महानदी काम्प्लेक्स निहारीका में श्री शिव आयुर्वेद वेलनेस सेंटर पंचकर्म चिकित्सालय के संस्थापक नाड़ीवैद्य पंडित शिव कुमार शर्मा जी के मुख्य आतिथ्य में हर्षोल्लास के साथ मनाया 79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह।
महानदी काम्प्लेक्स निहारीका में श्री शिव आयुर्वेद वेलनेस सेंटर पंचकर्म चिकित्सालय के संस्थापक नाड़ीवैद्य पंडित शिव कुमार शर्मा जी के मुख्य आतिथ्य में हर्षोल्लास के साथ 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह महानदी काम्प्लेक्स परिसर में हर्षोल्लास से मनाया गया। सर्वप्रथम ध्वज का पूजन कर ध्वजारोहण समारोह के मुख्य अतिथि नाड़ीवैद्य पंडित शिव कुमार शर्मा द्वारा किया गया। राष्ट्रगान के पश्चात भारत माता की जय वंदेमातरम के उदघोष के साथ मुख्य अतिथि की आसंदी से नाड़ीवैद्य पंडित शिव कुमार शर्मा ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में स्वतंत्रता दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला एवं सुस्वास्थ्य की दृष्टि से स्वतंत्रता एवं स्वच्छंदता का अंतर समझाते हुये कहा कि स्वतंत्रता का अर्थ स्वछंदता नही है वरन अनुशासित एवं नियमयुक्त कर्म है जो कि निरोगी जीवन हेतु अति आवश्यक है। स्वतंत्रता में दो शब्द “स्व” अर्थात स्वयँ “तंत्र” अर्थात नियम, प्रबंध युक्त व्यवस्था, मतलब आयुर्वेद शास्त्र में जो नियम बताये गये हैं उन नियमों का अनुपालन कर जीवन जीना ही स्वतंत्रता है न कि नियमों को तोड़कर जीने में। स्वछंदता नियंत्रणहीन व्यवहार है और स्वतंत्रता नियंत्रित नियमयुक्त व्यवहार। और नियंत्रित नियमयुक्त व्यवहार से ही सुस्वास्थ्य की प्राप्ति होगी औऱ जीवन निरोगी होगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह का संचालन अपनी ऊर्जामयी वाणी में नेत्र नंदन साहू ने कीया। समारोह के अंत में धन्यवाद ज्ञापन महानदी काम्प्लेक्स के कोषाध्यक्ष अंदाज कलेक्शन के संचालक संतोष अग्रवाल ने किया। स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि नाड़ीवैद्य पंडित शिव कुमार शर्मा, महानदी काम्प्लेक्स के हरेंद्र साहू, विजेंद्र गुप्ता, फिरोज मेमन, विकास अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, संजय अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा, प्रतिभा शर्मा, डॉ.वागेश्वरी शर्मा, पवन मोदी, शिव जायसवाल, गजेंद्र राठौड, सुधीर सक्सेना, नेत्रनंदन साहू, अश्विनी बुनकर, अरुण मानिकपुरी, कमल धारिया, देवबलि कुंभकार, राजकुमार पटेल, कमला कुंभकार, सिद्धराम शाहनी, राकेश इस्पात, सुलोचना यादव, सिमरन जायसवाल एवं हर्ष नारायण शर्मा के अलावा बड़ी संख्या मे महानदी काम्प्लेक्स के समस्त व्यापारी बंधु एवं नागरिकगण उपस्थित थे।
CG:उत्तराखंड में छत्तीसगढ़ की बेटी को मिला सम्मान : IPS श्वेता चौबे को मिला मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक, “उत्तराखंड की शेरनी” के नाम से मिली पहचान
रायपुर- 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उत्तराखंड सरकार ने राज्य में विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारियों को विशिष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया. इस वर्ष का समारोह छत्तीसगढ़ के लिए ख़ास बन गया, जब छत्तीसगढ़ की बेटी IPS श्वेता चौबे को मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया गया. प्रदेश में बादल फटने से मची तबाही वाले क्षेत्र में राहत और बचाव कार्य के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था, जिसमें छत्तीसगढ़ मूल की IPS श्वेता चौबे का भी नाम था. