दतैल हाथी ने बस्ती में घुसकर आतंक मचाया, मकान को तोड़ा,ग्रामीण दहशत में
Loksadan। कोरबी चोटिया:- कटघोरा वन मंडल के पसान रेंज कार्यालय के पास स्थित दर्री पारा में बीती रात्रि उसे समय कोहराम मच गया जब एक दतैल हाथी ने पसान, के घनी आबादी में घुस गया, बताया जाता है कि मरवाही,वन मंडल सेआए दतैल ने एक मकान को तोड़ दिया और किसानों के फसलों को तहस-नहस कर घर के अंदर रखे अनाज को चट कर आसपास विचरण कर रहा है, ग्रामीण अपनी जान बचाने घर की कच्ची खपरैल छानी में चढ़ गए, ग्रामीण हाथियों से बचने के लिए मकान के ऊपर पन्नी तान कर रात रात भर जग रहे थे। जिले से लगभग 100 किलोमीटर दूर सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित ग्रां पसान, चारों तरफ जंगल से घिरा हुआ है, और हाथियों का विचरण व भोजन करने का एक प्रमुख स्थान है , उन्हें आराम करने व चहल कदमी के लिए वन मंडल के केंदई , जटगा, एवं मरवाही वन मंडल की सीमा के वन क्षेत्रों में रहवास हो गया है ग्रामीण अपने कच्चे एवं पक्के मकानो में चढ़कर पूरी रात बिता रहे हैं क्षेत्र में हाथियों की आतंक से दहशत बना हुआ है
“कोरबा बीजेपी की नई कार्यकारिणी घोषित, युवा कार्यकर्ताओं को किया गया शामिल”
Loksadan। कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह। कोरबा। 4 सिम्बर 2025। छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री किरण सिंह देव जी एवं संगठन महामंत्री श्री पवन साय के अनुमोदन पश्चात कोरबा जिला भारतीय जनता पार्टी की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई है जिसमें अध्यक्ष सहित 18 लोगों को कोरबा जिले मे संगठन का दायित्व सोपा गया है जिसमें 6 उपाध्यक्ष दो महामंत्री 6 मंत्री, कोषाध्यक्ष,सह कोषाध्यक्ष,मीडिया प्रभारी, एवं सह मीडिया प्रभारी शामिल किए गए हैं प्रदेश कार्यालय से जारी सूची के अनुसार प्रफुल्ल तिवारी, योगेश जैन, मंजू सिंह, रूकमणि नायर , रेणुका राठिया,नवदीप नदा,को उपाध्यक्ष बनाया गया है गठित कार्यकारिणी मे अजय विश्वकर्मा, संजय शर्मा को महामंत्री का दायित्व सौंपा गया है। सूची मे कमला किण्डो, कमला बरेठ, सतीश झा, अजय कंवर, अजय दुबे, विवेक मार्कण्डेय को मंत्री का दायित्व दिया गया है वही कोषाध्यक्ष अजय पांडेय,सह कोषाध्यक्ष नवीन अरोरा,जिला मीडिया प्रभारी अर्जुन गुप्ता, सह मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र यादव नियुक्त किए गए हैं। इस कार्यकारिणी के गठन से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है नियुक्ति पश्चात् सभी कार्यकर्ता बधाई देने जिला अध्यक्ष कार्यालय पहुंचे जहां जिला अध्यक्ष श्री गोपाल मोदी को मिठाई खिलाकर कर इस नियुक्ति के लिए बधाई दी गईं । इस नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर जिला अध्यक्ष श्री गोपाल मोदी ने कहा कि इस कार्यकारिणी का गठन प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व के अनुमोदन पश्चात गठित किया गया है जिसमे चारों विधानसभा,हर वर्ग एवं समुदाय के कार्यकर्ताओं का ख्याल रखा गया है युवा कार्यकर्ताओं को भी इस कार्यकारिणी में स्थान दिया गया है जो काफी अनुभव भी रखते हैं और निरंतर भारतीय जनता पार्टी का कार्य करते आ रहे हैं जिनके साथ मिलकर कोरबा जिले में भारतीय जनता पार्टी (संगठन )को मजबूत बनाने एवं सरकार की सभी योजनाओं को जन-जन तक पहुचाने का कार्य करेगे।
