मोस्ट वांटेड नक्सली सुजाथा ने किया आत्मसमर्पण, 1 करोड़ का था इनाम
✍️ भागीरथी यादव हैदराबाद/रायपुर। नक्सल मोर्चे से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। तेलंगाना में माओवादी संगठन की केंद्रीय समिति की सदस्य और मोस्ट वांटेड महिला नक्सली सुजाथा ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। संगठन में वह सुजाथक्का, पोथुला कल्पना, पद्मा और झांसी बाई जैसे नामों से जानी जाती थी। सुजाथा पर पुलिस ने 1 करोड़ रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। बताया जाता है कि वह मारे गए शीर्ष नक्सली किशन जी की पत्नी भी रही है। उसके सरेंडर को नक्सल संगठन के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। तेलंगाना पुलिस ने आत्मसमर्पण की पुष्टि की है। वहीं, छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने इसे महत्वपूर्ण उपलब्धि करार दिया। उन्होंने बताया कि अब तक मुठभेड़, गिरफ्तारी और आत्मसमर्पण के चलते करीब 4 हजार नक्सली संगठन छोड़ चुके हैं। आने वाले छह महीनों में इतनी ही संख्या और घटने की संभावना है। गृहमंत्री ने साफ कहा कि बचे हुए नक्सलियों के सामने अब केवल दो रास्ते हैं—या तो आत्मसमर्पण करें या गिरफ्तारी का सामना करें।
बालको रोड पर बड़ा हादसा, कार खाई में गिरी – चारों सवार सुरक्षित
कोरबा। बालको मुख्य मार्ग पर शनिवार सुबह करीब 6 बजे बड़ा हादसा हुआ। बलौदा जिले की एक कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे करीब 30 फीट गहरी खाई में जा गिरी। कार में चार लोग सवार थे। गनीमत रही कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई। हालांकि वाहन को भारी नुकसान पहुंचा है। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण और राहगीर मौके पर पहुंचे और प्रशासन को खबर दी। स्थानीय प्रशासन व पुलिस टीम ने पहुंचकर कार को बाहर निकालने की कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल यातायात प्रभावित नहीं हुआ है। 🚨 ग्रामीणों और राहगीरों ने मांग की है कि इस खतरनाक मोड़ पर शीघ्र बैरिकेड व सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में दुर्घटनाओं को टाला जा सके।
राज्य व्यवसायिक परीक्षा के फार्म 15 से 19 सितंबर तक जमा होंगे
करतला। शासकीय आईटीआई करतला के इंजीनियरिंग एवं नॉन-इंजीनियरिंग व्यवसायों की राज्य व्यवसायिक परीक्षा (एससीव्हीटी) एवं स्कूल आईटीआई की संयुक्त अध्यापन योजना अंतर्गत कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों की आईटीआई ट्रेड की मुख्य परीक्षा सितंबर-अक्टूबर 2025 में आयोजित होगी। परीक्षा 25 सितंबर से प्रारंभ होकर 6 अक्टूबर 2025 तक सम्पन्न की जाएगी। संस्थान से सत्र 2024-25 एक वर्षीय व्यवसाय (नियमित), सत्र 2023-25 द्विवर्षीय नियमित (द्वितीय वर्ष), सत्र 2024-26 द्विवर्षीय नियमित (प्रथम वर्ष), तथा सत्र 2023-25 संचालित एससीव्हीटी स्कूल आईटीआई के प्रशिक्षणार्थी सहित सभी भूतपूर्व प्रशिक्षणार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होंगे। सभी पात्र प्रशिक्षणार्थियों को सूचित किया जाता है कि परीक्षा फार्म 15 सितंबर से 19 सितंबर 2025 तक कार्यालयीन समय में संस्था में उपस्थित होकर संबंधित व्यवसाय के प्रशिक्षण अधिकारी से प्राप्त कर जमा करना अनिवार्य है।
कृषक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाटसेंद्री में “विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस” पर भाषण प्रतियोगिता