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस अधीक्षक रहे राष्ट्रपति पुरस्कार से 2 बार सम्मानित दिवंगत IPS विजय शंकर चौबे, जिन्होंने आगे जाकर छत्तीसगढ़ के DGP पद की कमान संभाली थी, उनकी बेटी हैं IPS श्वेता चौबे. दिवंगत DGP विजय शंकर चौबे छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ के मूल निवासी थे, उन्होंने सारा जीवन छत्तीसगढ़ पुलिस में अपनी सेवाएं दी, जिसके चलते श्वेता का बचपन भी दुर्ग समेत छत्तीसगढ़ के कुछ अन्य जिलों में बीता है. छत्तीसगढ़ में अपना बचपन बीतने के बाद श्वेता ने UKPSC की परीक्षा पास की और बतौर DSP अपनी सेवाएं देने लगीं. बीतते समय के साथ श्वेता को उनके नाम से ज्यादा उनके काम से जाना जाने लगा. विभागीय पदोन्नति के बाद IPS अवार्ड हुआ, जिसके बाद उन्होंने अपने काम के बलबूते कई बड़े कीर्तिमान रचे और उन्हें “उत्तराखंड की शेरनी” के नाम से जाना जाने लगा. उनके विशिष्ट कार्यों के लिए सरकार द्वारा उन्हें सराहा भी गया. बीते वर्ष ही IPS श्वेता चौबे को उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की गई थी, जिसके बाद 26 जनवरी 2025 को उन्हें इस सम्मान से पुरस्कृत किया गया. इसी वर्ष उन्हें उत्तराखंड में महिला सुरक्षा के लिए चलाए गए “Operation Pink” के लिए स्कोच अवॉर्ड से सम्मानित किया गया और आज स्वतंत्रता दिवस पर उन्हें उत्तराखंड सरकार ने मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया है. उत्तराखण्ड की शेरनी से नाम से मिली पहचान IPS श्वेता चौबे लगातार अपनी सेवाओं से अपना और छत्तीसगढ़ का नाम राष्ट्रीय पटल पर स्वर्ण अक्षरों में अंकित कर रहीं है. अपनी कार्यव्यनिष्ठिता के चलते “छत्तीसगढ़ की बेटी” अब “उत्तराखण्ड की शेरनी” के नाम से पहचानी जा रही हैं.
CG NEWS: जापान और दक्षिण कोरिया जा रहे CM विष्णुदेव साय, दौरे का शेड्यूल जानिए
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 21 अगस्त से 10 दिनों के विदेश दौरे पर रवाना होंगे। बतौर मुख्यमंत्री, यह उनकी पहली विदेश यात्रा होगी। इस यात्रा में सीएम साय जापान और दक्षिण कोरिया जाएंगे। सीएम सचिवालय के अधिकारियों के अनुसार, इस दौरे का उद्देश्य राज्य में निवेश बढ़ाना, औद्योगिक विकास को गति देना और इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में नए अवसर तलाशना है। सीएम के साथ मुख्य सचिव अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव सुबोध सिंह और उद्योग सचिव रजत कुमार भी शामिल रहेंगे। सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार, सीएम साय 21 अगस्त की सुबह दिल्ली पहुंचेंगे। वहां वे एक या दो बैठकों में शामिल होंगे और शाम को जापान के लिए उड़ान भरेंगे। जापान में उनका कार्यक्रम काफी व्यस्त रहेगा, जहां वे स्थानीय उद्योगपतियों, निवेशकों और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट से जुड़े उद्यमियों से मुलाकात करेंगे।
CG: रायपुर के मौलाना अशरफ ने मक्का मदीना में लहराया तिरंगा, फोटो सोशल मीडिया में वायरल
रायपुर- राजधानी रायपुर के बैजनाथपारा निवासी मौलाना अशरफ ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक ऐसा कदम उठाया, जिसने सोशल मीडिया पर व्यापक चर्चा छेड़ दी है। मौलाना अशरफ ने सऊदी अरब के पवित्र स्थलों मक्का-मदीना में भारत का तिरंगा फहराया और इसकी तस्वीरें व वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए। उन्होंने अपने पोस्ट में सीधे-सीधे छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष को चुनौती दी। मौलाना ने लिखा, “आप मस्जिद में तिरंगा झंडा फहराने की बात करते हैं? हमने उम्मुल मसाजिद में अपने मुल्क का झंडा बुलंद किया है… अब नाम के मुस्लिम संतरों को चाहिए कि अपनी देशभक्ति पेश करें।” इस बयान के साथ मौलाना अशरफ ने तिरंगे को लेकर समुदाय के भीतर