स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई के विरोध में संविदा कर्मियों का सामूहिक इस्तीफा ऐलान
Loksadan। मुंगेली// नियमितिकरण सहित 10 सूत्रीय मांगो को लेकर हड़ताल कर रहे स्वास्थ विभाग के एनएचएम संविदा कर्मचारियों के विरूद्ध स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई कार्रवाई से नाराज संविदा कर्मचारियों ने आज हड़ताल के 18वे दिन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सामूहिक इस्तीफा दे दिया! इस दौरान आंदोलनकारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगों पर उदारतापूर्वक विचार नहीं किया गया और लिखित आदेश जारी नहीं किये गये तो आंदोलन आगे भी जारी रहेगा! छत्तीसगढ़ एनएचएम संघ के प्रांतीय आव्हान पर नियमितीकरण सहित 10 सूत्रीय मांगो को लेकर बेमियादी हड़ताल पर गए जिले के एनएचएम स्वास्थ्य कर्मचारियों ने गुरुवार को शासन की दमनकारी आदेश के तहत कई जिलों के स्वास्थ्य कर्मचारियों को बर्खास्त करने के विरोध में प्रांतीय टीम के निर्देशानुसार सामूहिक त्याग पत्र दे दिया है। कर्मचारियों के बर्खास्तगी आदेश से गुरुवार को हड़ताली कर्मचारी आक्रोशित हो गए और प्रांतीय टीम के निर्देशानुसार तत्काल सामूहिक रूप से त्याग पत्र देने का निर्णय लिया। इसके चलते जिले के सभी 3 ब्लॉक में पदस्थ एनएचएम संविदा कर्मचारियों को जिला मुख्यालय बुलाया गया! सभी कर्मचारी धरना स्थल आगर खेल परिसर में एकत्रित हुए और सामूहिक त्याग पत्र देने का समर्थन किया, जिसके बाद सभी कर्मचारियों ने सामूहिक त्याग पत्र पर हस्ताक्षर किए। हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी को सौंप दिया। सामूहिक त्याग पत्र सौंपते हुए कर्मचारियों ने कहा कि स्वास्थ विभाग के एनएचएम संविदा कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। हमारी मांग पूरी नहीं की जा रही है और कर्मचारियों के हड़ताल को खत्म करने सरकार तानाशाही रवैया अपनाकर बर्खास्तगी का आदेश निकाल रही है, जिसके विरोध में हम सभी कर्मचारी सामूहिक त्याग पत्र देने के लिए विवश हुए। विदित हो कि मुंगेली जिले सहित प्रदेशभर में एनएचएम कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर कार्यरत कर्मचारी नियमितीकरण सहित 10 सूत्रीय मांग कर रहे हैं। मांग पूरी नहीं होने पर संविदा कर्मियों ने 18 अगस्त से बेमियादी हड़ताल शुरू की थी। संविदा कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से स्वास्थ सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। इसका नजारा जिला अस्पताल सहित समस्त स्वास्थ्य केन्द्रो मे देखने को मिल रहा है! लोग घंटों ओपीडी के लाइन में लगे रहे। संघ के जिला अध्यक्ष पवन निर्मलकर ने कहा कि चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने मोदी की गारंटी के तहत अपने घोषणा पत्र में नियमितीकरण किए जाने को लेकर सभी स्वास्थ्यकर्मियों को लुभाया था! लेकिन भाजपा को सत्ता में आए दो साल होने वाला है और अब तक सरकार ने अपने घोषणा पत्र में किए गए वादे पर विचार नहीं किया! 