टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे के शेड्यूल का हुआ ऐलान, एक ही वेन्यू पर खेले जाएगी 4 मैचों की सीरीज

भारतीय टीम एशिया कप 2025 की तैयारियों को धार देने के लिए 15 से 21 अगस्त तक ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी, जहां वह पर्थ में मेजबान टीम के खिलाफ चार मैचों की चुनौतीपूर्ण सीरीज खेलेगी। यह सीरीज भारत के लिए एशिया कप से पूर्व अंतिम अंतरराष्ट्रीय अभ्यास मंच होगी। वर्ल्ड रैंकिंग में आठवें स्थान पर काबिज भारतीय टीम को इस सीरीज में छठे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला करना है। दोनों टीमें 15, 16, 19 और 21 अगस्त को पर्थ में आमने-सामने होंगी। इस दौरे को एशिया कप की रणनीति को परखने और टीम संयोजन को अंतिम रूप देने के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

कोरबा: पोल्ट्री फार्म में घुसा विशाल अजगर, दो मुर्गियां खाकर बैठा मिला – रेस्क्यू टीम ने संभाला मोर्चा

हॉकी इंडिया द्वारा जारी एक बयान में भारत के मुख्य कोच क्रेग फुल्टन ने कहा कि यह दौरा बिहार में होने वाले हीरो एशिया कप से ठीक पहले महत्वपूर्ण समय पर हो रहा है। भले ही यह मैत्रीपूर्ण सीरीज है लेकिन ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ खेलने से हमें खुद को परखने का अच्छा मौका मिलेगा।

राजगीर में होगा एशिया कप

एशिया कप 2025 का आयोजन इस बार भारत में ही होने जा रहा है और वह भी ऐतिहासिक स्थल राजगीर (बिहार) में। यह टूर्नामेंट 29 अगस्त से 7 सितम्बर तक खेला जाएगा। इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट का विजेता 2026 एफआईएच हॉकी वर्ल्ड कप में सीधे प्रवेश पाएगा, जिससे इसकी अहमियत और भी बढ़ गई है।

दोनों टीमें हाल ही में एफआईएच प्रो लीग के यूरोपीय चरण में भिड़ चुकी हैं, जहां ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दो बार 3-2 से हराया था। हालांकि, 2024 पेरिस ओलंपिक में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हराकर इतिहास रचा था।

कोरबा में मूसलधार बारिश का कहर: दिपका-कुचेना-ईमलीछापर मार्ग बहा, आवागमन ठप

हेड टू हेड रिकॉर्ड

अगर अब तक के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2013 से अब तक 51 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 35, जबकि भारत ने 9 मैच जीते हैं। 7 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। इन आंकड़ों यह तो साफ है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम भारतीय टीम की तुलना में काफी मजबूत है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया मेहमान टीम इंडिया को कमतर आंकने की गलती नहीं करना चाहेगा।

पर्थ में होने वाली यह सीरीज केवल अभ्यास तक सीमित नहीं है। यह खिलाड़ियों के मूल्यांकन, संयोजन की मजबूती और मनोवैज्ञानिक तैयारी का भी मंच होगी। भारत को एशिया कप में घरेलू दर्शकों के सामने बेहतरीन प्रदर्शन करना है और उसके पहले ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम से टक्कर लेना, किसी भी लिहाज से आसान नहीं होगा।

  • Related Posts

    मेंस T20 वर्ल्ड कप 2026 : भारत–श्रीलंका की मेजबानी में क्रिकेट का महाकुंभ, 7 फरवरी से शुरू होगा रोमांच

    ✍️ भागीरथी यादव   आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 का रोमांच 7 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी वाले इस महा-इवेंट में 20 टीमें खिताब की जंग लड़ेंगी। 8 प्रतिष्ठित वेन्यू पर खेले जाने वाले टूर्नामेंट का फाइनल 8 मार्च को आयोजित होगा। इस बार ग्रुप-ए में भारत और पाकिस्तान की मौजूदगी ने शुरुआत से ही माहौल गर्म कर दिया है। दोनों दिग्गज टीमों के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला 15 फरवरी को कोलंबो में खेला जाएगा। भारत अब तक 2007 और 2024 में दो बार टी20 विश्व चैंपियन रह चुका है और तीसरी बार खिताब जीतने की नजर से मैदान में उतरेगा। — ग्रुप-ए : भारत–पाकिस्तान आमने-सामने, रोमांच चरम पर ग्रुप-ए की शुरुआत 7 फरवरी को पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड मैच से होगी। इसी दिन भारत मुंबई में यूएसए के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगा। इस ग्रुप में भारत, पाकिस्तान, यूएसए, नीदरलैंड और नामीबिया शामिल हैं। प्रमुख मुकाबला 15 फरवरी : भारत बनाम पाकिस्तान, कोलंबो (शाम 7 बजे) (सभी मुकाबलों का क्रम वही रखा गया है, केवल प्रस्तुति बदली है।) — ग्रुप-बी : सह-मेजबान श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे की टक्कर ग्रुप-बी के मुकाबलों का आगाज़ 8 फरवरी को कोलंबो में श्रीलंका बनाम आयरलैंड मैच से होगा। ऑस्ट्रेलिया की उपस्थिति ने इस ग्रुप की चुनौती को और मजबूत बना दिया है। — ग्रुप-सी : वेस्टइंडीज–बांग्लादेश भिड़ंत से होगी शुरुआत, इटली पहली बार शामिल ग्रुप-C का पहला मुकाबला 7 फरवरी को कोलकाता में वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश के बीच होगा। इंग्लैंड, नेपाल और पहली बार क्वालीफाई करने वाली इटली इस ग्रुप को दिलचस्प बनाते हैं। — ग्रुप-डी : न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान में कांटे की टक्कर ग्रुप-डी की शुरुआत 8 फरवरी को चेन्नई में न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान मुकाबले से होगी। इस ग्रुप में साउथ अफ्रीका, कनाडा और यूएई भी अपनी चुनौती पेश करेंगे। — सेमीफाइनल और फाइनल की मेजबानी सेमीफाइनल मुकाबले मुंबई और कोलकाता में आयोजित होंगे। यदि पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचता है, तो उसके सेमीफाइनल और फाइनल के मैच कोलंबो में होंगे। यदि पाकिस्तान फाइनल में नहीं पहुंचता, तो अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम 8 मार्च को खिताबी मुकाबले की मेजबानी करेगा। — टूर्नामेंट के वेन्यू भारत में: अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद ईडन गार्डन्स, कोलकाता एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई श्रीलंका में: आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब, कोलंबो पल्लिकेले इंटरनेशनल स्टेडियम, कैंडी  