✍️कुबेर नायक महासमुंद- कृषक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाटसेंद्री में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा 10 सितम्बर 2025 को विद्यालय सभागार में विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। यह कार्यक्रम प्राचार्य साखीराम पटेल के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम अधिकारी सोमेश्वर प्रसाद नायक के निर्देशन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में स्वयंसेवी छात्रों ने आत्महत्या की बढ़ती प्रवृत्ति पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के सहयोग से इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर सुसाइड प्रीवेंशन ने वर्ष 2003 से हर साल 10 सितम्बर को यह दिवस मनाना शुरू किया। आंकड़ों के अनुसार दुनिया में हर 40 सेकंड में एक व्यक्ति आत्महत्या करता है, जिनमें 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग सबसे अधिक प्रभावित है। भारत में वर्ष 2022 में 1.71 लाख आत्महत्या के मामले दर्ज हुए, जो पिछले वर्ष की तुलना में 4.2% अधिक है। छत्तीसगढ़ भी इससे अछूता नहीं है, यहां आत्महत्या की दर राष्ट्रीय औसत से कहीं ज्यादा 26.4% है। छात्रों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि इस प्रवृत्ति से बचने के लिए शिक्षा के साथ-साथ योग, व्यायाम, मनोरंजन को दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। समय प्रबंधन, सही विषय चयन और आत्मविश्वास को विकसित करना आत्महत्या जैसी प्रवृत्तियों को रोकने के लिए आवश्यक है। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक धीरज डंडसेना, भूपेश मांझी, अमितेश प्रधान, कुसुम यादव, चांदनी पटेल, तेजकुमारी नायक, बेबी प्रधान, मनीष मानिकपुरी, टिकेश्वरी साव, दयासागर, दामिनी चौहान, मनीषा विशाल, नैना साहू, अदिति दास, भूमिका चौहान, कुमकुम मानिकपुरी, जगीता दास, चंद्रहास पटेल, टेकचंद निषाद, चांदनी नायक, कोमल साहू, हेमलता साव, रागिनी साहू, प्रसून भोई, लीलावती बेहरा, रूपेश मानिकपुरी, ज्योत्सना मानिकपुरी, सोनिया राणा, लक्ष्मी प्रिया डंडसेना, राखी माझी, तुलेश साव सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
विद्यालय निरीक्षण में लापरवाह शिक्षकों पर गिरी गाज
लोक सदन बीईओ आर. दयाल ने दिखाई सख्ती कोरबी/चोटिया- शिक्षा व्यवस्था को सुधारने और बच्चों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विकासखंड शिक्षा अधिकारी के.आर. दयाल ने पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। सुबह 10:10 बजे जब वे प्राथमिक शाला खरपड़ी (संकुल रोदे) पहुँचे तो वहाँ हेड मास्टर अनुपस्थित मिले। इस लापरवाही पर बीईओ ने तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी किया। निरीक्षण यहीं तक सीमित नहीं रहा। बीईओ दयाल ने प्राथमिक शाला फुलसर, माध्यमिक शाला शरमा, प्राथमिक शाला तनेरा, प्राथमिक शाला बिलासपुर पारा, माध्यमिक शाला तनेरा, प्राथमिक शाला कररा बहरा, प्राथमिक शाला सुखारीताल और माध्यमिक शाला हरदेवा समेत कई विद्यालयों में पहुँचकर व्यवस्थाओं की हकीकत देखी। उन्होंने निर्देश दिए कि बच्चों को नाश्ता और मध्यान्ह भोजन समय पर मिले। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। जो शिक्षक मुख्यालय में निवास नहीं कर रहे हैं, वे तुरंत मुख्यालय में रहना सुनिश्चित करें। बीईओ दयाल की इस सख्त कार्यवाही से शिक्षकों में हड़कंप मच गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे औचक निरीक्षण नियमित रूप से जारी रहेंगे ताकि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सुविधाएँ मिलती रहें।