27% वेतन वृद्धि भी लंबित है! सरकार 27% वेतन वृद्धि देने और उनका नियमितीकरण करने की जगह उनके आंदोलन करने पर दमनकारी आदेश जारी करते हुए नौकरी से निकाल रही है! हम नियमितीकरण सहित 10 सूत्रीय मांग कर रहे हैं। कोविड-19 के खिलाफ जंग में एनएचएम के संविदा कर्मचारियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर मरीजों का इलाज किया, आज भी स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा 24*4 घंटे कार्य लिया जाता है जिसके बाद भी हमारी मांग पूरी नहीं की जा रही है! दूसरी ओर कर्मचारियों पर कार्रवाई की जा रही है। सरकार तानाशाही पूर्ण रवैया अपना कर हमारे हौसलों को तोड़ने का प्रयास कर रही है। लेकिन हम टूटेंगे नहीं! कर्मचारी इस बार आर-पार के मूड मे है, डरने वाले नहीं है! इस अवसर पर जिला के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
“धौराभाठा के पास सड़क हादसे में अजगर की मौत, प्रशासन की अनदेखी पर ग्रामीण नाराज़”
Loksadan। पाली,डूमरकछार–दीपका मार्ग पर स्थित ग्राम धौराभाठा के पास सड़क पर एक दुर्लभ अजगर सांप की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह विशालकाय अजगर तेज रफ्तार से गुजर रहे किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे ने न सिर्फ वन्यजीवों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि जिम्मेदार विभागों की उदासीनता को भी उजागर किया है। घटना के कई घंटे बीत जाने के बावजूद वन विभाग को इसकी कोई भनक नहीं लगी, और अजगर का शव अब भी सड़क पर पड़ा हुआ है। बारिश के कारण शव सड़ने लगा है, जिससे चारों ओर दुर्गंध फैल रही है। स्थानीय लोग बताते हैं कि इससे न केवल सड़क पर आवागमन में असुविधा हो रही है, बल्कि बदबू के कारण स्वास्थ्य संबंधी खतरे भी उत्पन्न हो गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते विभाग ने कार्रवाई की होती, तो दुर्गंध और संक्रमण जैसी समस्या उत्पन्न नहीं होती। यह घटना वन्यजीव संरक्षण और सड़क पर वन्यजीवों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की आवश्यकता को उजागर करती है। स्थानीय जन प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
10 सितंबर को कोरबा में सीएम विष्णुदेव साय की अहम बैठक
लोकसदन। सरगुजा विकास प्राधिकरण की बैठक में शामिल होंगे, चार–पाँच जिलों के अधिकारी और आधा मंत्री मंडल रहेगा मौजूद कोरबा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 10 सितंबर को कोरबा पहुंचेंगे। यहां वे सरगुजा विकास प्राधिकरण की महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में सरगुजा संभाग से जुड़े चार से पाँच जिलों के वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। जानकारी के अनुसार इस अहम बैठक में प्रदेश सरकार के लगभग आधे मंत्री मंडल की उपस्थिति रहेगी। मुख्यमंत्री विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे और अधिकारियों को समयबद्ध ढंग से योजनाओं के क्रियान्वयन के निर्देश देंगे। बैठक में जनहित से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। कोरबा जिले में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। बैठक को सफल बनाने और मुख्यमंत्री के स्वागत हेतु जिले के जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं।
“भूतपूर्व कर्मचारियों के हित में बालको प्रबंधन ने बढ़ाया समय, 31 अक्टूबर तक नहीं होगी बेदखली”