देशभक्ति की भावना को खुलकर व्यक्त करने की अपील की। उनका यह कदम न केवल रायपुर बल्कि पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया है। समर्थकों ने इसे देशप्रेम की मिसाल बताया, वहीं कुछ लोगों ने धार्मिक स्थलों में राष्ट्रीय झंडा फहराने पर सवाल भी उठाए। जानकारों का कहना है कि मक्का-मदीना में इस तरह तिरंगा फहराना भारतीय मुसलमानों की एकजुटता और देशप्रेम का सशक्त संदेश है। मौलाना अशरफ का यह साहसिक कदम आने वाले समय में राजनीतिक और धार्मिक दोनों ही हलकों में बहस का कारण बन सकता है। सोशल मीडिया पर मौलाना की इस पोस्ट को सैकड़ों लोगों ने शेयर और कमेंट किया है। कई यूजर्स ने उन्हें सलाम किया, जबकि कुछ ने इसे विवादास्पद करार दिया। बावजूद इसके, मौलाना अशरफ अपने बयान पर अडिग हैं और कहते हैं कि तिरंगा हर भारतीय के दिल में और हर जगह बुलंद रहना चाहिए।
दिल्ली में हुमायूं के मकबरे के पास दरगाह की छत गिरने से 6 लोगों की मौत, कई के दबे होने की आशंका
स्वतंत्रता दिवस की खुशियों के बीच देश की राजधानी दिल्ली से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के हुमायूं मकबरा कैंपस में स्थित एक दरगाह की छत गिर गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. पहले इस हादसे में 5 लोगों की मौत की खबर सामने आई थी. तब की स्थिति के अनुसार मृतकों में 3 महिला और दो पुरुष है. दरअसल मलबे में दबे लोगों को निकालकर इलाज के लिए एम्स के ट्रामा सेंटर में लाया गया था. जहां से इनकी मौत की पुष्टि हुई. हादसे में कई लोग घायल भी हुए है. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और राहत बचाव दल को मौके के लिए रवाना कर दिया गया है. जहां राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. दरअसल दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में हुमायूं के मकबरे के पीछे स्थित पत्तेशाह दरगाह के 2 कमरे गिर गए. अभी यहां पर NDRF और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर है. फायर विभाग ने बताया कि यहां पर 5 से 6 लोगों को अभी तक निकाला गया है जिन्हें ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है. पुलिस के मुताबिक घटना की सूचना 3:45 पर मिली. डीसीपी हेमंत तिवारी ने कहा, अभी कुछ कहा नहीं जा सकता. कुछ लोगों को निकाला गया है. अभी और कितने लोग फंसे हो सकते है इसके लिए यहां पर टीम मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. मकबरे के पीछे दरगाह गिरने की खबर दरअसल यह हादसा हुमायूं टॉम्ब के पीछे स्थित इलाके में हुई. बताया गया कि हुमायूं टॉम्ब के पीछे एक दरगाह है. जहां यह हादसा हुआ. मलबे में 10-12 लोगों के दबे होने की बात कही गई थी. हादसे के बाद वहां रेस्क्यू शुरू कर दिया गया है. घटनास्थल से 12 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. बारिश के कारण छत गिरने की आशंका न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि शाम करीब साढ़े चार बजे गुंबद का एक हिस्सा गिरने की सूचना मिली. जिसके बाद मौके के लिए जवानों को भेजा गया. फिलहाल वहां रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. मालूम हो कि राजधानी में बीते दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. आशंका जताई जा रही है कि बारिश के कारण ही इस पुरानी इमारत की छत गिरी. 16वीं शताब्दी का है हुमायूं का मकबरा, जुटते हैं सैलानी अधिकारी ने बताया कि आठ से नौ लोगों के फंसे होने की आशंका है और दमकल की पाँच गाड़ियाँ मौके पर भेजी गई हैं. यह स्मारक 16वीं शताब्दी के मध्य का एक मकबरा है जहाँ अक्सर पर्यटक आते हैं. इस हादसे में कुछ लोगों के डेथ की भी खबर है. हालांकि अभी पुलिस ने कन्फर्म किया है.