कमला नेहरू महाविद्यालय में 7 हजार किताबों की प्रदर्शनी, वेद-उपनिषद से लेकर विज्ञान तक का संग्रह
कोरबा – 11 सितंबर। छत्तीसगढ़ राज्य रजत जयंती महोत्सव के अंतर्गत बुधवार को कमला नेहरू महाविद्यालय, कोरबा के ग्रंथालय में भव्य पुस्तक मेले का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में वेद-उपनिषद, पुराण, प्रेरक कथाओं के साथ-साथ समाज, राजनीति, विज्ञान और भूगोल विषयक लगभग 7 हजार पुस्तकों का समावेश किया गया। सुबह 11 बजे से शुरू हुए इस आयोजन में विद्यार्थियों, प्राध्यापकों और आम जनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। संस्कृत, अंग्रेज़ी, उर्दू सहित कई भाषाओं की पुस्तकों से सजा यह मेला दोपहर 3 बजे तक चला। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रशांत बोपापुरकर ने बताया कि छात्रों में पठन-पाठन की रुचि बढ़ाने और पुस्तकों को जीवन का हिस्सा बनाने के उद्देश्य से यह मेला आयोजित किया गया। आयोजन में पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक मनीष कुमार पटेल, रामकुमार श्रीवास और ग्रंथालय सहायक सुरेश कुमार महतो का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक, विद्यार्थी और नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे और संग्रहित पुस्तकों का अवलोकन किया। 📚 एमलिब 2022-23 की टॉपर अल्का बांधेकर सम्मानित पुस्तक मेले में महाविद्यालय की पूर्व छात्रा अल्का बांधेकर को भी सम्मानित किया गया। अल्का ने वर्ष 2022-23 में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर की मेरिट सूची में दूसरा स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय और कोरबा का नाम रोशन किया। प्राचार्य डॉ. बोपापुरकर ने उन्हें उपहार देकर सम्मानित किया।
अवैध शराब विक्रेता को हुई जेल
कोरिया। कलेक्टर कोरिया श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी के निर्देश पर अवैध शराब निर्माण, बिक्री और तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। जिला आबकारी अधिकारी रमेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में लगातार गश्त और दबिश अभियान चलाया जा रहा है। 10 सितंबर को सहायक आबकारी अधिकारी सपना सिन्हा एवं उनकी टीम ने पटना थाना क्षेत्र के सरभोका गांव में छापामारी की। लल्लू राम के घर से 8 लीटर महुआ शराब बरामद की गई। गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी की अवैध शराब बिक्री की पुष्टि हुई। उसे गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया तथा न्यायालय में पेश किया गया। न्यायाधीश ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया। इसके अलावा पोड़ी बचरा क्षेत्र के ग्राम गेजी के पन्ना लाल, पटना क्षेत्र के ग्राम डुमरिया के केदारराम बरगाह, पुटा के राजू तेली, महोरा के सुरेंद्र कुमार कसरा और देवानंद सहित विफइया क्षेत्र के अन्य लोगों पर भी अवैध शराब के मामलों में कार्रवाई कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। इस कार्रवाई में मुख्य आरक्षक बबुआ राम, किशुन राम, आरक्षक नरेन्द्र, हेमंत राजवाड़े और नगर सैनिक रूमा की सराहनीय भूमिका रही। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शराब दुकानों में उपलब्ध सभी देशी-विदेशी मदिरा ब्रांड और उनकी दरों की जानकारी “मनपसंद” मोबाइल ऐप से प्राप्त की जा सकती है। इस ऐप के माध्यम से अवैध शराब की सूचना भी दी जा सकती है।