Loksadan। बालको प्रबंधन ने भारतीय जनता पार्टी बालको मंडल एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का सम्मान रखते हुए 31 अक्टूबर तक का समय दिया।बालको नगर कॉलोनी में बहुत से ऐसे पूर्व कर्मचारी हैं, जिन्होंने बालको का दिया हुआ मकान अब तक नहीं छोड़ा है। क्योंकि बालको प्रबंधन ने इन सभी के रिटायरमेंट के पैसे की कुछ राशि रोक रखी थी। अस्पताल की सुविधा भी आज तक रुकी हुई है। कुछ दिनों पूर्व बालको में एडमिन हेड के रूप में कैप्टन धनंजय मिश्रा की नियुक्ति हुई। जिसके बाद उनके द्वारा सभी पूर्व कर्मचारियों को उनके घरों से निकालने का अभियान चलाया गया। इस अभियान में शामिल बालको के कर्मचारियों ने सभी भूतपूर्व कर्मचारियों के घरों का बिजली का कनेक्शन एवं पानी कनेक्शन काट दिया, साथ ही सभी के घरों का सीवरेज लाइन भी क्षतिग्रस्त कर दिया। जिससे सभी भूतपूर्व कर्मचारी बेहाल हो गए। सभी कर्मचारी अपने अपने स्तर पर नेताओं से गुहार लगाने का प्रयास करने लगे। बहुत से लोग बालको भाजपा मंडल के पदाधिकारियो से भी मिले, बहुत से लोग पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं MIC सदस्य हितानंद अग्रवाल जी से मिले। इसके बाद इसके विरोध में बालको भाजपा मंडल के सभी पदाधिकारी पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं MIC सदस्य हितानंद अग्रवाल जी के साथ 28 अगस्त को नगर प्रशासन बालको के कार्यालय पहुंचे। बालको प्रबंधन के अधिकारी कुशाग्र कुमार से मुलाकात कर सभी पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा। जिसके उपरांत भी बालको प्रबंधन के एडमिन हेड कैप्टन धनंजय मिश्रा जी के द्वारा कार्यवाही नहीं रोकी गई। जिसके उपरांत भाजपा बालको नगर मंडल एवं सभी जन प्रतिनिधियों द्वारा 3 सितंबर को बालको टाउनशिप ऑफिस में तालाबंदी की चेतावनी दी गई। जिसके बाद बालको प्रबंधन ने बालको भाजपा मंडल के पदाधिकारी एवं बालको के सभी जनप्रतिनिधियों को बैठक के लिए बुलाया। गहन चर्चा के उपरांत कैप्टन धनंजय मिश्रा जी ने सभी की बातों को मानते हुए यह तय किया कि 31 अक्टूबर तक किसी को भी घरों से नहीं निकाला जाएगा। बिजली, पानी एवं सीवरेज का कनेक्शन नहीं काटा जाएगा। इस बीच टाउनशिप कार्यालय में क्वाटर छोड़ने संबंधी प्रक्रिया एवं जानकारी के लिए अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। पूर्व कर्मचारियों के बचे हुए पैसों एवं बंद की गई मेडिकल सुविधाओं को शुरू करने के विषय पर भी बैठक के दौरान चर्चा हुई। आज की बैठक के दौरान बालको एडमिन हेड कैप्टन धनंजय मिश्रा कुशाग्र कुमार , विजय वाजपेई , बालको भाजपा से पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं MIC सदस्य हितानंद अग्रवाल। सुमित तिवारी, मंडल अध्यक्ष डीलेंद्र यादव , जयनंद राठौर, संपत यादव , तरुण राठौर जी, चेतन मैत्री , रजत खूंटे जी, सत्येंद्र दुबे , राकेश सोनी, अर्चना रुणीझा , रेणु प्रसाद , राजा शर्मा , ए आर नारायण, माहेश्वरी गोस्वामी , निखिल मित्तल , लखन लाल चंद्रा एवं अन्य कार्यकर्ता एवं उपस्थित रहे।
*Breaking News: एक लाख नगद व जेवरात चोरी, मोहल्लेवासी थे गणेश विसर्जन में व्यस्त*