CG NEWS: साईकिल सवार बच्चों को ट्रक ने मारी ठोकर, दूर फेंका जाने से बची दोनों की जान
गरियाबंद- फिंगेश्वर नदी मोड़ पर 15 अगस्त शुक्रवार को बड़ा हादसा टल गया. यहां एक ट्रक ने साइकिल से आ रहे दो बच्चों को टक्कर मार दी. हादसे में दोनों युवक ट्रक के नीचे आते-आते बच गए. यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस ने बताया, दोनों युवक साइकिल से सड़क पार कर रहे थे, तभी अचानक सामने से आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. हादसा इतना गंभीर था कि पलक झपकते ही युवकों की जान जा सकती थी. लेकिन बड़ा हादसा टल गया और चंद सेकेंड में बच्चे उठते नजर आ रहे है. स्थानीय लोगों का कहना है कि फिंगेश्वर नदी मोड़ पर आए दिन तेज रफ्तार वाहनों के कारण दुर्घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन ट्रैफिक व्यवस्था सख्त न होने से हादसों का खतरा लगातार बना रहता है.गंभीर हादसे से बाल-बाल बचे इन बच्चों का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
CG News : तेज धमाके से भिलाई स्टील प्लांट में मची अफरा-तफरी, जांच के आदेश
दुर्ग : भिलाई स्थित सेल के सबसे बड़े स्टील प्लांट भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. ब्लास्ट फर्नेस-8 में वेस्ट कैचर अचानक फट गया, जिससे तेज धमाके के साथ भीषण आग लग गई. हादसे के बाद प्लांट परिसर में अफरा-तफरी मच गई. तत्काल इसकी सूचना इस्पात प्रबंधन को दी गई और बीएसपी के दमकल दल मौके पर पहुंचे. लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. जानकारी के अनुसार, ब्लास्ट फर्नेस-8 से वर्तमान में प्रतिदिन करीब 9,000 टन इस्पात का उत्पादन किया जाता है. आग लगने से उत्पादन पर सीधा असर पड़ा है. इस्पात प्रबंधन ने फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्था के तहत प्रोडक्शन जारी रखने की कोशिश शुरू कर दी है. हादसे के बाद बीएसपी प्रबंधन ने जांच के आदेश दिए हैं. आग लगने के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. अधिकारियों का कहना है कि तकनीकी विशेषज्ञों की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है.अच्छी बात ये है कि इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है.
CG : कवर्धा में जमीन विवाद ने ली हिंसक रूप, तलवार और लाठी-डंडों से हमला
कवर्धा : जिले के पांडातराई थाना क्षेत्र के धोबघट्टी गांव में स्वतंत्रता दिवस के दिन जमीन विवाद ने हिंसक मोड़ ले लिया। मिली जानकारी के अनुसार, 15 अगस्त को गांव में दो पक्षों के बीच पुराना जमीन विवाद फिर भड़क उठा। शुरू में कहासुनी और बहसबाजी हुई, लेकिन देखते ही देखते मामला गंभीर हो गया और दोनों ओर से लोग लाठी-डंडे, तलवार और अन्य धारदार हथियार लेकर आमने-सामने आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक पक्ष के व्यक्ति ने सरेआम तलवार लहराते हुए वार किए, जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। तलवार और लाठी-डंडों से हो रहे हमले के कारण लोग इधर-उधर भागने लगे। स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर हुई इस हिंसक घटना ने पूरे गांव को दहला दिया। कई लोग चोटिल भी हुए, हालांकि घायल व्यक्तियों की संख्या और हालत के बारे में पुलिस ने अभी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। घटना की सूचना मिलते ही डॉयल 112 की टीम और पांडातराई थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया और दोनों पक्षों के लोगों को समझाइश दी। वहीं, माहौल में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है। पुलिस ने हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि वीडियो फुटेज और गवाहों के बयान के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। वर्तमान में गांव में तनाव का माहौल है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस लगातार निगरानी कर रही है। ग्रामीणों से शांति बनाए रखने और कानून-व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि स्वतंत्रता दिवस जैसे अवसर पर हिंसा का होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
कोरबी चोटिया,लाद, पाली,जल्के,सिरमिना, में लहराया तिरंगा !
