
कोरबा। पसान तहसील अंतर्गत पुटीपखना क्षेत्र में निजी कोयला खदान खोलने के विरोध में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (गो.ग.पा.) के ब्लॉक इकाई पसान ने मोर्चा खोल दिया है। पार्टी ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि ग्रामीणों की आपत्तियों पर संज्ञान नहीं लिया गया, तो आंदोलन किया जाएगा।
ब्लॉक अध्यक्ष दीनानाथ आयाम के नेतृत्व में पार्टी प्रतिनिधियों ने तहसीलदार पसान वीरेंद्र कुमार श्याम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि रुंगटा संस प्राइवेट लिमिटेड चाईबासा को आवंटित कोल माइंस की प्रक्रिया में पेसा एक्ट 1996 और छत्तीसगढ़ पेसा नियमावली 2022 के प्रावधानों की अनदेखी की गई है।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने आरोप लगाया कि 30 सितंबर 2025 को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पोड़ी उपरोड़ा द्वारा प्रभावित ग्राम पंचायत के सचिव को ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित करने के लिए निर्देशित किया गया, जो कानूनी प्रावधानों के विपरीत है।
दीनानाथ आयाम ने कहा कि —
> “यदि प्रशासन और कंपनी ने कानून को दरकिनार कर कार्यवाही जारी रखी, तो पार्टी जनहित, जल-जंगल-जमीन की रक्षा के लिए सड़क से संसद तक संवैधानिक लड़ाई लड़ने को बाध्य होगी।”
इस ज्ञापन कार्यक्रम में मुख्य रूप से भुवन सिंह पेंद्रो, गणेश आयाम, खेलन सिंह अर्मों, अजय केंवट, मुकेश पोया, शनि मरावी, अमित उदय, सौरभ अर्मों, हमेंद्र मरावी, पुरन पेंद्रो एवं संदीप आयाम उपस्थित रहे।
📍 गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने प्रशासन से तत्काल पुटीपखना क्षेत्र की ग्राम सभाओं की राय लेने और पारदर्शी प्रक्रिया अपनाने की मांग की है।