Loksadan: पाली। पाली थाना क्षेत्र के ग्राम नुनेरा में बुधवार शाम चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। ग्राम निवासी मोहित पटेल के घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने अलमारी में रखे ₹1 लाख नगद, सोने और चांदी के आभूषण पार कर दिए। जानकारी के अनुसार घटना लगभग शाम 7 बजे की है। उस समय घर में कोई मौजूद नहीं था। मोहित पटेल अपने मोहल्ले में गणेश विसर्जन कार्यक्रम में शामिल होने गए थे, जबकि उनके बेटे-बहू रोज़गार की तलाश में बाहर रह रहे हैं। इसी बीच चोरों ने सुनसान घर को निशाना बनाया और वारदात को अंजाम दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फिलहाल अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश जारी है।
भारी बारिश से बस्तर में बाढ़ ; सीएम साय ने गृहमंत्री शाह को बताये हालात
लोकसदन :- बस्तर: छत्तीसगढ़ में भी भारी बारिश के कई जिलों में बुरी स्थिति है। बस्तर और दंतेवाड़ा में लोग बारिश और बाढ़ का कहर झेल रहे हैं। इस बीच मुख्यमंत्री साय ने जिले के हालात से गृहमंत्री अमित शाह को अवगत कराया है। प्रशासन ने हाल ही में हुई भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित सैकड़ों परिवारों को भोजन और चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के लिए दंतेवाड़ा में राहत शिविर स्थापित किए हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बताया कि हाल ही में भारी बारिश के कारण बस्तर में उत्पन्न हुई बाढ़ की स्थिति को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक हुई। दंतेवाड़ा और कई शहरों में पानी घुस गया था जिससे कुछ जनहानि भी हुई है। घर गिर गए हैं, पशुधन की हानि हुई है, पुल-पुलिया बह गए हैं। यह सारी जानकारी उन्हें दे दी गई है। लोगों की आपबीती बाढ़ से प्रभावित बालपेट गांव के निवासी सीताराम ठाकुर ने बताया कि हमारा घर नदी किनारे था। सुबह बाढ़ का कोई निशान नहीं था। बाद में, जब मैं कहीं और था, मेरे परिवार वालों ने फोन करके बताया कि बाढ़ आ गई है। दंतेवाड़ा जिला प्रशासन के अधिकारी भी पहुंच गए। हमारे घरों में चार फीट पानी भर गया था। हम खेतों के रास्ते बचकर निकले। प्रशासन हमें यहां (राहत शिविर) ले आया… जो घर बह गए हैं और जो बचे हैं, वे सब मिट्टी के बने हैं। हमें उम्मीद है कि सरकार इस पर ध्यान देगी… हमारे गांव तक जाने वाली सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई है… प्रशासन ने हमें राहत शिविरों में अच्छी सुविधाएं मुहैया कराई हैं। यहां खाने-पीने की अच्छी व्यवस्था है। बाढ़ से प्रभावित बालपेट गांव की ही मंजू ठाकुर ने कहा कि 26 अगस्त को बाढ़ आई थी। हम नदी किनारे रहते हैं। बाढ़ अचानक आई थी और सब डरे हुए थे। इस बार बाढ़ भयानक और भयंकर थी। बहुत से लोगों को नुकसान हुआ है। घर से लेकर सारा सामान, सब कुछ तबाह हो गया है। सब लोग अपनी जान बचाकर यहां शिफ्ट हुए। लेकिन हमारे सिर के ऊपर की छत चली गई। हमें अभी तक कोई मुआवजा नहीं मिला है। कलेक्टर, एसडीएम, एसडीओ और सरपंच आकर हमसे बात कर रहे हैं।
सुकमा में 20 नक्सलियों का सरेंडर, नौ महिला समेत 11 पुरुष पर था 33 लाख का इनाम