    छत्तीसगढ़ की बेटी संजूदेवी यादव ने किया अंतर्राष्ट्रीय मंच पर परचम—ग्राम केराकछार में खुशी की लहर

    ज्ञान शंकर तिवारी की रिपोर्ट   छत्तीसगढ़ के जिला कोरबा, ब्लाक पाली के ग्राम पंचायत केराकछार (चैतमा) की गौरवशाली बेटी संजूदेवी यादव ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन कर एक नया इतिहास रच दिया है। उनके इस अद्भुत उपलब्धि पर ग्रामवासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।   एक छोटे से गाँव से निकलकर कबड्डी खेल के माध्यम से संजूदेवी ने अपनी प्रतिभा, मेहनत और अदम्य आत्मविश्वास के दम पर आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकते हुए भारत को शीर्ष स्थान दिलाया है।   संजूदेवी यादव : ग्रामीण परिवेश की बेटी से अंतरराष्ट्रीय स्टार तक का सफर   ग्राम केराकछार, जो ब्लाक पाली से लगभग 6 किमी दूर तिवरता रोड पर स्थित है, वहीं से संजूदेवी यादव की शुरुआत हुई। पिता रामजी यादव, जो पुट्टी-पेंट का कार्य कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं, और माता अम्बरिका बाई यादव, जो एक गृहिणी हैं—दोनों ने कठिन परिस्थितियों में भी अपनी बेटी के सपनों को कभी टूटने नहीं दिया।   संजूदेवी ने अपनी प्राथमिक शिक्षा गांव में पूरी की और उच्च शिक्षा कटघोरा के गवर्नमेंट कॉलेज से प्राप्त की। साथ ही उन्होंने आईटीआई की पढ़ाई भी की।   कबड्डी का सफर—गाँव से एशिया तक   संजूदेवी ने साल 2016 में कबड्डी खेलना शुरू किया। उनके खेल में निरंतर सुधार और लगन को देखते हुए बहतराई खेल अकादमी, बिलासपुर में उन्हें प्रशिक्षण का अवसर मिला। यहीं से उनकी प्रतिभा निखरी और वे प्रदेश स्तर से सीधे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुईं।   एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक   तेहरान, ईरान में आयोजित एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप में भारतीय टीम को स्वर्ण पदक दिलाने में संजूदेवी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आज वे कबड्डी वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली छत्तीसगढ़ की पहली महिला खिलाड़ी बनकर पूरे प्रदेश और देश का गौरव बढ़ा रही हैं।   उनकी सफलता के पीछे उनके कोच, बहतराई खेल अकादमी तथा जिला कबड्डी संघ के पदाधिकारियों का भी विशेष योगदान रहा है।     —   गाँव का गौरव—प्रदेश का मान—देश की पहचान   संजूदेवी यादव की इस उपलब्धि ने न केवल ग्राम केराकछार, ब्लाक पाली और जिला कोरबा का नाम रोशन किया है, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ को गर्व से भर दिया है। ग्रामवासियों ने कहा कि संजूदेवी ने साबित कर दिया कि प्रतिभा अवसर पाकर किसी भी छोटे गाँव से निकलकर दुनिया में अपनी पहचान बना सकती है।   ग्रामवासियों की ओर से संजूदेवी यादव को ढेरों बधाइयाँ और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ।

    अन्य खबरे

    स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोरबी में सरस्वती पूजन हर्षोल्लास से संपन्न

    स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोरबी में सरस्वती पूजन हर्षोल्लास से संपन्न

    उदंती–सीतानदी टाइगर रिजर्व में बड़ी कार्रवाई, अवैध शिकार करते 3 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

    उदंती–सीतानदी टाइगर रिजर्व में बड़ी कार्रवाई, अवैध शिकार करते 3 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

    धान खरीदी महापर्व में भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार, बालोद में दो अधिकारी निलंबित देखे आदेश

    धान खरीदी महापर्व में भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार, बालोद में दो अधिकारी निलंबित देखे आदेश

    छत्तीसगढ़ वाणिज्यिक कर विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई जिलों में कर्मचारियों के तबादले

    छत्तीसगढ़ वाणिज्यिक कर विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई जिलों में कर्मचारियों के तबादले

    खड़गवां पुलिस की अनूठी पहल, गांव-गांव पहुंचा सड़क सुरक्षा का संदेश

    खड़गवां पुलिस की अनूठी पहल, गांव-गांव पहुंचा सड़क सुरक्षा का संदेश

    चट्टानपारा बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ सड़कों पर उतरे पीड़ित

    चट्टानपारा बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ सड़कों पर उतरे पीड़ित