छत्तीसगढ प्रांत के ख्यातिलब्ध आयुर्वेद चिकित्सक नाड़ीवैद्य डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा ने बताया आश्विन (क्वांर) मास में कैसा रहे खान-पान कैसी रहे दिनचर्या ।
लोक सदन आश्विन (क्वांर) में करेले का न करें सेवन- डॉ.नागेन्द्र शर्मा। आश्विन (क्वांर) मास में गुड़ का सेवन हितकारी- डॉ.नागेन्द्र शर्मा। छत्तीसगढ़ – हिंदी मासानुसार आश्विन (क्वांर) माह का आरंभ 8 सितंबर 2025 सोमवार से हो गया है। जो 7 अक्टूबर 2025 मंगलवार तक रहेगा। आयुर्वेद अनुसार प्रत्येक माह में विशेष तरह के खान-पान का वर्णन किया गया है जिसे अपनाकर हम स्वस्थ रह सकते हैं। इसी विषय पर छत्तीसगढ़ प्रांत के ख्यातिलब्ध आयुर्वेद चिकित्सक नाड़ी वैद्य डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा ने बताया की भारतीय परंपरा में ऋतुचर्या यानी ऋतुनुसार आहार-विहार करने की परंपरा रही है। यह संस्कार हमें विरासत में मिला है। अभी आश्विन (क्वांर) मास का प्रारंभ 8 सितंबर 2025 सोमवार से हो गया है। जो 7 अक्टूबर 2025 मंगलवार तक रहेगा। इस अंतराल में हमें अपने आहार-विहार पर विशेष ध्यान देना चाहिये। आश्विन (क्वांर) मास में बादल छट जाने से आसमान साफ एवं सूर्य चमकदार हो जाता है।जिसके कारण आयुर्वेदानुसार पित्त दोष का प्रकोप होता है। जिससे पित्त जनित रोग एवं त्वचा संबंधी रोग होने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में हमे पित्त शामक खाद्य पदार्थों एवं मधुर तथा तिक्त रस वाले, हल्के और ठंडे गुणों से युक्त आहार का सेवन करना चाहिये। पित्त वर्धक खाद्य पदार्थों एवं कड़वे, कसैले रस युक्त आहार से परहेज करना चाहिये। इस माह में करेले का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिये इससे स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां बढ़ सकती हैं। इस माह में गुड़ का सेवन करना हितकारी होगा। हमारे छत्तीसगढ़ में लोकोक्ति भी हैं की “क्वांर करेला कार्तिक महि” “मरही नही त परही सही” अर्थात- क्वांर (आश्विन) मास में करेला खाने वाला, तथा कार्तिक मास में महि (छाछ) का सेवन करना वाला मरेगा नहीं तो बीमार अवश्य पड़ेगा। आहार- क्या खाना चाहिये- विशेष रूप से गुड़, अनाजों में जौ, ज्वार, चांवल, दालों में’ मूंग, मोंठ, तुअर, मसूर, चना दाल, मौसमी फल – मौसंबी, अन्नान्नास, बरसाती तरबूज, सफेद अनार, सीताफल नारियल आदि। सब्जियों में- परवल, तरोई, लौकी, कद्दू, लौकी, पुदीना, चौलाई आदि साथ ही मसालों में काली मिर्च, हल्दी, जीरा, सूखा धनिया, मीठा नीम, हल्दी, इलायची तथा पतली दालचीनी का सेवन करना चाहिये। क्या नहीं खाना चाहिये- विशेष रूप से करेला, अनाज में बाजरा, गेंहू, दालों में उड़द एवं कुलथी दाल, सब्जियों में ककड़ी, बैंगन, गाजर, मूली, फूल गोभी, पत्ता गोभी, पालक, चुकंदर ,अदरक साथ ही फलो में शकरकंद, पपीता तथा ज्यादा तेल मिर्च मसाले वाले, देर से पचने वाले भारी भोजन एवं बासी भोजन का सेवन कम से कम ही करना चाहिए। जीवनशैली- इस माह में सूर्य के प्रकाश में रहने, धूप में घूमने, दिन में शयन करने एवं अधिक भोजन (ओवर ईटिंग) से बचाव करना चाहिये। शरीर को ढक कर रखना चाहिये। हल्के गुनगुने पानी से स्नान करना चाहिये।
