
कोरबी – बजार पारा में निवासरत पत्रकार सुशील जायसवाल के निवास में स्थापित विघ्नहर्ता भगवान गणेश !

ये हैं गणेश विघ्नहर्ता के स्थापना पाली दुल्लापुर, एवं सिरमिना, दुरुस्त ग्रामीण अंचल!
Loksadan। कोरबी चोटिया:- पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक के अंतर्गत विभिन्न ग्रामीण अंचलों में जगह जगह विराजे विघ्नहर्ता भगवान गणेश पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोरबी चोटिया क्षेत्र के सुदूर वनांचल ग्रामीण क्षेत्रों में गणेश उत्सव की धूम देखि जा रही है, पंडालों में आकर्षक लाइटिंग,साज सज्जा से सुसज्जित, पंडालों में भजन कीर्तन व रामायण का आयोजन किया जा रहा है, श्रद्धालुओं की भीड़ दिनों दिन बढ़ती जा रही है,एवं प्रसाद भोग भंडारा प्रति दिन गठित समिति के पदाधिकारियों के द्वारा कराया जा रहा है,
हाथी प्रभावित गांवों में इस बार मान्यता है कि विघ्नहर्ता भगवान गणेश की विधीवत स्थापना कर उनके पुजा अर्चना में कोई कमी नहीं होगी और पुरे तन मन धन से उनके पुजा पाठ,में लीन होकर 11 दिनों तक भगवान गणेश विघ्नहर्ता के प्रति ध्यान पूर्वक मातिन क्षेत्र एवं हाथी प्रभावित गांवों में किसी प्रकार की जन हानी,व धन हानी न हो इसके लिए ग्रामीण अंचलों में जगह जगह गणेश मूर्ति की स्थापना की गई है, जहां भगवान गणेश विघ्नहर्ता की पुजा पाठ में क्षेत्र वासियों ने अपना किमती समय निकाल विषेश योगदान दिया है!