कोरबी चोटिया :-देश के आजादी की78वीं स्वतंत्रता दिवस पर कोरबी चोटिया, लाद, पाली, जल्के, सहित सिरमिना,व विभिन्न गांवों में स्वतंत्रता दिवस समारोह की धूम रही, पुलिस चौकी, ग्राम पंचायत भवन कोरबी, आदिवासी सेवा सहकारी समिति, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, एवं स्वामी आत्मानंद स्कूल। व विभिन्न शिक्षण संस्थाओं एवं गैर शैक्षणिक संस्थाओं पर शान से तिरंगा फहरा कर शहीदों को नमन किया गया इस मौके पर राष्ट्रगान गाकर देश की आजादी को सुरक्षा के साथ सामाजिक एकता और भाईचारे का संकल्प लिया गया, पुलिस चौकी में सुरेश कुमार जोगी प्रभारी के द्वारा ध्वजारोहण कर सलामी दी गई, व राष्ट्रगान के बाद अमर शहीदों को स्मरण कर उन्हें याद कर अमर रहे के नारे लगाएं, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ एच के नायक, ने अपने समस्त स्टाफ की उपस्थिति में तिरंगा फहराह कर राष्ट्रीय तिरंगे को सलामी दी, ग्राम पंचायत भवन में सरपंच राजू राम मरावी, ने ध्वजारोहण किया पंचायत कार्यालय 78वीं स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में स्वतंत्रता दिवस पर ग्राम पंचायत कोरबी के सरपंच राजूराम मरावी ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर राष्ट्रीय ध्वज को फहराया व तिरंगे को सलामी दी पंचायत के सचिव मोती सिंह कोराम, उपसरपंच मुरारी लाल जायसवाल, व समस्त पंच गणों ने राष्ट्रगान गाकर तिरंगे को सलामी दी, ग्राम पंचायत रोदे, में सरपंच सुशीला कंवर ने पंचायत भवन में ध्वजारोहण किया एवं आश्रित ग्राम फुलसर, प्राथमिक शाला में उपसरपंच इतवार साय, ने विद्यालय में शान से तिरंगा फहरा कर शहीदों को नमन किया इस मौके पर सबने मिलकर राष्ट्रगान गाया और देश की आजादी की सुरक्षा के साथ सामाजिक एकता भाईचारे का संकल्प लिया, जिसमें मुख्य रूप से अनीता वाजपेई प्रधान पाठक, सरपंच प्रतिनिधि हार सिंह कंवर, सचिव पवन सिंह कंवर, एवं पालक गण मुख्य रूप से उपस्थित थे, ग्राम लाद हाई स्कूल में प्राचार्य जे एल जगत, ने ध्वजारोहण किया एवं स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, तथा ग्राम पंचायत पाली के हाई स्कूल में प्राचार्य गंगाराम कुर्रे ने ध्वजारोहण किया इस दौरान सरपंच सुमार सिंह, एवं जनप्रतिनिधि गढ़ व पालक उपस्थित थे, इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए! ग्राम पंचायत सिरमिना के स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल में प्राचार्य शशि किरण एक्का, ने शान से तिरंगा फहरा कर शहीदों को नमन किया, इस अवसर पर उपस्थित पालक शिक्षण स्टाफ एवं स्कूली छात्र-छात्राओं ने गांव की गलियों से प्रभात फेरी निकाल कर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, व ग्राम के ही आदिवासी सेवा सहकारी समिति में ध्वजारोहण रवि मरकाम के द्वारा किया गया , एवं जनपद सदस्य कमला पेंद्रो सरपंच पति कैलाश श्याम, के द्वारा विधिवत भारत माता एवं महापुरुषों के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर विधिवत रुप से राष्ट्रीय गान के साथ समिति केसदस्यों ने कार्यक्रम को संपन्न कराया, इस अवसर पर जन प्रतिनिधि देवतुल्य किसान गणमान्य वरिष्ठ नागरिक एवं समिति के प्रबंधक आनंद कौशिक, एवं स्टॉप गणों की गरिमा मयी उपस्थित रही तत्पश्चात मिष्ठान वितरण किया गया, सिमगा – हायर सेकेंडरी स्कूल में प्राचार्य बद्री प्रसाद टंडन, ने किया ध्वजारोहण विद्यालय में स्कूली बच्चों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए थे जिसमें साला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जयकुमार सिदार एवं जनपद सदस्य भारत सिंह,व गणमान्य नागरिक पालक गंण मुख्य रूप से उपस्थित रहे, ग्राम पंचायत जलके, के पंचायत कार्यालय में 78वीं स्वतंत्रता दिवस पर ग्राम के सरपंच श्रीमती फुलेश्वरी राज, ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर राष्ट्रीय ध्वज को फहराया व तिरंगे को सलामी दी पंचायत के सचिव जितेंद्र सिंग, उपसरपंच राजेंद्र सिंह, सरपंच प्रतिनिधि नरेंद्र राज, सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे, चोटिया, मोरगा, वनांचल ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से फहराया गया तिरंगा, आजादी के 78वीं स्वतंत्रता दिवस पर ग्राम पंचायत चोटिया में सरपंच श्रीमती प्यारो बाई, ने पंचायत भवन में ध्वजारोहण किया एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ अमित जायसवाल ने झंडा फहराया इस मौके पर राष्ट्रगान गाकर देश की आजादी की सुरक्षा के साथ सामाजिक एकता और भाईचारे का संकल्प लिया गया इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि राय सिंह बिंझवार, उपसरपंच राजदीप साहू, सचिव जगतपाल सिंह, एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे, तथा जिले के सरहदी ग्राम पंचायत मोरगा, मदनपुर,अरसियां उछलेंगा,खिरटी,केंदई,साखो, में स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया!