राष्ट्रीय आर्ट एंड क्राफ्ट कॉटन-सिल्क एक्सपो अब 21 सितंबर तक
कोरबा। ओपन थियेटर मैदान, घंटाघर चौक निहारिका, कोरबा में जारी राष्ट्रीय आर्ट एंड क्राफ्ट कॉटन सिल्क एक्सपो को शहरवासियों का शानदार प्रतिसाद मिल रहा है। ग्राहकों की बढ़ती मांग को देखते हुए आयोजकों ने प्रदर्शनी की अवधि बढ़ाकर 21 सितंबर तक कर दी है। प्रदर्शनी के संचालक अनिल यादव ने बताया कि देशभर के विभिन्न राज्यों से आए हस्तशिल्प व हथकरघा उत्पाद यहां उचित मूल्य पर उपलब्ध हैं। इसमें कोलकाता की कोथा सिल्क साड़ियां, भागलपुर सिल्क, उत्तरप्रदेश की लखनवी चिकन ड्रेस मटेरियल, राजस्थानी मोजड़ी व कुर्ती, कश्मीरी पश्मीना शॉल, कर्नाटक की पोचमपल्ली साड़ी, बनारसी सिल्क, भदोही के कारपेट, सहारनपुर का फर्नीचर, कलकत्ता के जूट बैग, नागालैंड के ड्राई फ्लावर, खुर्जा की क्रॉकरी समेत कई राज्यों की पारंपरिक वस्तुएं शामिल हैं। त्योहारों को देखते हुए यहां विशेष कलेक्शन भी उपलब्ध कराया गया है। स्टॉल्स पर लेडीज़ कुर्ती, डिज़ाइनर लेदर जैकेट, महाराष्ट्र की फैंसी चप्पलें, मुरादाबाद के गिफ्ट आइटम, मेरठ की खादी शर्ट, साथ ही पापड़-आचार जैसी घरेलू वस्तुएं भी ग्राहकों को आकर्षित कर रही हैं। प्रदर्शनी प्रतिदिन सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक खुली रहेगी। यहां डेबिट-क्रेडिट कार्ड से भुगतान की सुविधा और पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है। आयोजकों ने शहरवासियों से अपील की है कि वे 21 सितंबर से पहले इस भव्य प्रदर्शनी में अवश्य आएं और देश की विविध कला एवं संस्कृति से जुड़ी खरीदी का आनंद लें।
जिला पंचायत सदस्य विद्वान सिंह का एक दिवसीय दौरा संपन्न
लोक सदन कोरबी-चोटिया: जिले के सुदूर वनांचल एवं पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले कोरबी-चोटिया (जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11) के नवनिर्वाचित सदस्य एवं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष विद्वान सिंह मरकाम ने 10 सितंबर (बुधवार) को अपने क्षेत्र का दौरा किया। दौरे के दौरान उन्होंने ग्राम कोरबी स्थित स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल का औचक निरीक्षण किया। यहां उन्होंने पाया कि कक्षा 1 से 10 तक केवल तीन शिक्षक कार्यरत हैं। स्टाफ की भारी कमी, सफाई कर्मचारी का अभाव और गंदगी से विद्यालय की स्थिति अत्यंत दयनीय दिखाई दी। इसके बाद उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। यहां भवन की जर्जर स्थिति सामने आई। ऊपर का प्लास्टर गिरने से किसी भी समय गंभीर हादसा हो सकता है। वहीं पुलिस चौकी में भी स्टाफ रूम की समस्या और बल की कमी पाई गई। विद्वान सिंह ने कोरबी जैसे प्रमुख केंद्र में पीएम के लिए डॉक्टर की नियुक्ति और चीरा बंगला (मॉर्ट्यूरी) की मांग भी की। उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की जर्जर हालत को देखते हुए नए भवन निर्माण की मांग आगामी जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक में उठाई जाएगी। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि क्षेत्र की शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं को प्राथमिकता से रखा जाएगा।
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोरबी में सरस्वती पूजन हर्षोल्लास से संपन्न
