लोकसदन :- सुकमा से बड़ी खबर आ रही है। जहां, 20 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। इनमें 9 महिलाएं और 11 पुरुष शामिल हैं। आत्मसमर्पण करने वालों में एक हाईकोर महिला नक्सली भी है। इन नक्सलियों पर कुल 33 लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली अलग-अलग संगठनों और पदों से जुड़े थे। इनमें पार्टी सदस्य, संगठन के सक्रिय सदस्य और अन्य सहयोगी शामिल हैं। यह कदम छत्तीसगढ़ शासन की आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति और “निरंतर नैला नार” अभियान से प्रभावित होकर उठाया गया है। इस अभियान में डीआरजी, सीआरपीएफ की कई बटालियन, कोबरा और इंटेलिजेंस विंग की विशेष भूमिका रही। आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की नई नीति पुनर्वास नीति 2025 के तहत 50-50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
पाली-तानाखार में विकास की नई शुरुआत : विधायक तुलेश्वर मरकाम ने किया निर्माण कार्यों का भूमिपूजन
Loksadan। पाली-तानाखार क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने हेतु राज्य सरकार के कई योजनाओं से पास हुए निर्माण कार्य जिनमें विकासखंड पाली अंतर्गत ग्राम पंचायत मांगामार, मानिकपुर और केराकछार में स्वीकृत निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं शिलान्यास विधायक श्री तुलेश्वर हीरासिंह मरकाम द्वारा किया गया । इस अवसर पर ग्राम पंचायतों में सांस्कृतिक मंच, पीडीएस भवन, आंगनबाड़ी भवन, सीसी रोड सहित कई महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों की नींव रखी गई। ये सभी परियोजनाएँ राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं – मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, और ग्रामीण अवसंरचना विकास कार्यक्रम आदि विभिन्न योजनाओं के तहत स्वीकृत राशि से क्रियान्वित की जा रही हैं। विधायक का संबोधन मुख्य अतिथि विधायक श्री तुलेश्वर मरकाम ने कहा कि – “बिजली, पानी, आंगनबाड़ी भवन और सड़क जैसी मूलभूत आवश्यकताओं को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जा रहा है। क्षेत्र की जनता की मांगों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए लगातार प्रयास जारी हैं और रहेंगे। हमारा लक्ष्य है कि हर ग्रामीण को अच्छी और सुगम सुविधाएं उपलब्ध हों।” कार्यक्रम की अध्यक्षता व विशेष अतिथि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत मांगामार के सरपंच छत्रपाल सिंह राज ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे – कुलदीप सिंह मरकाम (प्रदेश संगठन मंत्री एवं विधायक प्रतिनिधि) माया रूपेश कंवर (जिला पंचायत सदस्य) गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे। इनमें प्रमुख रूप से शामिल रहे – चंद्रभवन टेकाम (ब्लॉक अध्यक्ष गोंगपा) रूपेश कंवर (जिला पंचायत प्रतिनिधि) जय सिंह आयम (सरपंच मानिकपुर) उमाशंकर कश्यप (उपसरपंच मांगामार) जीवन बाई (सरपंच केराकछार) देवशरण (उपसरपंच केराकछार) मानसिंह मरकाम (सरपंच बनिया) शत्रुहन सिंह पठारी (सरपंच हरदेवा) चंद्रकला पोर्ते (सरपंच लेपरा) इसके अलावा लक्ष्मण मरकाम, रामफल क्षत्रिय, चंद्रपाल मरकाम, पंचराम, बंशीलाल कश्यप, रायसिंह यादव, चमार दास, संतोष मरकाम, राजदुलारी, इतवार सिंह, विमलदेवी राज, सुख सागर, बसंत महिलांगे सहित अनेक ग्रामीणजन उपस्थित रहे। ग्रामीणों की प्रसन्नता ग्रामीणों ने विकास कार्यों की शुरुआत पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि इनसे गाँव की तस्वीर बदलेगी और आने वाली पीढ़ियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोरबी में सरस्वती पूजन हर्षोल्लास से संपन्न