79वें स्वतंत्रता दिवस मनाया गया
संकुल नुनेरा के अंतर्गत पूर्वमाध्यमिक शाला रंगोले में 79वे स्वतंत्रता दिवस की पावन बेला पर ग्राम पंचायत रंगोले के जनप्रतिनिधि गण, एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में प्रभात फेरी निकाल कर देश के वीर सपूतों की गौरव गाथा को जनमानस में नारे एवं ओजस्वी पूर्ण गायन से देश भक्ति की भावना पूरा गांव गली मोहल्ला मे जय कारे से गुंजित हो उठा प्रत्येक घर से उत्साह पूर्वक मातृशक्तियों द्वारा भारत माता एवं वीर शहीदों की तेल चित्र की पूजन कर श्रद्धा पूर्वक श्रद्धांजलि दी गई हाथों में ध्वज लेकर छोटे-छोटे उत्साहित बच्चों का पैदल मार्च आकर्षण का केंद्र बना रहा ग्राम पंचायत रंगोले के सरपंच श्री शिव सिंह मरावी एवं जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 8 से श्रीमती माया रूपेश कंवर की गरिमामयी उपस्थिति में ध्वजारोहण का कार्यक्रम मे तिरंगे झंडे को सलामी देकर सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाकर देश भक्ति से भाव विभोर हो गए बच्चों के द्वारा सामूहिक नृत्य,नाटक, कविता, भाषण से मंत्र मुग्ध होकर तालियों की गड़गड़ाहट से प्रोत्साहित किया गया मंचस्थ अतिथियों के द्वारा सभी प्रतिभागियों को उनकी प्रतिभा से प्रभावित होकर संप्रेम राशि भेंट कर उनकी खुशियों भरी उत्साह को उत्साहित करते रहे मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा अपने उद्बोधन में संबोधन करते हुए कहां की यह दिन सिर्फ झंडा रोहण ही नहीं बल्कि उन वीर सपूतों की बलिदान,त्याग, और संघर्षों की दास्तान को जीवन पर्यंत याद करते रहना एवं देश के प्रति सच्ची श्रद्धा,भाईचारा,प्रेम पूर्वक देश के विकास में अपनी अहम भूमिका निभाने की अपील की गई स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में सम्माननीय श्रीमती माया रूपेश कंवर जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र 08 विशिष्ट अतिथि सरपंच ग्राम पंचायत रंगोले श्री शिव सिंह मरावी, श्री एस के गुप्ता प्रधान पाठक माध्यमिक शाला रंगोले की अध्यक्षता में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री रुपेश कंवर श्रीमती ज्योति चौहान, श्री सहारे लाल कंवर, पंच श्रीमती सीमा कंवर, श्रीमती पुष्पा चौहान,, श्रीमती संतोषी महंत, श्री फिरन सिंह, श्री माखन सिंह, शिक्षक श्री सुबन सिंह पैकरा, श्री विजय तंवर प्रधान पाठक, अतिथि शिक्षक ज्योति महंत, श्रीमती अन्नुलता कंवर, श्री विजय देवांगन, श्री संत लाल यादव, श्री चरण दास महंत, एमडीएम समूह के श्रीमती सावित्री कंवर, श्रीमती सूरज बाई एवं गणमान्य नागरिकों ने हर्षोल्लास से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया















