
✍️ भागीरथी यादव
कोरबा (कटघोरा) — देर रात शहर के एक मोहल्ले में दहशत का माहौल बन गया जब अज्ञात हमलावरों ने स्थानीय निवासी सिकंदर मेमन के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। गोलियों की आवाज से पूरे मोहल्ले में डर फैल गया और लोग घरों से बाहर निकल आए। फायरिंग में एक गोली घर के दरवाजे को तोड़ते हुए अंदर तक जा पहुंची, जिससे परिवार बुरी तरह सहम गया।
घटना की सूचना मिलते ही कटघोरा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, और तकनीकी आधार पर भी सुराग जुटाए जा रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार गोलीबारी के बाद बाइक से भाग रहे एक संदिग्ध युवक का स्थानीय लोगों ने पीछा किया। बाइक खराब होने पर युवक ने शर्ट बदलकर भीड़ को गुमराह करने की कोशिश की और बस में बैठकर फरार होने की जुगत की, लेकिन स्थानीय युवकों की सतर्कता के कारण वह पकड़ा गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि अचानक हुई यह वारदात पूरे इलाके में भय का माहौल बना गई। कई परिवार देर रात तक घरों के दरवाजे बंद कर सहमे रहे, जबकि गली-मोहल्ले और दुकानें सुनसान हो गईं।
थानेदार धर्म नारायण तिवारी ने बताया कि पकड़े गए युवक से पूछताछ जारी है और हमलावरों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। उन्होंने निवासियों से अपील की है कि घटना से जुड़ी कोई भी जानकारी मिलने पर तुरंत थाने को सूचित करें। प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और संदिग्धों की तलाश आसपास के इलाकों में भीजारी है।








