
मुंगेली। गौवंश संरक्षण और धर्मांतरण रोकथाम जैसे गंभीर सामाजिक मुद्दों को लेकर आज मुंगेली में सर्व हिंदू समाज ने एक विशाल शांतिपूर्ण पैदल रैली निकाली। रैली में जिले के सैकड़ों लोग शामिल हुए और “गौ हत्या बंद करो, धर्मांतरण रोक लगाओ” जैसे नारों से पूरा नगर गुंजायमान हो उठा।
रैली का शुभारंभ कृषि उपज मंडी से हुआ, जो मुख्य मार्गों से होते हुए रेस्ट हाउस परिसर पहुंची। यहां प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें गौवंश हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध, गौ-रक्षा कानून को सख्ती से लागू करने तथा अवैध धर्मांतरण के मामलों में कठोर कार्रवाई की मांग रखी गई।

रैली का नेतृत्व गौवंश सेवक आदेश सोनी (बिलासपुर) और ठाकुर राम सिंह ने किया।
आदेश सोनी ने कहा —

> “हम 2026 तक गौवंश को राज्य माता का दर्जा दिलाने के लिए दृढ़संकल्पित हैं। अगर सरकार ने हमारी मांगों पर गंभीरता नहीं दिखाई तो व्यापक आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।”

उन्होंने गौवंश को हिंदू संस्कृति का प्रतीक बताते हुए कहा कि इसका संरक्षण केवल धार्मिक नहीं बल्कि नैतिक दायित्व भी है।
वहीं, ठाकुर राम सिंह ने धर्मांतरण के मुद्दे पर सरकार की निष्क्रियता पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा —
> “मैंने पहले भी धर्मांतरण के खिलाफ आवाज उठाई थी, जिसके कारण जेल की सजा भी भुगतनी पड़ी, लेकिन हम पीछे नहीं हटेंगे। सरकार को अब सख्त कदम उठाने होंगे ताकि हिंदू समाज की धार्मिक स्वतंत्रता सुरक्षित रह सके।”

रैली के दौरान पूरे समय शांति व्यवस्था बनी रही। प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों से ज्ञापन प्राप्त कर मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया।
यह प्रदर्शन न केवल गौवंश संरक्षण और धार्मिक अस्मिता की मांग का प्रतीक बना, बल्कि समाज में सांस्कृतिक जागरूकता और एकजुटता का संदेश भी दे गया।






