मिलेगा। शुभ रंग- पिंक शुभ अंक- 02 कर्क राशि आज का दिन आपके अनुकूल रहने वाला है। आज सारा काम आपके हिसाब से होगा, आपको जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। मित्रों के साथ किसी खास विषय पर बातचीत होगी, जिससे आपको फायदा हो सकता है। आज भाई बहनों के साथ मौज-मस्ती करेंगे, बाहर घूमने जायेंगे। आज स्वास्थ्य ठीक रहेगा, आपके जरूरी कार्य बनेंगे। बड़ों के आशीर्वाद से आपका दाम्पत्य जीवन मधुर रहेगा। आपको कुछ अच्छे अवसर मिल सकते हैं। कारोबार में सफलता मिल सकती है। शुभ रंग- इंडिगो शुभ अंक- 01 सिंह राशि आज का दिन आपके लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है। आप खुद को ऊर्जा से भरा महसूस करेंगे। आज आप जिस काम को करेंगे वो समय से पहले पूरा हो जायेगा। इस राशि के इंजीनीयर्स अपने अनुभव का प्रयोग सही दिशा में करेंगे। किसी जरूरी काम में जीवनसाथी की सलाह लेना फायदेमंद रहेगा। प्राइवेट जॉब करने वाले लोगों के लिए आज का दिन अच्छा है। अधिकारियों से खास मामलों पर बातचीत होगी, सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी। लवमेट एक – दूसरे के साथ अच्छे से टाइम स्पेंड करेंगे। शुभ रंग- सिल्वर शुभ अंक- 08 कन्या राशि आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। आज आपके व्यापारिक मामले में किसी अनुभवी व्यक्ति का साथ मिलेगा। रुका हुआ काम अगर फिर से शुरू करेंगे, तो फायदा हो सकता है। पेंडिंग कार्यों को पूरा करने के लिए अधिक फोकस करना चाहिए, जितना जल्दी हो सके काम को पूरा करने पर ध्यान दें। जीवनसाथी के साथ डिनर करने बाहर जायेंगे इस राशि के कंप्यूटर स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन बेहतर है। आप जितनी मेहनत करेंगे आपको उतने ही बढ़िया नतीजे भी मिलेंगे। किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करके आपको काफी अच्छा महसूस होगा। शुभ रंग- ओरेंज शुभ अंक- 03 तुला राशि आज का दिन आपके लिए बेहद खास है। प्राइवेट ऑफिस में कार्यरत व्यक्तियों को आज पदोन्नति के अवसर प्राप्त होंगे। छात्र आज अपनी पढाई पर अच्छे से फोकस करेंगे, सीनियर्स का साथ मिलेगा। कपड़ा व्यापारियों को अधिक धन लाभ से मन प्रसन्न रहेगा। वैवाहिक जीवन में सुख सौहार्द की बढ़ोतरी होगी, परिवार में सम्पन्नता रहेगी। आज आप अपनी गलतियों से सीखकर आगे बढ़ेंगे, जो आपके भविष्य के लिए अच्छा होगा। बच्चों के साथ बाहर घूमने जायेंगे उनको बहुत आनंद आएगा। शुभ रंग- लाल शुभ अंक- 06 वृश्चिक राशि आज का दिन आपके लिए शुभ है। आज व्यापार में आपको बढ़िया लाभ मिलेगा। आज नौकरी करने वाले लोगों को पदोन्नति मिलने से ख़ुशी होगी। नया वाहन लेने का विचार परिवार जनों से करेंगे। सरकारी कर्मचारियों को प्रमोशन मिलने के चांस बन रहे हैं। पारिवारिक सुख सौहार्द बना रहेगा, संतान से सुख…
सपना हो या हकीकत सावन में सांप देखने का क्या होता है मतलब? यहां जानें
सावन का माह चल रहा है, यह माह भगवान शिव को समर्पित है। सावन श्रद्धा, भक्ति और शिव उपासना के लिए विशेष महत्व रखता है। इस समय कई भक्त शिव जी की आराधना में लीन रहते हैं। ऐसे में कई बार लोगों को हकीकत या फिर सपने में शिव से जुड़ी चीजें दिखने लगती है, जैसे कि नाग देवता या नाग देवता की मूर्ति… ऐसे में हर बार यह सवाल उठता है कि हकीकत में या सपने में सांप दिखना शुभ या अशुभ सुकमा में मुठभेड़ शुरू, हार्डकोर नक्सलियों को जवानों ने घेरा हकीकत सावन में सांप दिखना सावन महीने में आमतौर पर सांप नहीं दिखते लेकिन अगर दिख जाए तो इन्हें बेहद शुभ माना जाता है। कहते हैं कि सावन में सांप का दिखना शिव जी कृपा का संकेत हैं। साथ ही मान्यता है कि नाग शिव जी के आभूषण हैं, ऐसे में यह दिखाता है कि भगवान शिव आपकी भक्ति भाव से बेहद प्रसन्न हैं और आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करेंगे। कुछ मान्यताओं में तो यह भी संकेत है कि सांप का दिखना धन लाभ का संकेत होता है। साथ ही यह भी कि आपको जल्द कोई शुभ समाचार मिलने वाला है। नारायणपुर पहुंची दुर्ग पुलिस की जांच टीम, ननो की गिरफ्तारी का मामला सपने में सांप दिखना स्वप्न शास्त्र की मानें तो सपने में यदि आपको सांप दिख रहा या नाग देवता की कोई मूर्ति दिख रही तो वह कोई साधारण दृश्य मात्र नहीं है। यह सपना किसी गहरे आध्यात्मिक संकेत की ओर इशारा करती है। ऐसे में सपने में सांप का दिखाई देना भगवान शिव की कृपा का संकेत माना गया है। इसका अर्थ है कि आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होने वाली है और आपके घर जल्द धन, वैभव और समृद्धि आएगी। मरा हुआ सांप देखना सावन में सपने या फिर हकीकत में मरा हुआ सांप दिखना अशुभ संकेत माना गया है। इसका अर्थ होता है कि आपके जीवन में कोई बड़ी परेशानी आने वाली है।
















